Zili App से पैसे कैसे कमाए, जिली एप्प इस्तेमाल कैसे करें, पैसे कैसे निकाले,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में Zili App से जुड़े कई सारे सवालों के बताएँगे जैसे की Zili App क्या है, Zili App से पैसे कैसे निकाले, Zili App Download कैसे करे, Zili App किस देश का है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में देंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Zili App Se Paise Kaise Kamaye और Zili App Istemaal Kaise Kare पढ़ने से……..

Zili App Kya Hai

यह एक Short Video Platform App है. इस App मे आप कई अलग अलग Category के Videos देख सकते हैं. आप यहाँ पर कई सारे Funny, शॉर्ट Videos बना भी सकते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर Share कर सकते हैं. यह ऐप अलग अलग Category में वीडियो कंटेंट उपलब्ध कराता है जिसमें Comedy, Entertainment, Music, Game आदि शामिल हैं.

Zilli App मे आपको वीडियो बनाने के साथ साथ Editing करने के भी काफी सारे विकल्प मिलते हैं. जैसे की Animation, Sticker, Video Filters इत्यादि. यह एप्लीकेशन China देश का है और इस App का Headquarter चीन मे ही है. Zilli App को साल 2018 मे China मे लॉन्च किया गया था.

Zili App Se Paise Kaise Kamaye

Zili App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं Zili App से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:

1. विज्ञापन से पैसे कमाएं

ज़िली App पैसे कमाने के लिए वीडियो Sharing एवं Monetizing की सुविधा देता है. यदि आपके Account में Followers की संख्या ज्यादा है या आपके Videos पर Views अच्छे आते हैं, तो आप Advertisement के जरिए पैसे कमा सकते हैं.

आपके Videos/ विज्ञापन को जब यूजर्स देखते हैं या उस विज्ञापन पर क्लिक करते हैं तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं. इसमें आपको यूजर्स के व्यूज और Click के हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं.

2. Influencer के रूप में पैसे कमाए

यदि आपके पास फोल्लोवेर्स का अच्छा Base है और आपके Videos बहुत Popular हैं, तो आप Influencer के रूप में किसी भी ब्रांड के लिए Publicity करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए ब्रांड आपको विज्ञापन Publicity कमीशन दे सकता है.

3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

अगर आप अपने Zili Account से किसी कंपनी के Product या Service की Affiliate Link को शेयर करते हैं और आपकी Audience आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से उस Service को खरीदती है. तब आपको उसके बदले में कंपनी की तरफ से आपको कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है.

अगर Zili App पर आपकी Audience की संख्या ज्यादा है तो, आपके द्वारा शेयर किए गए अफलिएट Link से प्रोडक्ट या सर्विस की ज्यादा Selling हो सकती है. जितनी ज्यादा Selling होगी उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी.

4. Sponsorship लेकर पैसे कमाए

Zili App से पैसे कमाना का सबसे आसान तरीका Sponsorship है. अगर Zili App पर आपके फॉलोवर्स की संख्या ज्यादा है तो आप भी Sponsorship के जरिए अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं.

आप Zili App पर उन कंपनियों के Products या Services का प्रमोशन करना होता है. इसके लिए कंपनियां Creators को अच्छे पैसे देती है. अगर Zili App पर आपके बहुत ही अधिक Followers हैं तो आपको Sponsorship मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं.

कंपनियां ऐसे Creators की तलाश करती हैं जिनके पास Followers/audience की संख्या बहुत ही ज्यादा होती है.

5. Promotion करके पैसे कमाए

अगर Zili App पर आपको देखने वाली Audience की संख्या ज्यादा है तो आप किसी नए Creator या Influencer की Videos को अपनी पोस्ट के जरिए प्रमोट करते हैं. इसके बदले में आप उन Creators से Charges ले सकते हैं. आप Zili App पर छोटे Creators का प्रमोशन करके भी बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

छोटे क्रिएटर्स के Promotion के लिए आप उन्हें अपनी Short Videos का हिस्सा बना सकते हैं. आप अपने फॉलोवर्स को उनके बारे में खुद भी बता सकते हैं, इसके बदले में आप उन छोटे क्रिएटर्स से पैसे Charge कर सकते हैं. आज के समय में ऐसे बहुत सारे Creators हैं जो इस तरह का प्रमोशन करके भी अच्छे-खासे पैसे कमा रहे हैं.

Promotion का एक फायदा यह भी है कि इससे छोटे क्रिएटर्स को अच्छा कंटेंट बनाने के लिए बढ़ावा मिलता है. इस तरीके में आप अपना खुद का प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं.

6. Zili Hotstar से पैसे कमाए

अगर आप Zili App पर अपनी Videos को लगातार दो हफ्तों तक Leaderboard पर रैंक करते हैं तो आप Zili App के Hotstar बन जाते हैं. अगर आप Zili App के हॉटस्टार बन जाते हैं तो इससे आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं. जब तक आप लीडरबोर्ड पर बने रहेंगे तब तक आपको Company की तरफ से पैसे और Product Gifts मिलते रहते हैं.

ध्यान रहें इसके लिए आपको अच्छी अच्छी Short Videos बनाकर अपनी एक अलग ऑडियंस बनानी होगी तभी आप Zili App से पैसे कमा सकते हैं.

Zili App Ko Kaise Download Kare

  1. अपने Smartphone पर Google Play Store ओपन करें.
  2. इसके बाद स्क्रीन में दिए गए Search बार में Zili App टाइप कर Search करें.
  3. Zili App को App List में देखे और उसे चुनें.
  4. अब उपलब्ध Install बटन पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद यह आपके फ़ोन में Download हो जाएगा.

Zili App Par Account Kaise Banaye

ज़िली ऐप को अपने डिवाइस में Open करें. इसके बाद Screen के नीचे दाईं तरफ में My बटन पर क्लिक करें. अगले Screen पर, फिर आपको अपना फोन नंबर Enter करना होगा.

आपके द्वारा दिए गए फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. इसे भरें और Submit करें. अब आपको अपना नाम और उम्र दर्ज करना है. फिर आपको Submit करें बटन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपका ज़िली Account तैयार हो जाता है. इसके बाद आप कभी भी अपनी Profile में फोटो और अन्य Details को Update कर सकते हैं.

Zili App Se Kitna Kama Sakte Hai

ऐप के माध्यम से कमाई करने के लिए आपका ज़िली Group में शामिल होना और उनके द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों का पालन करना जरुरी है.

ये Users को एक Review और Video बनाने के लिए per Views 1 से 2 रूपये तक Payment करता है. ध्यान दें कि आपकी कमाई आपकी वीडियो की Popularity, उसकी Quality और उनके द्वारा तय Conditions और नियमों पर निर्भर करती है.

Zili App Kis Desh Ka Hai

ज़िली ऐप चीन का एक ऐप है.

Zili App Kyu Band Ho Gaya

Zili App एक Chinese App है, इसलिए इसे बंद किया गया है. क्योंकि चीन के कई App यूजर्स के Data को एक्सेस करने का काम करते थे, जिसके चलते भारत में कई और Chinese App बंद है.

अगर आपको हमारी पोस्ट Zili App Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *