Property Loan क्या है, प्रॉपर्टी लोन के लिए योग्यता, Apply करें,2024
क्या आप भी Property Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Property Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Property Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Property Loan Kya Hai
Property Loan वह लोन है जो व्यक्तिगत संपत्ति की खरीदारी के लिए बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है. यह Secured Loan है, जिसे आप जमीन या Building खरीदने के लिए ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको जमीन को Security के लिए गिरवी रखना होता है.
इसमें लोन संस्था आपको Property की Value का 60% से 80% तक Loan प्रदान करता है.
Property Loan Apply Kaise Kare
Property Loan Apply करने के लिए सबसे पहले Loan Eligibility और लोन संस्था का चयन करें. इसके बाद लोन संस्था Visit करके लोन सबंधित Application Form लें. अब फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें. जैसे कि Personal Details, Property Details, Income Details, Loan Details इत्यादि.
फिर आवश्यक Documents की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ Attached करके संस्था में जमा कर दें. जैसे कि Identity Proof, Address Proof, Income Proof, Property Papers इत्यादि. उसके बाद लोन संस्था द्वारा डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाता है.
Document Verify होने के बाद Loan Amount आपके खाते में भेज दिया जाता है.
नोट: आप Bank/ फाइनेंस कंपनी के Online पोर्टल की मदद से भी Property Loan Apply करने के लिए भी Apply कर सकते हैं.
Property Loan Ke Liye Eligibility
1. Property Loan के लिए आपकी उम्र 21 से 70 साल होनी चाहिए.
2. आपका Employment Status, Salaried या Self-Employed होना चाहिए.
3. Loan के लिए आपकी Income कम से कम 3 लाख रुपये सालाना होनी चाहिए.
5. Property Loan के लिए Credit Score 750+ से अधिक होना चाहिए.
Property Mortgage Kya Hota Hai
Property Mortgage में आप अपनी Property, Bank/ फाइनेंस कंपनी को Security पर देते है, जिसमें लोन संस्था Property की Value के आधार आपको लोन देती है. यह Secured Loan है, यदि आप Loan चुकाने में असमर्थ होते है. तो Lender आपकी संपत्ति को जब्त कर लेता है.
Property Loan Kaise Liya Jata Hai
Property Loan लेने के लिए आप Bank या फाइनेंस कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल या Branch Visit कर सकते हैं. सबसे पहले Online Mortgage Lender चुने, जो Property Loan की Requirements को पूरा करता हो. फिर Lender की Website पर Visit करें.
यहाँ पर Loan Section>>> Loan Type>>> Property Loan >>> Apply Now के ऑप्शन पर Click करें. उसके बाद Application Form में पूछी गई सभी जानकारी भरें. जैसे कि Personal Information, Financial, Income, Credit Score, Property Value इत्यादि.
अब आवश्यक Document को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें. जैसे कि Id Proof, Income Proof, Bank Statements, Tax Returnsइत्यादि.
Apply करने के बाद Application और Document का Verification होता है. Document Verify होने के बाद Loan Amount खाते में भेज दिया जाता है.
Property Loan 5 साल से 30 साल में चुकाना होता है.
Property Loan का Interest Rate 8.00% से 15.00% प्रतिवर्ष होता है.
अगर आपको Property Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)