RAS Officer कैसे बने,Full Form Hight Qualification Age Salary,2024

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की RAS Kaise Bane और RAS Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको RAS से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: RAS का Exam, RAS के लिए Qualification, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article RAS कैसे बने पढ़ने से.

RAS Kaise Bane

RAS बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं किसी भी Stream से पास करना होगा. इसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री Complete करना होगा. ग्रेजुएशन डिग्री आप किसी भी कोर्स से पूर्ण कर सकते हैं.

इसके बाद आपको राज्य स्तर पर होने वाले राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद आपको RPAS द्वारा जारी RAS की तीनों परीक्षा को पास करना होगा.

इसके बाद चुने गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर Merit List बनती है.

Merit List में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को Training प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपका चयन RAS के पद पर हो जाता है.

RAS Ka Syllabus in Hindi

प्रारंभिक परीक्षा:

  • समान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान: राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
  • भारत का इतिहास: प्राचीनकला एवं मध्यकाल, आधुनिक काल
  • विश्व एवं भारत का भूगोल: विश्व का भूगोल, भारत का भूगोल, राजस्थान का भूगोल
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली: भारतीय संविधान, भारतीय राजनीतिक व्यवस्था
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था: राज्य की राजनीतिक व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्था, संस्थाए, लोकनीति एवं अधिकार
  • अर्थिक अवधारणाएं एवं भारतीय अर्थव्यवस्था: अर्थशास्त्र की मूलभूत अवधारणायें, अर्थिक विकास एवं आयोजन, मानव संसाधन एवं अर्थिक विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था 
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 
  • तर्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता: तर्किक दक्षता, मानसिक योग्यता, आधारभूत संख्याताम्क दक्षता
  • समसामयिक घटनाएं

मुख्य परीक्षा: 

प्रश्न पत्र 1: सामान्य अध्ययन

इकाई 1-इतिहास 

  • खंड अ: राजस्थान का इतिहास, कला संस्कृति, साहित्य  परम्परा और धरोहर
  • खंड ब: भारतीय इतिहास एवं संस्कृति
  • खंड स: आधुनिक विश्व का इतिहास(1950 इसवी तक)

इकाई 2 -अर्थव्यवस्था 

  • खंड अ: भारतीय अर्थशास्त्र
  • खंड ब: वैश्विक अर्थव्यवस्था
  • खंड स: राजस्थान की अर्थव्यवस्था

इकाई 3 -समाजशास्त्र, प्रबन्धन, लेखांकन, अंकेक्षण

  • खंड अ: समाजशास्त्र
  • खंड ब: प्रबन्धन
  • खंड स: लेखांकन एवं अंकेक्षण

प्रश्न पत्र 2: सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन 

इकाई 1- प्रशासकीय नीतिशास्त्र

इकाई 2- सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

  • दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान
  • दैनिक जीवन में भौतिकी
  • कोशिका
  • आधारभूत कंप्यूटर विज्ञान
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी
  • रक्षा प्रौद्योगिकी

इकाई 3- पृथ्वी विज्ञान(भूगोल एवं भू-विज्ञान)

  • खंड अ: विश्व
  • खंड ब: भारत
  • खंड स: राजस्थान

प्रश्न पत्र 3- सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

इकाई 1- भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, विश्व राजनीति एवं समसामयिक मामले

इकाई 2- लोक प्रशासन एवं प्रबन्धन की अवधारणाएँ मुद्दे एवं गंत्यात्म्कता

इकाई 3- खेल एवं योग, व्यवहार एवं विधि

  • खंड अ- खेल एवं योग
  • खंड ब- व्यवहार
  • खंड स- विधि

प्रश्न पत्र: 4 General Hindi and General English

इकाई 1: सामान्य हिंदी

इकाई 2: सामान्य इंग्लिश 

  • Part A- Grammar and Usage
  • Part B- Comprehension, Translation and Précis Writing
  • Part C – Composition and Letter Writing

RAS Me Kya Qualification Chahiye

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
  • किसी भी Stream से 12वीं कम से कम 50% अंकों से पास होना आवश्यक है.
  • उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है.
  • उम्मीदवारों अपनी ग्रेजुएशन डिग्री किसी भी कोर्स से पूर्ण कर सकता है.
RAS Ka Matlab

RAS का फुल फॉर्म Rajasthan Administrative Services होता है, जिसका मतलब राजस्थान प्रशासनिक सेवा होता है. RAS राजस्थान राज्य की Civil Service की उच्च स्तर की पोस्ट मानी जाती है. RAS के पद पर कार्यरत व्यक्ति के पास कई प्रशासनिक शक्तियाँ होती है, जिसे वह जनता के हित में प्रयोग करता है.

RAS Me Hight Kitni Chahiye

RAS में पुरुष उम्मीदवारों की Height कम से कम 160cm होना चाहिए. इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों की Height कम से कम 145cm तक होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Height में छुट का प्रावधान होता है.

RAS Me Age Limit

RAS में उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 21वर्ष से अधिकतम 40वर्ष तक होती है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Age Limit में छुट का प्रावधान होता है.

RAS Ki Salary

RAS की सैलरी 16,000 से 40,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. इसके अलावा प्रतिमाह सैलरी के साथ Grade Pay पर 5,400 रूपये दिए जाते है.

RAS Ki Full Form

RAS की Full Form Rajasthan Administrative Services होता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट RAS Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Ras Ke Liye Kya Qualification Chahiye

RAS के लिए योग्यता:

शिक्षा: Bachelor’s degree किसी विषय में होनी चाहिए

उम्र: 21 से 40 वर्ष (SC/ST/OBC को छूट)।

राजस्थान निवास: Resident of Rajasthan होना चाहिए।

परीक्षाएँ: Preliminary, Main aur Interview पास करें।

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *