America में Job कैसे पाए, हेल्पर, ड्राइवर, मजदूर,Salary,Visa,2025

| | 10 Minutes Read

अमेरिका या यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका दुनिया के सबसे उन्नत देशों में से एक है जहां पर विकास की दर बाकी अन्य देशों से ज्यादा है.

इस कारण से हर एक व्यक्ति का सपना अमेरिका में जॉब करने का होता है, कई सारे लोग बचपन से ही अपना Goal बना कर चलते हैं कि वह बड़े होकर विदेश में जाकर नौकरी करेंगे और खूब सारा पैसा कमाकर और फिर वही बस जाएंगे.

इन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि वह अमेरिका या यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में जॉब कैसे पाएं. इसलिए आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका या America Me Job Kaise Kare और अमेरिका में नौकरी कैसे मिलती है

America Me Job Kaise Paye

अमेरिका में जॉब कैसे पाए:अमेरिका में जॉब पाने के लिए, सबसे पहले आपको किसी American company में ऑनलाइन job search करना होगा। इसके लिए आप Google Jobs, Indeed, LinkedIn, Naukri.com जैसे platforms का उपयोग कर सकते हैं। इन पर आप search करके बड़ी आसानी से वो jobs ढूंढ सकते हैं, जिन पर आप apply करना चाहते हैं।

ध्यान दें, सिर्फ उसी job के लिए apply करें, जिसकी आपको 6 months – 1 year का working experience हो, ताकि आपका resume देख कर कंपनी की HR आपको online interview के लिए select कर सके। अगर आप यह सब सही से follow करते हैं, तो आपको online interview के लिए select कर लिया जाएगा।

जिसके बाद आप online interview दे सकते हैं, जहां आपको confidence के साथ interview में पूछे गए सभी सवालों के जवाब देने हैं और अपना test complete करना है।

अगर आप interview में पास हो जाते हैं, तो आप company की मदद ले सकते हैं अपने लिए visa लेने में, जहां company आपको temporary visa लेने में मदद करेगी। इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अमेरिका में जॉब करने के लिए जा पाएंगे और एक अच्छा career बना पाएंगे।

अमेरिका में नौकरी कैसे मिलती है

अगर आप एक talented व्यक्ति हैं, तो आपको अमेरिका में नौकरी मिल सकती है, क्योंकि अमेरिकन कंपनियां हमेशा ही talent की कदर करती हैं और हर साल पूरी दुनिया भर से talented लोगों को अपनी company में job देती हैं।

America की company में सबसे ज्यादा Indian लोग नौकरी के लिए जाते हैं। Because India एक ऐसा देश है, जहाँ बहुत ही talented लोग हैं, जिन्हें American company सबसे पहले job पर रख लेती है।

चूंकि, India के लोग talented तो होते ही हैं, इसके साथ ही Indian लोग कम salary पर काम कर लेते हैं। क्योंकि India में 1$ 83 रुपये के बराबर होता है, तो इस कारण से Indian लोगों को job में मिली salary इंडिया में आने के बाद ज्यादा हो जाती है और इसलिए Indian लोगों को वहां लंबे समय तक job करने में कोई समस्या नहीं होती।

अमेरिका में उन लोगों को नौकरी आसानी से मिल जाती है जो कि technical skills में अच्छे होते हैं और कम salary पर काम करने के लिए तैयार रहते हैं।

जो लोग इन दो शर्तों को पूरा कर पाते हैं, वे लोग बड़ी ही आसानी से अमेरिका में job करने के लिए select कर लिए जाते हैं।

अमेरिका की Tech company में सबसे ज्यादा लोग apply करते हैं, जिसके लिए वे बहुत मेहनत भी करते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग job में select हो पाते हैं।

“इसके पीछे का कारण Technical skills और H1-B Visa (working visa) होता है। लोग practice करके अपनी technical skills को develop और sharpen कर लेते हैं, लेकिन H1-B Visa प्राप्त नहीं कर पाते।”

यह visa एक ऐसा visa होता है जिसके approve होने में बहुत समय लगता है, तो कई बार लोग Temporary visa पर नौकरी करने चले जाते हैं। लेकिन वहाँ लंबे समय तक नौकरी नहीं कर पाते और न ही अपने परिवार को साथ रख पाते हैं। इसके साथ ही temporary visa खत्म होने के बाद वापस आ जाते हैं।

America Me Job Kaise Milegi

अमेरिका में जॉब मिलने के 2 तरीके होते हैं।

  1. पहला तरीका है कि आप खुद अपनी मनपसंद कंपनी में जॉब की वैकेंसी को सर्च करें और फिर जॉब के लिए अप्लाई करें। अगर आप उस कंपनी द्वारा सिलेक्ट कर लिए जाते हैं, तो आप इंटरव्यू देकर उस जॉब के लिए सिलेक्ट हो सकते हैं।
  2. दूसरा तरीका यह है कि आप इंडिया के किसी रिक्रूटर से संपर्क करें, जो आपको अमेरिका की कंपनी में जॉब दिलवा सके। वह आपको यूएसए कंपनी में जॉब दिलवा देंगे।

उसी के साथ, आपका इंटरव्यू, वीजा, और आपके रहने और खाने की व्यवस्था, ये सब वह आपकी मदद करेंगे। इन 2 तरीकों से ही आपको अमेरिका में या अमेरिकी कंपनियों में जॉब मिल सकती है।

America Me Job Kaise Kare

अमेरिका में जॉब करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आपको सबसे पहले अपनी qualification और experience को top रखना होगा। अमेरिका की कंपनियां हमेशा से ही talented लोगों को नौकरी देने में सबसे आगे रही हैं।

इसलिए अगर आप पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं या फिर आपके पास अपनी फील्ड का सबसे अच्छा experience है तो आपको अमेरिका में जॉब आसानी से मिल जाएगी। इसके बाद आप वहां की company में जॉब कर सकते हैं।

पहले आपको जॉब करने के लिए एक temporary visa मिलता है। जब तक वह चलता है, आप जॉब करते रहेंगे। जब वह खत्म हो जाएगा, तो आपको दुबारा visa के लिए apply करना पड़ेगा या फिर आप अमेरिका की Citizenship के लिए भी apply कर सकते हैं।

अमेरिका की सबसे बड़ी नौकरी

अमेरिका की सबसे बड़ी नौकरी Anesthesiologists, Obstetricians-Gynecologists, Oral and Maxillofacial Surgeons, Psychiatrists, Airline Pilots, Copilots, and Flight Engineers, Financial Managers, Judges आदि होती है।

इन नौकरियों में सबसे ज्यादा salary और सम्मान मिलता है, और अगर आप इनमें से कोई भी एक नौकरी हासिल कर लेते हैं, तो आप अमेरिका में आसानी से नागरिकता ले सकते हैं।

USA Me Job Kaise Paye

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) के अंदर कई सारी स्टेट्स हैं, तो अगर आप USA में जॉब करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप यूएसए के अंदर कहां जॉब करना चाहते हैं।

मान लीजिए कि आपको California में जॉब करनी है, तो आपको California की जॉब वैकेंसी पोर्टल पर सबसे पहले जाना होगा।

जहां आप सभी कंपनियों की वैकेंसी देख सकते हैं, या फिर आप California के अंदर स्थित कंपनियों के खुद के करियर पोर्टल पर जाकर भी जॉब सर्च कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

America Me Job Karne Ke Liye Kya Kare

अगर आप अमेरिका में जॉब करना चाहते हैं, तो आपको एक field के अंदर एक से दो साल का experience लेना होगा। इसके साथ ही आपको अपनी qualification को बहुत strong बनाना होगा। इसके अलावा, आपको अपनी English को भी improve करना होगा, क्योंकि अमेरिका में English एक आम भाषा होती है, इसलिए आपको English language की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

इसके बाद आपको अपनी field की जॉब को अमेरिका के अंदर search करना होगा, जिसके लिए आप नीचे दिए गए बटन को दबाएंगे, और आपके सामने सभी jobs की लिस्ट दिखाई देगी।

यह jobs की लिस्ट daily update होती है, इसलिए इस पोस्ट को bookmark कर लें या save कर लें ताकि आपको नई jobs की जानकारी मिल सके।

अमेरिका में जॉब कैसे ढूंढे

अमेरिका में नौकरी मिलना इतना आसान नहीं है, लेकिन देखा जाए तो इतना मुश्किल भी नहीं है। आप अगर हमारी दी गई जानकारी को follow करेंगे, तो आपको बड़ी ही आसानी से अमेरिका में नौकरी ढूंढ पाएंगे और आपको परेशान भी नहीं होगी।

  • सबसे पहले तो आप उन जॉब्स को ढूंढें जिन पर आपको company visa दिलवाने में मदद कर सके।
  • Engineer, Labour, Accountant, Shopkeeper, Cleaner, Nurse आदि ऐसी नौकरियां हैं जिन पर आपको नौकरी देने वाले खुद visa लेने में मदद करेंगे।
  • ऐसा नहीं है कि कुछ चुनिंदा नौकरियों को ही visa facility मिलती है। कई बार कुछ अन्य नौकरियों में भी आपको visa की मदद मिलती है।
  • जैसे अगर आप driver, helper, courier boy आदि के level की नौकरी ढूंढते हैं तो उसमें भी आपको बड़ी आसानी से नौकरी मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपको उस नौकरी के लिए मांगे गए documents भेज दें।
  • अगर आप उस नौकरी के लिए select हो जाएंगे, तो उनकी तरफ से आपको contact कर लिया जाएगा।

अब अगर आप नहीं जानते कि नौकरी कैसे सर्च करें अमेरिका में, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए button पर क्लिक करके नौकरी ढूंढ सकते हैं।

America Me Job Chahiye

अगर आपको अमेरिका में जॉब चाहिए और आपको अमेरिका में नौकरी करना है, तो आप नीचे दी गई नौकरियां अमेरिका में बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि यह वह नौकरियां हैं जो आपको अमेरिका में आसानी से मिल जाएंगी।

लेकिन इन नौकरियों को करने के लिए भी आपकी पढ़ाई कम से कम 10वीं से लेकर 12वीं पास होनी चाहिए। क्योंकि अमेरिका में आपको नौकरी पाने के लिए कम से कम इतना पढ़ा-लिखा तो होना ही चाहिए ताकि आप आराम से काम कर सकें।

ऐसा ज़रूरी नहीं है कि आपका पढ़ा-लिखा होना ज़रूरी है अमेरिका में नौकरी पाने के लिए, आप बिना पढ़ाई-लिखाई किए भी इन नौकरियों को अमेरिका में कर सकते हैं।

Easy Job List in America

  1. Driver (Taxi/Bus/Car/JCB)
  2. Shopkeeper (Store/Super Mart)
  3. Accountant (Shop/Business/Store)
  4. Cleaner (Shop/School/Office)
  5. Watchman (Personal Home/Office/School/Collage)
  6. Cook (Hotel/Resturant/Home/School/Collage)
  7. Helper (Construction Copmany / Civil Lines)
  8. Delivery Boy (Food/Courier/Product)
  9. Car Washer
  10. Salesman (Product/Services)
America Job Consultancy Near Me

आप अपने नजदीक में America job consultancy को खोजने के लिए नीचे दिए गए बटन को दबाएं, इससे आपके सामने सभी जॉब कंसल्टेंसी की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें उनका Name, Address, Mobile Number, Map आपको दिख जाएंगे, जिनपर आप संपर्क कर के अमेरिका में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी है

अमेरिका में औसतन लोगों को salary बाकी सभी labor के बराबर ही दी जाती है, बहुत ही कम समय ऐसा होता है कि वहां मजदूरों को कम salary दी जाती है। अमेरिका में मजदूरों को $300 से लेकर $500 per month तक मिल जाते हैं। यह ज्यादा और कम भी हो सकती है।

America Me Kam Kaise Milega

अमेरिका, यानी United States of America में काम मिलना आसान है, लेकिन अगर आप उस देश में रहते हैं तो अगर आप दूसरे देश से अमेरिका में जाकर काम ढूंढेंगे, तो आपको काम बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।

क्योंकि वहां काम तो बहुत है, लेकिन काम करने वालों की कमी है। अब समस्या यह आती है कि आपको एक देश से दूसरे देश में जाकर काम करने के लिए visa की जरूरत पड़ती है। अगर आपको वहां काम मिल भी जाए तो भी जरूरी नहीं कि आपको visa मिल जाएगा।

लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आपको visa न मिले, हो सकता है आपको visa लेने में समय लग जाए, लेकिन अगर आप एक योग्य व्यक्ति हैं जो कि नौकरी के पात्र हैं, तो आपको वहां काम जरूर मिलेगा।

Important: यह एक नया तरीका है जिससे आपको बड़ी ही आसानी से अमेरिका में काम मिल जायेगा (Work From Home) आपको बस एक बार किसी भी company में काम ढूढ़ना है और अपने घर से ही काम करना शुरू कर देना है. इससे होगा यह की अगर आप किसी america की company में employee बन जाते हो तो आपको अमेरिका की सरकार visa जल्दी दे देती है.

अमेरिका जॉब सैलरी

America में जॉब की सैलरी महीने में $2500 से $3000 रहती है.

अमेरिका का वीजा कितने का है

America का वीजा अमूमन $200 से $250 (14,728 INR to 18, 410 INR) तक का बनता है.

अमेरिका जाने का खर्चा

America जाने का खर्चा 1,00,000 INR से लेकर 2,00,000 रूपए आता है.

अमेरिका जाने का किराए

America जाने का खर्चा 60,000 INR से लेकर 70,000 रूपए आता है.

अमेरिका में हेल्पर की सैलरी कितनी है

अमेरिका में helper की salary 700$ से 1000$ होती है जो की indian रूपए में 56,000 से 79,000 रूपए होती है.

अमेरिका में कारपेंटर की सैलरी

अमेरिका में कारपेंटर की salary लगभग 650$ से 900$ होती है जो की indian रूपए में 52,000 से 73,000 रूपए होती है.

अमेरिका में ड्राइवर की सैलरी कितनी है

अमेरिका में driver की salary लगभग 600$ से 800$ होती है. जो की indian रूपए के हिसाब से 48,000 से 65,000 रूपए होती है.

अमेरिका में मजदूरी कितनी है

अमेरिका में मजदूरी आम तौर पर 20$ से 40$ एक दिन की होती है. जो की india के हिसाब से 17,00 से 3,000 रूपए दिन होती है.

America Me Job Kaise Paye और अमेरिका में नौकरी कैसे मिलती है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो लोगों के साथ शेयर कीजिये.

ताकि जो अमेरिका में नौकरी करना कहता है उस तक यह जानकारी पहुच सके.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (42)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *