Quick Loan क्या है, ₹6 लाख के तीव्र लोन के लिए Apply करें, दस्तावेज,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी Quick Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Quick Loan Apply Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Quick Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Quick Loan Kya Hai, Quick Loan Ke Liye Dastavej, Quick Loan Kon Deta Hai, Quick Loan Ki Eligibility इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Quick Loan Kya Hai

Quick Loan एक ऐसा लोन है जो कम समय में जारी किया जाता है. क्विक लोन Personal Loans के अंतर्गत आता है क्योंकि इसमें कम से कम Documentation, Interest Rate, Processing Charges शामिल होते हैं. इसके जरिए आप ₹10,000 से ₹6,00,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं.

जिसे चुकाने की समय अवधि 2 से 12 महीने तक होती है. आप Online प्रकिया के माध्यम से Quick Loans प्राप्त कर सकते हैं.

Quick Loan Apply Kaise Kare

Quick Loan Apply करने के लिए सबसे पहले Quick Loan Provider को Choose करें. आप Online Platforms, जैसे Finance Buddha, HDFC Bank, RapidRupee, IIFL Finance आदि में से भी Quick Loan प्राप्त कर सकते हैं.

इसके बाद Quick Loan Provider की Website या App पर जाएं. यहाँ पर Personal Loan Section >>> Apply Now Button पर Click करें. अपनी Personal Details, Income Details, Loan Details आदि Enter करें.

फॉर्म भरने के बाद आवश्यक Documents को Upload करें. अब अपनी Eligibility, Loan Amount, Interest Rate, Tenure, EMI आदि Check करें.

इसके बाद Loan Agreement को Read करके Accept करें. फिर OTP Verify करके Loan Application को Submit कर दें. इतना करने के बाद Loan Approval और Disbursal का Wait करें.

Quick Loan Ke Liye Dastavej

1. PAN Card

2. AADHAAR Card/ Government Issued ID Card

3. Bank Account Statement(पिछले 3 महीने का)

4. Latest Electricity/ Telephone/ Credit Card Bill

5. Valid Passport/ House Lease Agreement

Quick Loan Kon Deta Hai

आप बैंक, NBFCs या Peer-To-Peer Lending Platforms से Quick Loan प्राप्त कर सकते हैं. इनमें से कुछ Quick Loan Providers हैं जैसे कि Canara Bank, IIFL Finance, MoneyTap आदि.

Quick Loan Ki Eligibility

1. Quick Loan के लिए आपकी Age 21 से 80 साल के बीच होनी चाहिए.

2. आपका किसी MNC, Public या Private Company में Salaried Employee या Self-Employed होना जरूरी है. यह आपकी Income Source Stability को दर्शाता है.

3. Credit History Clean एवं Credit Score 600+ से ज्यादा होना चाहिए.

4. आपका Debt-to-Income Ratio 50% से कम होना चाहिए. मतलब आपके Existing Loans की EMI Income के 50% से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.

5. आपका Indian Citizen होना आवश्यक है.

Quick Loan Kab Chukate Hai

Quick Loan को 2 से 12 महीने के अंदर चुकाना होता है. इसमें Principal Amount और Interest Amount दोनों शामिल होते है. इसकी Due Date आपके लोन Disbursal Date पर निर्भर करती है, Disbursal Date से 30 दिनों के बाद EMI Due Date शुरू होती है.

अगर आपको Debit Card Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *