PhonePe पर Loan कैसे लें, जाने Loan लेने के #12 तरीके,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप PhonePe Loan से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? क्या आप आपकी मानसिक आय की किस्तों पर Loan लेना चाहते हैं? अगर हाँ. तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे PhonePe से Loan कैसे लें की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको PhonePe Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: PhonePe Loan Kaise Le, PhonePe Loan Eligibility, PhonePe Loan Interest Rate, PhonePe Loan Process, PhonePe Loan Customer Care Number इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

PhonePe Loan Kaise Le

Step 1. PhonePe App को Google Play Store से Download एवं Install करें.

Step 2. अपने Mobile Number से E PhonePe App में Register करें.

Step 3. अपना Bank Account UPI ID से PhonePe App से जोड़ें.

Step 4. PhonePe App में Recharge & Bills Option पर जाए और See All पर Click करें.

Step 5. Financial Services & Taxes Option पार जाए और Loan Repayment पर Click करें.

Step 6. यहाँ आपको कई Companies के नाम मिलेंगे जिनसे आप Loan ले सकते हैं. जैसे Bajaj Finance LTD, Home Credit, KreditBEE, Moneyview, Avail Finance Etc.

Note: इनमें से आपको जो भी Company पसंद हो उसका Mobile Application Google Play Store से Download और Install करें.

Step 7. हम यहाँ Money View Mobile App को Download और Install करते हैं.

Step 8. Money View App में उसी Mobile Number से Register करें जो आपने PhonePe App में किया था.

Step 9. Money View App में कुछ जानकारी भरें जैसे Name, Address और Personal Details.

Step 10. अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुने.

Step 11. अपने सभी Document को Upload करें.

Step 12. जब आपका loan Approve हो जाएगा तो आपका Loan तुरंत Bank Account में Transfer कर दिया जाएगा.

PhonePe Loan Kaise Milta Hai

PhonePe एक Digital App है जो UPI बेस्ड Online Payment करने की सुविधा देता है. PhonePe App से आप अपने Bank Account को Link करके किसी भी दूसरे Account में पैसे Transfer कर सकते हैं. PhonePe App से आप Recharge, Bill Payment, Online Shopping, Online Investment और Online Insurance जैसे काम भी कर सकते हैं.

इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी 3 Party Company की Loan सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

PhonePe Loan Eligibility

1. आपका Mobile Number और Bank Account UPI ID से Link होना चाहिए.

2. आपका CIBIL Score 700+ होना चाहिए.

3. आपका Aadhar Card और PAN Card Valid होना चाहिए.

4. आप अपना Loan Time पर Repay करें.

5. आप कभी भी OTP या Bank Detail SMS के द्वारा न बताएं.

PhonePe Loan Interest Rate

PhonePe App से आपको Loan लेने पर 0% Interest Rate लगता है अगर आप 45 दिन के अन्दर Loan Repay कर देते हैं. अगर आप लेट हो जाते हैं तो आपको Interest Charge होगा जिसको आपको भरना होगा

PhonePe Loan Customer Care Number

PhonePe Customer Care Number: 08068727374
PhonePe Customer Care Email ID: support@phonepe.com

अगर आपको हमारी पोस्ट PhonePe Loan Kaise Le पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *