पाएं #9 Easy Steps में Nira App से Loan की जानकारी, दस्तावेज,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी Nira App में Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Nira App Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Nira App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Nira App Kya Hai, Nira App Se Loan Ke Liye Dastavej, Nira App Me Loan Interest Rate, Nira App Se Loan Ke Liye Age Limit इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Nira App Kya Hai

Nira App, एक Digital Loan प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से Loan ले सकते हैं. इसमें आप 5,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसमें लोन भुगतान का समय सीमा 3 महीने से 2 साल का होता है. इस ऐप को 23 अप्रैल, साल 2018 को लांच किया गया था जिसकी मुख्य ब्रांच बेंगलुरु में स्थित है.

इस कंपनी के CEO/ Co-Founder Rohit Sen और Nupur Gupta है. यह कंपनी NBFC द्वारा Approved एवं RBI के नियम के तहत काम करती है. इसकी कई प्रतिष्ठित बैंकों के साथ Partnership है.

जैसे कि, Muthoot Finance, Ujjivan Small Finance Bank, Liquiloans, Pincap Business Loans इत्यादि. साथ ही भारत में 6 से ज्यादा शहरों में इसकी ब्रांच है.

इसके अलावा कंपनी की अपनी Official Website एवं app है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति लोन आवेदन कर सकता है.

Nira App Se Loan Kaise Le

निरा App से लोन लेने के लिए, सबसे पहले Google Play Store से Nira App डाउनलोड करें. फिर App को Open करके Language सेलेक्ट कर OK पर क्लिक करें. यहाँ Loan Amount एवं Tenure को Select करके EMI Calculate >>> Process के Option पर Click कर दें.

1. आपको लोन सम्बंधित Question देखने को मिलेंगे, इन्हें पढ़कर Apply Now के Option पर Click करें.

2. अब Personal Information, Contact, Location, Camera, SMS इत्यादि Access करने की Permission देना है.

3. इसके नीचे Privacy Policy के बॉक्स पर Tick करके Okay, I Understand पर Click करें.

4. फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP या Generate OTP पर Click करें.

5. अब प्राप्त OTP को उपलब्ध box में  भरकर Verify करें.

6. इसके बाद Register के Option पर Click करें.

7. यहाँ Personal Information जैसे कि, Salaried या Self Employee, सैलरी Receive बैंक या Cash, Monthly Income, जन्म तिथि, E mail इत्यादि की जानकारी भरना है.

8. Personal Information भरने के बाद Processed के Option पर Click करें.

9. अब आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करके फॉर्म को Submit कर दें. इसके बाद Documents Verification होते ही लोन राशि आपके Wallet में भेज दी जाती है.

Nira App Se Loan Ke Liye Dastavej

1. ID Proof: आधार कार्ड/ वोटर ID/ पासपोर्ट/ PAN कार्ड/ License (कोई एक)

2. Address Proof: आधार कार्ड/ वोटर ID/ पासपोर्ट/ Utility बिल/ राशन कार्ड (कोई एक)

3. सैलरी Slip: पिछले तीन महीनों की

4. बैंक Account: बैंक Statement (पिछले 6 महीने का)

5. फोटो: Recent Selfie

Nira App Me Loan Interest Rate

निरा ऐप में लोन Interest Rate 24% से  36% प्रतिवर्ष होता है.

Nira App Se Loan Ke Liye Age Limit

निरा ऐप से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष होनी चाहिए.

Nira App Se Kitna Loan Milta Hai

निरा ऐप से 5,000 रुपये से 1 लाख रुपये का लोन मिलता है.

अगर आपको Nira App Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *