बिटकॉइन क्या होता है, बिटकॉइन कैसे काम करता है, Wallet, Trading Hindi

| | 4 Minutes Read

बिटकॉइन लोगो के बीच एक चर्चा का विषय बन गया है. क्योंकि बित्कोइन ने बाज़ार में एक क्रांति ला दी है. बित्कोइन को जानना और समझना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि लोग बिटकॉइन कि मदद से आप बहुत पैसे कामा सकते है.

अगर आपके मन में प्रिश्न है की बिटकॉइन क्या होता है और बिटकॉइन कैसे काम करता है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Bitcoin Kya Hota Hai और Bitcoin Kaise Kam Karta Hai. ताकि हम बिटकॉइन के बारे में सिख सकें. तथा इसका उपयोग कर के पैसे कमा सकें.

Bitcoin Meaning in Hindi

बिटकॉइन का meaning “सिक्के का टुकड़ा” होता है. जहाँ Bit = टुकड़ा और Coin = सिक्का होता है. यह एक डिजिटल करेंसी है. इसलिए इसे हम बिटकॉइन कहते है. चुकी यह एक वर्चुअल करेंसी है इसलिए इसका उपयोग हम डिजिटल ही कर सकते है.

Bitcoin Kya Hota Hai

बिटकॉइन क्या होता है: बिटकॉइन एक डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी है. जिसका उपयोग आप डिजिटल करेंसी के रूप में कर सकते है. बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के ऊपर आधारित क्रिप्टो करेंसी है. इसका उपयोग आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार की वास्तु या सेवा को खरीदने के लिए कर सकते है.

जिस प्रकार दुनिया कि बाकि करेंसी (Dollar, Pound, Rupay,) आदि का डिजिटल उपयोग करते है . ठीक इसी प्रकार आप बिटकॉइन का भी उपयोग कर सकते है.

बिटकॉइन का अविष्कार Santoshi Nakamoto ने 2009 में किया था. ये बाकी करेंसी की तरह ही एक Digital Currency है. बस हम इसे बाकी करेंसी की तरह छुके नही सकते. लेकिन हम इसका उपयोग online कर सकते है. क्योंकि Bitcoin एक Virtual मुद्रा है या फिर हम इसे डिजिटल मुद्रा भी कह सकते है.

आप इसे एक उदाहरण की मदद से समझ सकते है. जैसे कि आपके बैंक खाते में जब पैसे होते है तो आप अपने बैंक खाते से Net-Banking या फिर Debit या Credit Card की मदद से Online Shopping कर सकते है या बिलों का भुगतान कर सकते है.

ठीक इसी तरह bitcoin भी आपके बैंक के खाते के पैसों की तरह होता है. जिसका इस्तमाल आप बाकी सभी करेंसी की तरह कर सकते है.

Bitcoin Wallet Kya Hai

Bitcoin को चुकी हम छू नही सकते है क्योंकि यह एक Digital & Electronic Currency होती है और न ही हम इसे अपने बैंक में रख सकते है. तो bitcoin को रखने के लिए एक Wallet होता है जिसे हम Bitcoin Wallet कहते है. Bitcoin वॉल्ट में हम अपनी कोई भी digital करेंसी रख सकते है.

Bitcoin Wallet की मदद से हम अपने वॉल्ट से किसी भी व्यक्ति को Bitcoin भेज सकते है और bitcoin का लेनदेन कर सकते है. Bitcoin Wallet कई प्रकार के होते है, Desktop Wallet , Mobile Wallet, Online Wallet, Web Wallet, Hardware Wallet आप इसमे से किसी भी Wallet में अपने Bitcoin रख सकते है.

Bitcoin Trading Kya Hai

आज के समय मे Bitcoin का उपयोग रफ्तार से बढ़ रहा है. इसी रफ्तार से बढ़ने के कारण Bitcoin पर लोग Trading भी करते है. जिस प्रकार अन्य देशों की करेंसी पर ट्रेडिंग होती है ठीक उसी प्रकार बिटकॉइन पर भी ट्रेडिंग की जा सकती है.

लेकिन देखा जाए तो सरकार बिटकॉइन पर ट्रेडिंग की अनुमति नही देती है क्योंकि यह एक इस्थिर करेंसी नही है और इसका भाव भी शेयर मार्किट की तरह बढ़ता और घटता रहता है.

कुछ सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने न तो bitcoin की ट्रेडिंग पर समर्थन जताया है और न ही इसपर कोई प्रतिबंध लगाया है. इसलिए लोग भारत मे भी Bitcoin पर ट्रेडिंग करते है.

Bitcoin Kaise Kam Karta Hai

  • बिटकॉइन कैसे काम करता है इसलिए लिए हमे पहले अपना खाता बनाना पड़ता है.
  • खाता बन जाने के बाद यह खाता हमें अपने बिटकॉइन का पता बना कर देता है.
  • यह बिटकॉइन का पता हमें हमारे लेन-देन में मदद करता है.
  • देखा जाए तो यह एक मेल की तरह काम करता है.
  • अगर आप चाहे तो अपने दोस्तों से भी इस पर जुड़ कर उनसे बिटकॉइन लेने देने का भी काम कर सकते हैं.
  • लकिन जब आप किसी E-Commerce वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको अपने बिटकॉइन वॉलेट से पेमेंट गेटवे की मदद से पेमेंट करना होता है.
  • इस तरह आप बिटकॉइन का अपने वॉलेट से किसी भी नार्मल करेंसी की तरह उपयोग कर सकते है.

बिटकॉइन  इंडिया में लीगल तो नहीं है लेकिन सरकार ने इसे बैन भी नहीं किया है लेकिन सरकार ने लोगों को यह हिदायत दी है. कि अगर आप बिटकॉइन में निवेश कर रहे हैं तो इसमें निवेश करने का जोखिम भी आपका ही होगा. क्योंकि इस मुद्रा पर भारत सरकार का कोई भी काबू नहीं है.

इसलिए अगर आप इस मुद्रा में निवेश करते हैं और इस मुद्रा के भाव के घट जाने पर अगर आपको कोई नुकसान पहुंचता है तो इसकी जवाबदारी भारत सरकार की नहीं होगी.

Bitcoin Ka Future Kya Hai

आज  के समय में इंटरनेट ने एक विस्तार रूप ले लिया है और इसी कारण से आज के समय में इंटरनेट को उपयोग करने वाले लोगों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है. इसी कारण से लोग सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे हैं. क्योंकि बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है.

जिसका उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग या फिर बिल पेमेंट में किया जा सकता है तो इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि यह डिजिटल करेंसी लोगों के बीच में प्रचलित क्यों है.

इसकी प्रसिद्धि को देखते हुए लोगों का मानना है कि कुछ समय बाद बिटकॉइन पूरे विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली एक डिजिटल करेंसी बन जाएगी.

आपको हमारी यह पोस्ट Bitcoin Kya Hota Hai और Bitcoin Kaise Kam Karta Hai अच्छी लगी.

तो इसको लोगों साथ शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *