Car Loan क्या होता है, कार लोन कैसे मिलता है, कार लोन के लिए डॉक्यूमेंट,2024
अगर आप Car खरीदना चाहते है और आपके मन में प्रिश्न है की कार लोन क्या है, कार लोन कैसे मिलता है, कार लोन के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए तो आपको इस पोस्ट में इन सभी सवालों के जबाब मिलेंगे.
साथ ही हम कार लोन कैसे चेक करे से लेकर कार लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी.
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Car Loan Kya Hota Hai और Car Loan Kaise Milta Hai. अगर आप कार लोन के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
Car Loan Kya Hota Hai
कार लोन क्या है: कार लोन एक ऐसा लोन होता है जिसकी मदद से आप Car खरीद सकते है. बैंक आपको आपकी कार के मूल्य का 80% तक की धन राशि का Loan देती है जहा मूल्य का आधार Showroom Price को माना जाता है. एक कार खरीदने के लिए आपको Showroom Price के अलाव और भी कई Charges देने होते है.
जिन्हें मिलाकर Car की कीमत और बढ़ जाती है इसलिए बैंक आपको Showroom Price पर ही लोन देते है. लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी होते है.
जो लोन में आपकी कार पर लगने वाले सभी Charges को भी Cover कर लेते है. ऐसे लोन Zero Finance कार लोन कहलाते है.
Car Finance Kya Hota Hai
जब आप Car को Loan लेकर खरीदना चाहते है. तब आपको कई प्राइवेट बैंक और फाइनेंस कंपनी लोन की सुविधा देती है. जिससे आप उनकी कंपनी के पैसों पर Car खरीद कर चला सकते है. तथा जब आप Car Loan की किश्ते पूरी कर दते है. तब कार आपकी हो जाती है.
चुकी जब आप कार फाइनेंस कंपनी और बैंक के पैसों पर Car खरीदते है तो वह कार उनकी होती है. जो आपको लोन के पैसों पर खरीद के दी जाती है. इसे ही Car Finance कहते है.
Car Loan Kaise Milta Hai
कार लोन कैसे मिलता है: कार लोन आपको आपकी Credit Score और CiBiL Score के आधार पर दिया जाता है. जहाँ आपके प्रोफेशन को देखा जाता है. की अगर आपको कार खरीदने के लिए लोन दिया जाये तो क्या आप किश्ते भर के कार लोन चूका सकते है.
अगर आपके प्रोफेशन, क्रेडिट और सिबिल स्कोर को देख कर ऐसा लगता है. तब आपको किस भी कार फाइनेंस कंपनी व बैंक से कार लोन मिल जाता है.
जिसमे आपके Aadhar Card, Pan Card, ITR आदि की जानकरी लगती है. अगर आप कार लोन के लिए एलिग्गिबिलिटी रखते है. तो आपको कार लोन मिल जाता है.
Car Loan Ka Interest Rate
कार लोन का Interest Rate सभी बैंक और फाइनेंस कंपनी का अलग होता है. जहाँ आपको 15 से 20 लाख रूपए के कार लोन पर सालाना ब्याज 8.75% से लेकर 9.20% तक मिलेगा. वही अगर आप 25 लाख रूपए से ऊपर की कार खरीदते है. तो उसमे आपके डाउन पेमेंट के आधार पर आपकी इंटरेस्ट रेट तय की जाती है.
यह सभी इंटरेस्ट रेट बैंक और फाइनेंस कंपनी के ऊपर निर्भर करती है. जिसे वो समय समय पर बदलते भी रहते है.
इसलिए आप सभी कार फाइनेंस कम्पनी और बैंक की इंटरेस्ट रेट जान ले जिसके बाद ही आप उनसे संपर्क करें.
- Simple, Compound Interest क्या होता है, ब्याज का फार्मूला, सूत्र
- ओला में कार कैसे लगाये, Ola में गाड़ी कैसे लगाएं, Bike Auto कैसे लगायें
- LAP Loan क्या होता है, प्रॉपर्टी लोन कैसे मिलता है, Meaning in Hindi
- होम लोन क्या है, होम लोन कितने प्रकार के होते हैं, क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- गोल्ड लोन क्या है, गोल्ड लोन कैसे मिलता है, Gold Loan Process in Hindi
Car Finance Ke Liye Document
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- Temporary Address Proof (rent Agreement)
- ITR या (Bank State)
- Income Proof (Salary Slip, Joining Latter, Shop License)
- Passport Size Photo (2)
Car Loan Kaise Check Kare
- सबसे पहले Paytm App को open करें.
- अब Free Credit Score लिख कर search करें.
- अपना Pan Card Number डालें और गेट credit score बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आपका Cibil/Credit Score दिखाई देगा.
- आपका Score 800/650-820 के बीच होगा.
- अगर आपका स्कोर 670 से 820 के बीच है तो आपको Car लोन मिलेगा.
- अगर Cibil/Credit Score 670 से नीचे है तो आपको कार लोन नहीं मिलेगा.
आपको हमारी यह पोस्ट Car Loan Kya Hota Hai और Car Loan Kaise Milta Hai अच्छी लगी तो इसको दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)