Salesman क्या होता है, कैसे बने, salary, कार्य, sales executive,2024

| | 5 Minutes Read

अगर नौकरी में पैसे कमाने की बात आती है तो एक सेल्समैन नौकरी में एक आम व्यक्ति से ज्यादा पैसे कमाता है, एक वह व्यक्ति जो कि Back office Job करता हो और एक वह व्यक्ति जो Salesman कि Job करता हो.

इन दोनों की अगर हम सैलरी कि तुलना करें तो एक सेल्समैन हमेशा ही एक बैक ऑफिस वाले व्यक्ति से ज्यादा पैसे कमाता है.

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि एक सफल Salesman Kaise Bane लेकिन सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि सेल्समैन किसे कहते हैं ताकि हम सेल्समैन के बारे में जान सकें और यह निर्णय ले सके क्या हमे सेल्समैन बनना चाहिए या नहीं ?

Salesman Kya Hota Hai

सेल्समैन किसे कहते हैं: सेल्समैन एक ऐसा व्यक्ति होता है जो किसी भी प्रोडक्ट को या किसी भी सर्विस को एक ग्राहक को बेच सकें. एक Successful Salesman की पहचान होती है कि वह किसी भी परिस्थिति में सेल्स कर सकता है. ऐसा व्यक्ति जो किसी बिना जरूरत वाले व्यक्ति को भी कोई ऐसा Product या Service बेच दे उसे, उसकी जरूरत बना कर, उसे ही हम असल मायने में एक सेल्समैन कहेंगे.

Salesman Kaise Bane

सेल्समैन कैसे बने: सेल्समेन बनना एक बहुत ही आसान काम है क्योंकि इसमें आपको पहले से बने किसी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचना होता है लेकिन दूसरी तरफ देखा जाए तो सेल्समैन बनना एक बहुत ही मुश्किल का काम है. क्योंकि आप किसी प्रोडक्ट ओर सर्विस को तब ही बेच सकते हैं जब आप किसी व्यक्ति को उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने के लिए मना ले.

यह एक सबसे अहम चीज होती है जो हर एक सेल्समैन अपनी पूरी लाइफ में सीखता है, किसी भी व्यक्ति को product या service खरदने के लिए आसानी से मना लेना.

अगर कोई व्यक्ति इस काम को आसानी से कर लेता है वह व्यक्ति एक सेल्समैन बन सकता है और यहीं सेल्समेन बनने का मूल मंत्र है.

तो अगर आपको लगता है, कि आप भी किसी भी व्यक्ति को बड़ी ही आसानी से मना सकते है, तो जाहिर सी बात है, आप भी एक सेल्समैन बन सकते हैं.

एक अच्छे सेल्समैन के गुण

एक Successful Sales Man बनना सभी के बस की बात नहीं होती क्योंकि Sales में  किसी भी प्रोडक्ट और सर्विसेस को बेचने के लिए झूठ बहुत बोलना पढता है और एक अच्छा सेल्समेन कभी भी झूठ नहीं बोलता और ना ही वह बिना sales के रहता है.

तो एक Successful salesman बनने के पीछे यह दोनों बात ही सबसे ज्यादा मायने रखती हैं कि आप बिना झूठ बोले किसी व्यक्ति को product या service बेच सके .

आज के समय में बिना झूठ बोले सेल्स करना मतलब, आंख बंद कर के तीर चलाने जैसा है . अगर आप बिना झूठ बोले किसी को भी कुछ भी बेच सकते हैं, तो जाहिर सी बात है आप एक सफल और अच्छे सेल्समैन बन सकते हैं.

Field or Back office Sales Man Me Antar

Sales Man or Back Office Salesman यह दोनों सेल्समेन होते है . लेकिन इन दोने के बीच काफी अंतर होता है .

Sales Man :- सेल्समैन वह व्यक्ति होता है जो किसी प्रोडक्ट ओर सर्विस को मार्केट में जाकर लोगों तक ले जाकर बेचने का काम करता है.

Back office Salesman :- वह व्यक्ति होता है जो कि ऑफिस में ही बैठकर फोन पर से प्रोडक्ट ओर सर्विस को बेचने का काम करता है. ऐसे सेल्समैन को बैक ऑफिस सेल्समैन कहते हैं.

यह सेल्समैने office desk पर ही बैठ कर लोगों को call पर प्रोडक्ट और service की details देता है और लोगों को उसे खरीदने के लिए कन्विंस करता है.

Salesman Ki Job Kaise Kare

Sales Man की जॉब करना बहुत ही आसान काम है बस आपको एक ही बात का ध्यान रखना है और वह यह कि आपको सबसे पहले आपके प्रोडक्ट या सर्विस को समझना है. इसके बाद आपके प्रोडक्ट और सर्विस कि जरूरत को समझना है.

