Explurger App से पैसे कैसे कमाए, एक्सप्लर्रजर ऐप्प इस्तेमाल कैसे करें,2025
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Explurger App Se Paise Kaise Kamaye और Explurger App Use Kaise Kare की पूरी जानकारी।
इसके साथ ही, हम आपको Explurger App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे, जैसे कि:Explurger App Kya Hai, Explurger App Ko Download Kaise Kare?,Explurger App से कितना कमा सकते हैं
तो चलिए शुरू करते हैं Explurger App Se Paise Kaise Kamaye आर्टिकल पढ़ने से…

Explurger App Kya Hai
Explurger एक Social Media Application है, जिसे Artificial Intelligence Technology की मदद से तैयार किया गया है। यह एक Indian App है, जो AI (Artificial Intelligence) के आधार पर काम करता है।
इस Application को 7 June 2022 को अभिनेता Sonu Sood और उनके दोस्त Jitin Bhatia के द्वारा Launch किया गया था। Explurger का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को Reward और Coupons देना है, जो Social Media पर Active रहते हैं।
यह Social Media पर Active लोगों को Entertainment Value के अलावा कई सुविधाएँ भी देता है। यह Users को उनके Travel की Photos और Videos Share करने एवं इसे एक Digital Travel Blog में बदलने की सुविधा देता है।
यह Real Users द्वारा Travel की गई सटीक जानकारी, Cities, Countries, और Continents की जानकारी Save करता है। इस App में Users अन्य Social Media की तरह Photos, Videos, Feelings, Stories आदि भी Share कर सकते हैं।
Explurger App Se Paise Kaise Kamaye
1. Affiliate Marketing के द्वारा
आप किसी कंपनी के Affiliate Program को Join करके, अपने Affiliate Links को Explurger App पर Share कर सकते हैं। इसके बाद, जब भी कोई अन्य User Explurger App के जरिए आपके Shared Product को Buy करता है, तो आपको Affiliate Company की तरफ से Commission के रूप में पैसे मिलते हैं।
2. Blog पर Traffic भेजकर
इसके लिए सबसे पहले आपको एक Blog बनाना होगा, फिर अपने Blog पर कुछ Posts लिखकर Google AdSense का Approval लेना होगा। इसके बाद, अपने Blog Post का Link Explurger App पर Share करना है। इससे Explurger App पर मौजूद Users आपके Shared Link के जरिए आपके Blog Post को Read करने आएंगे। जब भी वे आपके Post पर दिखने वाले Ads पर Click करेंगे, तो इससे आप Earn कर सकते हैं।
3. Brand Promotion करके
आप Brand Promotion के जरिए भी Explurger App से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके Explurger App पर बहुत ज्यादा Followers होने चाहिए। जब आपके Explurger पर Followers Base अच्छा हो जाता है, तब Companies Promotion के लिए आपसे खुद Contact करती हैं। इसके बाद, आप उनका Brand Promotion करके पैसे कमा सकते हैं।
4. Explurger App पर मिले हुए Reward को बेचकर
आप Explurger App पर जितना ज्यादा समय बिताएंगे, आपको उतने ही ज्यादा Rewards मिलेंगे। इन Rewards को आप अपने दोस्तों को बेचकर Explurger App से पैसे कमा सकते हैं। जब आप Online Shopping करें, तो इन Rewards में मौजूद Coupon Codes का इस्तेमाल करके अपनी खरीदारी पर Extra Discount भी कलेक्ट कर सकते हैं।
Explurger App Download Kaise Kare
- अपने फोन में उपलब्ध Play Store App को Open करें।
- अब Search Box में Explurger App लिखकर Search करें।
- इसके बाद आपके सामने Explurger Application आ जाएगी।
- आप Install Button पर Click करके इसे Download कर सकते हैं।
- इस तरह Explurger App आपके मोबाइल फोन में Download हो जाएगा।
- इसके बाद अपनी ID/Account बनाकर इसका Use कर सकते हैं।
Explurger App Istemaal Kaise Kare
Explurger App का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे Play Store से Download करना होगा। इसके बाद आपको इसमें अपना Account बनाना होता है। इस App का इस्तेमाल आप अन्य Social Media Apps की तरह Photos, Videos, Feelings, Story आदि Share करने के लिए कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप इस App की मदद से Rewards, Affiliate Marketing, Sponsorship, Blog पर Traffic भेजकर आदि तरीकों से Paise भी कमा सकते हैं।
Explurger App Se Kitna Kama Sakte Hain
Explurger App की मदद से यूजर्स Brand Promotion, Affiliate Marketing, Blog, Sponsorship, Rewards बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इन सभी तरीकों में Earnings और Commission अलग-अलग मिलता है। अगर आप Full-Time इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आप प्रतिदिन ₹300 से ₹800 तक कमा सकते हैं।
अगर आपको हमारी पोस्ट “Explurger App Se Paise Kaise Kamaye” पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
अगर आपके मन में कोई Question है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं।
Questions Answered: (0)