SHO कैसे बने, जाने #6 तैयारी करने के तरीके, कार्य क्या होता है,2024
क्या आप भी SHO बनने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से SHO Kaise Bane की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको SHO से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: SHO Ki Taiyari Kaise Kare, SHO Qualification in Hindi, SHO Qualification in Hindi, SHO Ke Karya, SHO Ko Application Kaise Likhe इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
SHO Kaise Bane
SHO बनने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करना होता है. इसके बाद आपको ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स से Complete करना होगा. Graduation के बाद आपको SHO/ Station House Officer पद के लिए आवेदन करना होता है.
राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर Station House Officer की भर्ती के लिए Notification जारी किया जाता है. जिस समय Notification जारी होता हैं. तब आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद आपको Written एग्जाम देना होता है.
उसके बाद चुने गए उम्मीदवारों को Physical Test देना होता है. फिर फिजिकल टेस्ट में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद चुने गए Candidates को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.
ट्रेनिंग के बाद आपको SHO के पद पर नियुक्त किया जाता है.
नोट: यदि आप Police Department में Inspector या Sub-Inspector के पद पर कार्यरत हैं, तो आप Promotion द्वारा SHO बन सकते हैं.
SHO Ki Taiyari Kaise Kare
1. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को पढ़े: SHO की तैयारी के लिए सबसे पहले एग्जाम सिलेबस को समझना जरूरी है. इससे आपको परीक्षा पैटर्न और Important Topics को समझने में मदद मिलती है.
2. Books और Reference Material का उपयोग करें: एग्जाम के लिए विभिन्न Publishers द्वारा उपलब्ध किताबें और Reference Material से पढ़ाई करें. इसमें Crime, Law, Geography, History इत्यादि से संबंधित विषयों की तैयारी अच्छे से करें.
3. Proper Notes बनाएं: आप Important Facts, Sources, Formulas को Summary में लिखें. इससे आपको किसी भी Topics को याद रखने एवं रिवीजन करने में आसानी होगी.
4. पिछले साल के Papers को Solve करें: आप रिवाज के साथ ही पिछले साल के Question Papers को Solve करने की Practice कर सकते हैं. इससे आपको परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी.
5. Mock Test देते रहें: तैयारी के साथ हफ्ते में 2 से 3 बार Mock Test जरूर दें. इससे आप अपनी तैयारी का स्तर एवं रिवीजन की practice कर सकते हैं.
6. Physical Fitness पर ध्यान दें: SHO पद के लिए Physical Fitness जरूरी है. इसके लिए आप नियमित व्यायाम करें, स्वस्थ खान-पान और आवश्यकता अनुसार शारीरिक अभ्यास कर सकते हैं.
SHO Qualification in Hindi
1. SHO के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना चाहिए.
2. ग्रेजुएशन किसी भी कोर्स से Complete होना जरूरी है.
3. ग्रेजुएशन डिग्री 55% से 70% मार्क्स से पास होना चाहिए.
SHO Ke Karya
1. थाने की प्रशासनिक कार्यवाही का ध्यान रखना.
2. अपराध संबंधित मामलों की जांच एवं जरूरी कार्यवाही करना.
3. निम्न स्तर पर कार्यरत पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण एवं निर्देश देना.
4. जनता सेवा के कार्यों की निगरानी एवं उनकी समस्याओं का समाधान करना.
6. पुलिस विभाग के साथ ही अन्य सरकारी विभागों में अपना सहयोग देना.
SHO Ko Application Kaise Likhe
1. SHO को एप्लीकेशन लिखने के लिए सबसे पहले Left Side में सेवा में, तथा उसी Line के Right Side में तारीख लिखें.
2. अब नीचे बाई तरफ श्रीमान/ श्रीमती थाना प्रभारी महोदय/ SHO लिखें.
3. इसके बाद श्रीमान/ श्रीमती के नाम के नीचे थाने का नाम लिखें.
4. थाने के नाम के नीचे Left side पर विषय लिखें. (Application का विषय )
5. फिर विषय के नीचे Left side से लिखना शुरू करें जैसे: अपना नाम लिखते हुए..…………… आपके थाना क्षेत्र के गाँव/ जगह का नाम. इसके बाद अपनी समस्या से जुड़ी जानकारी को मुख्य बातों के साथ सही से लिखें.
6. इसके बाद आखिरी में धन्यवाद फिर नीचे Left side में अपना नाम, पता, नीचे Right Side में अपना Signature करें.
SHO Ka Exam Pattern
- सभी Question Multiple Choice आधारित हैं.
- परीक्षा को दो पेपरों में बांटा गया है. प्रत्येक पेपर क्रमशः 100 और 200 अंकों का होता है.
- पहला पेपर केवल उन उम्मीदवारों के लिए है जो तकनीकी विभाग में Sub Inspector के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं. दूसरा पेपर दोनों प्रकार के पदों के लिए समान होगा.
- पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होता है.
Subjects | Type of Post | Duration | Marks |
Science (Maths, Physics, Chemistry) | Technical | 2 hours | 100 |
Efficiency in Hindi & English, and General Knowledge | Technical / Non-Technical | 3 Hours | 200 |
Total | 300 |
विषय | पोस्ट का प्रकार | समय | अंक |
विज्ञान (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान) | तकनीकी | 2 घंटे | 100 |
हिंदी और अंग्रेजी में दक्षता, और सामान्य ज्ञान | गैर तकनीकी/तकनीकी | 3 घंटे | 200 |
कुल | 300 |
Physical Proficiency Test (PPT)
लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. यहां उम्मीदवारों को उन्हें सौंपे गए कार्यों के आधार पर आंका जाएगा, जैसे कि 800 Meter की Race, Long Jump और Shot Put.
किसी एक कार्य में असफल होने पर उम्मीदवार अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे. नीचे दी गई तालिका परीक्षण का विवरण दिखाती है.
Category | 800 meter race | Long jump | Short Putt |
Male | 2 minutes 40 seconds | 13 feet | 9 feet (7.260 Kg) |
Female | 3 minutes 30 seconds | 10 feet | 15 feet (4 Kg) |
Ex-servicemen | 3 minute 15 seconds | 10 feet | 15 feet (7.260 Kg) |
SHO Ka Matlab Kya Hai
SHO स्टेशन हाउस ऑफिसर होता है जो Sub Inspector, Constable इत्यादि के साथ मिलकर अपने इलाके में कानून व्यवस्था को बनाए रखने का काम करता है. इसे थाने का In-Charge ऑफिसर कहा जाता है. यह थाने में कार्यरत निम्न स्तर के सभी कर्मचारियों को Instruction देने का काम करता हैं.
SHO की सैलरी ₹28,093 से ₹40,000 रुपये प्रति महीना होती है.
SHO का फुल फॉर्म Station House Officer होता है.
SHO एक पुलिस निरीक्षक है जो पुलिस स्टेशन में निम्न स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों के कामों की देख-रेख करने एवं उन्हें निर्देश देने का काम करता है.
अगर आपको SHO Kaise Bane पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)