आपका प्रोडक्ट या सर्विस किस जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया गया है, अगर आप यह समझ जाते हैं.  तब आप किसी व्यक्ति को भी अपना प्रोडक्ट या सर्विस बेच सकते हैं.

सेल्समेन की जॉब का एक सबसे बड़ा फायेदा और सबसे बड़ा नुकसान उसका Target होता है. एक सेल्समैन को हमेशा उसकी नौकरी पर Target मिलता है. अगर वह टारगेट को पूरा करता है तो उसको उस पर बोनस मिलता है.

अगर वह target को पूरा नहीं करता तो उसकी सैलरी कट हो जाती है, तो अगर आप एक सेल्समेन बनने जा रहे हैं. तो इस बात का हमेशा ध्यान रखिएगा कि आप पूरे दिलो और जान से ही Sales का काम करें.

अगर आप पूरे दिलो और जान से sales का काम करेंगे तो आप बोनस कमा कर अपनी सैलरी से दुगना पैसा कमा सकते हैं.  लेकिन अगर आप दिलो और जान से काम नहीं करते हैं तब आप अपनी आधी सैलरी गवा सकते है .

Saleaman Ki Job Kaise Dhudhe

आज के समय में लगभग हर जगह पर सेल्समैन की जॉब उपलब्ध है. अगर आप अपने नजदीकी शहर में सेल्समैन की जॉब ढूंढना चाहते हैं, तो इसके लिए आप गूगल पर जाकर Salesman jobs near me लिखकर सर्च करें इसके बाद आपके सामने कई सारी जॉब्स दिखाई देंगी . उन पर आप संपर्क करके Salesman Job पा सकते है .

अपने नजदीक sales man कि job को ढूढने के लिए नीचे दिए गए बटन पर click करे .

Salesman Ki Salary Kitni Hoti Hai

एक सेल्समैन की सैलरी कम से कम ₹20,000 से शुरू होकर लाखों रुपए महीने तक हो सकती है. असल मायने में देखा जाए तो एक सेल्समैन की सैलरी का कोई अंदाजा लगाना सही नहीं होगा क्योंकि सेल्समैन की सैलरी पर टारगेट होता है.

अगर आप अपने टारगेट को पूरा कर लेते है तो आपकी सैलरी दुगना और चार गुना भी हो सकती है. इसलिए सेल्समैन की सैलरी तय नहीं होती. लेकिन एक sales man को नौकरी करने के लिए जो सैलरी कंपनी द्वारा दी जाती है वह तय होती है.

Sales Executive Kya Hota Hai

सेल्स एग्जीक्यूटिव क्या होता है: Salesman को ही हम Sales Executive कहते है. कई लोग Back Office सेल्स करने वाले लोगों को Sales Executive कहते है और घर-घर या mall में सेल्स करने वाले लोगों को Salesman. जबकि यह दोनों एक ही व्यक्ति को कहा जाता है.

लेकिन आज के समय में यह एक trend बन गया है इस कारण से लोग back office salesman को अब sales executive ही कहते है.

सेल्स मैनेजर क्या है

सेल्स मैनेजर एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसको एक प्रोडक्ट या सर्विस दी जाती है और उसके साथ ही salesman दिए जाते है. जिनसे उसे मार्केट में product और service को सेल करना होता है. यहाँ मैनेजर का काम होता है अपनी सेल्समैने को सीखना और उनकी एक टीम बनाना जो की offline market में जा कर प्रोडक्ट को बेचे और कुछ लोग back office सेल्स करे.

ठीक इसके साथ ही उस प्रोडक्ट के Competition को ध्यान में रखते हुए अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को जागरूक करना उसके साथ ही अपनी compnay में सेल्स बढ़ाना.

सेल्स ऑफिसर का क्या काम होता है

Sales Officer का काम होता है अपने सेल्समैन से सेल्स करवाना जहाँ वह उनकी मदद करना है उन्हें training दे कर की किसी प्रोडक्ट या सर्विस को कैसे बेचना है और किसी customer को कैसे मनाना है.

Salesman Meaning in Hindi

Salesman का हिंदी Meaning बेचनेवाला, विक्रेता, बिक्रीकर, विक्रयी, बिक्रीकर्ता. होता है

salesman job kya hota hai

सेल्समैन वो व्यक्ति होता है जो customers को products या services बेचता है। ये market में या phone पर selling करते हैं, customers को product की value समझाते हैं। इसमें अच्छे communication skills और targets पूरा करना जरूरी है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Salesman Kaise Bane और Salesman Kya Hota Hai अच्छी लगी.

तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हम से पूछना चाहते हैं तो मैसेज बटन को दबाकर पूछ सकते हैं.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (14)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *