Adfly से पैसे कैसे कमाए, Adf.ly पर Account कैसे बनाये, Earning Proof,2024

| | 5 Minutes Read

Adf.ly से पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं ऐड फ्लाई की मदद से मैंने अपने ब्लॉग से सबसे पहले $25 कमाए थे. जिस Adf.ly के अकाउंट से मैंने सबसे पहले $25 कमाए थे आज उसी Adf.ly के अकाउंट से मैं हर महीने $200 से लेकर $300 महीने के कमाता हूं.

जो कि एक आम व्यक्ति की महीने की तनखा होती है. इसके अलावा भी मेरे पास और भी कई सारे Adf.ly Account है. जिनसे मैं अलग-अलग Website, Blog, Social Media Accounts की मदद से पैसे कमाता हूं.

सच कहूं तो ? मैंने, Adf.ly से जब पैसे कमाना शुरू किया था तो आपने पहले महीने में मैंने मात्र 0.25 सेंट कमाए थे. उसके बाद मैंने दूसरे महीने में सिर्फ $2 ही कमा पाया मुझे Adf.ly से पूरी तरह $100 महीने कमाने में 6 महीने का वक्त लग गया.

लेकिन उसके बाद मैंने हर महीने $100 और फिर उसके बाद $150 और फिर उसके बाद $200 और फिर उसके बाद $300 कमाना शुरू कर दिया. इसलिए मैं आपको इस पोस्ट में जो तरीके बताऊंगा अगर आप उनको सही तरीके से फॉलो करते हैं तो आप Adf.ly की मदद से पहले ही महीने में $100 कमा सकते हैं.

मैं पिछले चार-पांच साल से Adf.ly की मदद से पैसे कमा रहा हूं. इसलिए मैं आप को यही सलाह दूंगा कि आप आज से ही ऐड फ्लाई की मदद से पैसे कमाना शुरू कर दें. शुरुआती समय में हो सकता है कम पैसे कमाए. लेकिन आने वाले समय में आप Adf.ly की मदद से बहुत पैसे कमा सकते हैं. ऐड फ्लाई से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले हम adfly क्या है जानना होगा .

Adfly Kya Hai

Adfly एक Link Shorting Website है. Link Shorting वह Website होती है. जिन पर आप बड़ी लिंक को पोस्ट करके एक छोटी लिंक बना सकते हैं. जिसको याद करना बहुत ही आसान होता है शेयर करना उससे भी आसान होता है. Adfly पर आपको शॉर्टलिंक के साथ-साथ उस शॉर्टलिंक से पैसे कमाने का भी सा ऑप्शन मिलता है.

Note: Adf.Ly कंपनी को Linkvertise.Com कंपनी ने खरीद लिया है. इसलिए अब आपको अपना अकाउंट Publisher.Linkvertise.Com/adfly पर बनाना होगा. जिनके पुराने अकाउंट है वो पुराना Adf.Ly का अकाउंट migrate.Linkvertise.Com पर जा कर Current Earning के साथ ट्रान्सफर कर सकते है. New Account बनाने के साथ पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी हमने निचे दी है. पूरा आर्टिकल पढ़ें.

Adfly Se Paise Kaise Kamaye

Adfly आपको जो लिंग शॉट करके देता है. उस लिंक को अगर कोई व्यक्ति ओपन करता है तो उसे सबसे पहले एक advertisement दिखाई देता है, जो कि ऐड फ्लाई का होता है. अगर वह व्यक्ति उस पर क्लिक करता है और उस ऐड को स्कीप करके उस Original Link पर जाता है. तब Adfly आपको उस पर कुछ रूपए देती है. इस तरह से जितने ज्यादा लोग आपकी शॉर्ट लिंक को ओपन करके आपकी ओरिजिनल लिंक तक जाएंगे उतने ज्यादा पैसे आपको मिलेंगे.

उदाहरण के लिए मान लेते हैं. कि आपने एक लिंग को एड फ्लाई की मदद से शार्ट किया. उस शॉर्टलिंक हो आप ने अपने चार दोस्तों के साथ शेयर किया. अब आपके चारों दोस्तों ने उन शॉर्टलिंक को जैसे ही ओपन किया उनके सामने ऐड फ्लाई के एड्स दिखने लगे और एक Skip Ad का ऑप्शन आने लगा.

अब जैसे ही आपका दोस्त उन ऐड्स को देखेगा और आपकी ओरिजिनल लिंक तक पहुंचने के लिए Skip Ad पर क्लिक करेगा और ओरिजिनल लिंक पर पहुंच जाएगा.

ठीक वैसे ही आपके अकाउंट में कुछ रूपए जमा हो जाएंगे. अब आप के जितने ज्यादा दोस्त इस लिंक को स्कीप करके ओरिजिनल लिंक पर जाएंगे उतने ही ज्यादा पैसे आपके अकाउंट में जमा होते रहेंगे. इस तरह से आप ऐड फ्लाई की मदद से पैसे कमाते हैं. Adf.ly पर पैसे कमाने के लिए आपको ऐड फ्लाई पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा. तो चलिए जानते हैं सबसे पहले ऐड फ्लाई पर अपना एक अकाउंट कैसे बनाएं.

Adfly Account Kaise Banaye

  • सबसे पहले adf.ly/join कि वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब Join Now का एक बटन मिलेगा उस बटन पर click करेंगे https://publisher.linkvertise.com/adfly पर जायेंगे.
  • जहाँ Register बटन पर क्लिक कर के आपको Username, Email ID, Password, Confirm Password डालना है.
  • इसके बाद आपको I Accept पर check लगाना है.
  • Register Now बटन पर क्लिक करना है आपका adfly अकाउंट बन के तैयार हो जायेगा.
Adf.ly Se Paise Kamane Ki Tips

अब मैं आपके साथ में adfly की कुछ ऐसे टिप्स शेयर कर रहा हूं जिनकी मदद से मैं अपने में हर महीने $200 से $300 कमाता हूं. मैं हर महीने से $200 से $300 अपने फेसबुक पेज से कमाता हूं जिस पर सिर्फ 5000 Like हैं और उन 5000 Like की मदद से ही मैं हर महीने $200 से $300 कमा लेता हूं.

Adf.ly पर आप को पैसे तब मिलते हैं जब कोई व्यक्ति आपकी Short की गई लिंक को ओपन करके Skip Ad करके ओरिजिनल लिंग पर जाता है.

लोगों द्वारा हमारी ऐड अप्लाई लिंक को ओपन करवाने के दो तरीके हैं.

  1. पहला तरीका है कि आप लोगों से कहें कि वह आपकी शॉर्ट लिंक का उपयोग करके ऐड को स्केप करके ओरिजिनल लिंक तक जाये.
  2. दूसरा तरीका है कि आप एक ऐसी वायरल चीज और शेयर करें जिसे लोग खुद ब खुद खोल कर देखें

मैं पैसे कमाने के लिए दूसरे तरीके का उपयोग करता हूं, इन्टरनेट पर कई सारी खबरें आती रहती हैं जिनमें से कुछ खबरें ऐसी होती हैं जो एकदम से वायरल हो जाती हैं और मैं उन्हीं खबरों को अपनी ब्लॉक पोस्ट पर लिखकर और उनके बारे में वीडियो बनाकर लिंक शार्टनर से link short करके उस लिंक को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर करता हूं.

और अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर देता हूं जहां मेरे 5000 Like है जब लोग उस वायरल न्यूज़ को पढ़ने के लिए इस लिंक को ओपन करते हैं तो मुझे उस पर पैसे मिलते हैं.

अगर आपके पास ब्लॉक नहीं है और यूट्यूब चैनल नहीं है तो भी चिंता करने की कोई बात नहीं है. कई बार इंटरनेट पर आपको कई सारी वायरल वीडियोस मिल जाते हैं. आप चाहें तो उन वायरल वीडियोस की link को शार्ट कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं या फिर वायरल न्यूज़ की लिंको भी शॉट कर शेयर कर सकते हैं.

इस तरह से आप बिना कुछ किए वायरल न्यूज़ की मदद से पैसे कमा सकते हैं.

Adf.ly पर लिंग शॉट करने के लिए आपको सबसे पहले adf.ly Website पर जाना होगा.  वहां जाकर आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा. उसके बाद आप जैसी अपने अकाउंट पर लॉगिन करेंगे आपको श्रिंक का एक बॉक्स दिखाई देगा.

जहां पर आप बड़ी लिंक को पोस्ट करके श्रिंक बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक छोटी लिंक बनकर तैयार हो जाएगी जिसे आप कॉपी करके अपने Facebook Page या Facebook Profile, Whatsapp पर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Adfly se Paise Kaise Transfer Kare

Adfly से कैसे पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके adfly के अकाउंट में कम से कम $5 होनी चाहिए. इसके बाद अगर आपके अकाउंट में $10 से $20 हैं और आप ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

adfly से बैंक account में पैसे कैसे transfer करने के लिए आपके पास Paypal का Account होना चाहिए. मैं पैसे ट्रांसफर करने के लिए PayPal Account का उपयोग करता हु. क्यों कि Paypal account से आप किसी भी country से Doller, Pound, Euro में पैसे ले सकते है और अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

अगर आपके पास Paypal Account नहीं है तो इसके लिए हमारी नीचे दी गई पोस्ट पढ़े. इसमें आपको Paypal account बनाये कि पूरी जानकारी मिलेगी.

अगर आपको यह पोस्ट Adfly Se Paise Kaise Kamaye और Adfly Account Kaise Banaye अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *