बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, Top 10 पैसे कमाने का तरीके, Ideas,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी बिना एक भी रूपए खर्च किये पैसे कमाने की तरकीब ढूंड रहे हैं ? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बातएंगे Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye और Bina Paise Ke Paise Kamane Wale App की पूरी जानकारी.

इसके अलावा हम आपको बिना पैसे से पैसा कमाने की कुछ ख़ास तरकीबें बताएँगे जिनसे आप आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं जैसे की: Affiliate Marketing से पैसे कमाए, Quora से पैसे कमाए, खाली जमीन बेचकर, Bike से पैसे कैसे कमाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए पढ़ने से……

Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye

1. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

इस मार्केटिंग के माध्यम से आपको अन्य कंपनियों या व्यक्ति के प्रोडक्ट को एक लिंक के द्वारा अपने Digital Asset और Marketing Strategy के द्वारा बेचना होता है. जब आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट को खरीदता है, तो कंपनी इसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको देती है. इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

2. Teaching से पैसे कैसे कमाए

यदि आपके पास किसी सब्जेक्ट से Related बेहतर Knowledge है, तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन टीचिंग करके पैसे कमा सकते हैं. स्टूडेंट को बेहतर से बेहतर शिक्षा दें, इससे आपका कोचिंग ज्यादा से ज्यादा चल सकें.

3. Quora से पैसे कैसे कमाए

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर आप क्वेश्चन आंसर कर आप फ्री में यहां पर अपना Followers बढ़ा सकते हैं. उस फॉलोवर्स के माध्यम से कई और अन्य तरीके से पैसे कमा सकते हैं. आपको जिस टॉपिक में बेहतर नॉलेज है आप उसका आंसर कर सकते हैं.

यह Answer अगर कई सारे लोग जानना चाहते हैं तो आप इसपर Subscription Charge लगा सकते हैं. इससे जो भी User सच में वह जवाब जानना चाहता है वो आपको Pay करके वह जान सकता और आप इस माध्यम से पैसे कमा सकते हैं.

4. खाली जमीन बेचकर पैसे कैसे कमाए

यदि आपके पास खाली जमीन है, तो उसे किराए पर दे सकते हैं. जैसे: आप किसी को वह जमीन खेती के लिए भी भाड़े पर दे सकते हैं और उसके बदले में वह व्यक्ति जितना भी आपके जमीन से मुनाफा कमाता है आप उसका कुछ हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं.

5. बाइक से पैसे कमाए

अगर आपके पास बाइक है, तो आप रैपिडो या ओला से जुड़कर दिन में 9 घंटे बाइक टैक्सी चलाकर महीने के 15,000 से 25,000 रुपये तक कमा सकते हैं.

6. यूट्यूब से पैसे कमाए

आप You Tube के माध्यम से कई तरीके से बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके You Tube पर Followers और Viewer का अच्छा ट्रैफिक है, तो Affiliate Marketing, सेल सर्विस, ब्रांड Sponsorship, खुद के Products या कोर्स को सेल करके, ऑनलाइन बिज़नेस करके,  You Tube Manager, You Tube Traffic को ब्लॉग में भेजकर, Sponsored Video अपलोड करके आदि से पैसे कमा सकते हैं.

7. Facebook से पैसे कमाए

बाकि सोशल मीडिया एप्लीकेशन की तरह अगर आपके फेसबुक में Viewers और आपके Followers का अच्छा Base है, तो आप इसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. जैसे Facebook पेज में Paid Posts को पब्लिश करके, अपने पेज को Rent पर देकर, अपने फेसबुक पेज को बेचकर, व्यवसाय के Products को बेचकर, अपना कोई कोर्स या डिजिटल कंटेंट को सेल करके पैसे कमा सकते हैं.

8. Telegram से पैसे कमाएं

इस प्लेटफार्म की मदद से आप अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते हैं, जैसे: एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड को प्रमोशन करके आदि. आपको शुरुआत में सबसे पहले आपको टेलीग्राम पर फाइनल या ग्रुप बनाना होगा, उसके बाद आप उसमें जितने ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ेंगे आप उतने ज्यादा तरीके से पैसे कमा सकते हैं.

9. Blogging से पैसे कमाए

आप गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते हैं, मतलब आप अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के जरिए Monetize कर सकते हैं. इसके जरिए एक अच्छी कमाई की जा सकती है. आप अफिलीएट मार्केटिंग या ब्रांड प्रमोशन करके, यानी के आपका जिस तरह का ब्लॉग है उस से रिलेटेड ब्रांड प्रमोशन कर सकते हैं.

10. Freelancing से पैसे कमाए

इस प्लेटफार्म में कई तरह के काम उपलब्ध होते हैं. आपको जो काम पसंद है, उस काम को कर सकते हैं या आप किसी अन्य व्यक्ति से करा सकते हैं. Freelancing कि कई सारी साइट हैं, जिस साइट के जरिए आप फ्रीलांसिंग करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

11. फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप

गूगल पर आपको ऐसे कई सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे, जिसके जरिए आप बिना पैसे के कमाई कर सकते हैं. कुछ ऐसे भी ऐप है, जिसमें आप रेफर एंड अर्न के जरिए कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा कई ऐसे ऐप है, जिसमें आप छोटे छोटे टास्क कंप्लीट करके पैसे अर्न कर सकते हैं.

12. डिलीवरी बॉय बनाकर

Delivery Boy को Company के वेयरहाउस से सामान लेकर उसे सही कस्टमर तक पहुँचाना होता हैं. जिसके बदले उन्हें मासिक सैलेरी दी जाती हैं. इसके साथ ही साथ उन्हें कस्टमर द्वारा टिप भी दी जाती हैं.

आजकल Online Shopping और Online Food डेलिवरी का क्रेज काफी बढ़ गया हैं. जिससे लोगों को जरुरत का सामान और खाना घर बैठे मिल जाता है. कई Shopping App और Food डिलीवरी कंपनी हैं, जिसे Join करके आप पैसे कमा सकते हैं.

Delivery Boy बनकर आप महीने के 12 से 15 हजार रूपए तक कमा सकते हैं. अगर आप एक दिन में 100 आर्डर डिलीवर करते हैं, तो आप महीने के 40 से 50 हजार रूपए तक Extra Income कमा सकते हैं.

Bina Paise Ke Paise Kamane Wale App

SwagbucksEarnkaro
Rakuten InsightGrowfitter
MobilexpressionMy11circle
Nielsen PanelY-Sense
IsurveyworldM-Cent
MistplayMeesho
LucktasticTaskbucks
Cash BaronGoogle Opinion Rewards
Poll PayRozDhan
Atta PollToloka

Bina Paise Ke Paise Kamana Shuru Kaise Kare

बिना पैसे के पैसे कामना शुरू करने के अलग अलग तरीके और माध्यम हैं. यदि आपके पास किसी विषय से संबधी बेहतर जानकरी या टेक्निकल स्किल्स हैं, तो आप फ्रीलांसिंग से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

इसके अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं, जहाँ केवल बेहतर कंटेंट के साथ फोल्लोवेर्स और व्यूअर का अच्छा खासा बेस है, तो आप Affiliate Marketing, सेल सर्विस, ब्रांड Sponsorship, खुद के Products या कोर्स को सेल करके, ऑनलाइन बिज़नेस करके, Traffic को ब्लॉग में भेजकर, Sponsored Video अपलोड करके आदि से पैसे कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *