Mobile से Loan कैसे ले, जाने लोन लेने के #13 मोबाइल ऐप्स,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Mobile Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Mobile Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Mobile Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Mobile Loan Kya He, Mobile Loan Ke Liye Documents, Mobile Se Loan Ke Liye Apps इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Mobile Loan Kya He

Loan Apps की मदद से मोबाइल द्वारा Loan लोन लेने की Process को मोबाइल लोन कहा जाता है. यह लोन Loan Apps, Banking Website या फिर Finance Company की मदद से Online लिया जाता है. लोन की मदद से आप अपने छोटे – बड़े खर्चो को पूरा कर सकते हैं. मोबाइल Loan अलग-अलग प्रकार के होते है.

जैसे कि Home Loan, Car Loan, Shop Loan, Personal Loan, Property Loan, Gold Loan, Education Loan इत्यादि.

Mobile Se Loan Kaise Le

1. मोबाइल से लोन, लेने के लिए सबसे पहले Play Store से किसी भी Loan ऐप को Download करें. (RBI Registered).

2. फिर अपना Mobile Number डालकर Sign in / Sign up करें. अब Registration Process को कम्पलीट करके  लोन Section >>> Apply Now पर Click करें.

3. अब मांगी गई सभी Details को भरें. जैसे कि Personal Information, Income, Bank इत्यादि. फिर आवश्यक Documents को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें.

4. जैसे ही आप यह सभी प्रकिया को Complete करते है, तो आपको Credit Limit दी जाती है. Credit Limit के हिसाब से लोन लेने के लिए Bank संबंधित जानकारी भरें. फिर लोन Document Verify होते ही लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है.

Mobile Loan Ke Liye Documents

1. Identity Proof: PAN Card/ Aadhar Card/ Driving License (कोई एक)

2. Address Proof: Utility बिल (Electricity/ Water बिल)/ आधार कार्ड/  Voter Id/ Residential Certificate

3. Income Proof: Salary Slip (पिछले 3 महीने की)

4. Bank Account:  Bank Details (पिछले 3 महीने का)

Mobile Se Loan Ke Liye Apps

1. Money Tap
2. Dhani App
3. KreditBee
4. Navi Loan
5. True Balance
6. PayTm Personal Loan
7. MI Credit
8. Cash Bean
9. Cashe Personal Loan
10. Money View
11. Home Credit Personal Loan
12. KISSHT
13. MPokket

1. Money Tap

मनी टैप App की मदद से आप ₹10,000 से ₹5,00,000 रुपये तक का लोन ले सकते है. लोन लेने के लिए केवल Aadhaar Card को Verify करना होता है. इसमें No-Use-No-Interest Credit जैसे Feature की सुविधा दी जाती है.

2. Dhani App

इसमें आप 15 लाख रुपये तक का Personal Loan ले सकते हैं. यह आपको Health Loan, Home Loan इत्यादि की सुविधा भी देता है. Dhani पर आप KYC प्रकिया को पूरा करके तुरंत Cash Loan ले सकते है.

3. KreditBee

इसमें आप 1000 रुपये से 2 लाख रुपये का लोन ले सकते है. यह पर्सनल लोन के अलावा महिला लोन एवं बिजनेस लोन की सुविधा देता है. इसमें लोन आवेदन की प्रकिया 15  मिनट में पूरी हो जाती है.

4. Navi Loan

यहाँ आप Personal Loan, Home Loan, Business Loan इत्यादि के लिए आवेदन कर सकते है. इसकी मदद से 5,00,000 रुपये तक लोन लिया जा सकता है. यह आपको 24/ 7 Hour का Customer Support देता है.

5. True Balance

इसकी मदद से 60 हजार रुपये तक लोन लिया जा सकता है. लोन के लिए आपका CIBIL Score अच्छा होना जरूरी है. क्योंकि यह Documents की जांच करने के बाद ही आपका लोन Approve करता है. साथ ही इसमें Document Verification होने में समय लगता है.

यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो आपको लोन आसानी से मिल जाता हैं.

6. PayTm Personal Loan

इसमें क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन दिया जाता है. आप इसकी मदद से 2.5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. इसका Interest Rate कम होता है.

7. MI Credit

इस ऐप की मदद से आप 25 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है. लोन भुगतान का समय 9 से 24 महीने होता है जिसका ब्याज 16.2 प्रतिशत से 36 प्रतिशत प्रतिवर्ष होता है.

8. Cash Bean

कैशबीन ऐप में 7000 से 15000 रूपये तक का लोन लिया जा सकता है. इसके भुगतान की समय सीमा 3 से 6 महीने होती है. इसमें Processing Charge, 90 रूपये से 2000 रूपये तक लगता है.

9. Cashe Personal Loan

इस ऐप की मदद से 50 लाख रूपये तक का लोन लिया जा सकता है. इसमें लगने वाला ब्याज दर 30% होता है. लोन चुकाने का समय 3 महीने का होता है.

10. Money View

Money View ऐप की मदद से आप 10 हज़ार से 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. इसमें लोन भुगतान का समय 3 से 5 साल होता है इसका ब्याज दर 16% से 36% प्रतिवर्ष होता है.

11. Home Credit Personal Loan

इसमें आप 10 हज़ार से 24 लाख 40 हज़ार रूपए तक Personal Loan ले सकते है. इसमें लोन भुगतान की समय सीमा 6 से 51 महीने होती है. इसमें लगने वाला ब्याज 19% से 56% प्रतिवर्ष होता है.

12. KISSHT

इस App की मदद से आप 10 हज़ार से 1 लाख रूपये तक लोन ले सकते हैं जिसे चुकाने की समय सीमा 3 से 24 महीने होती है. इसका ब्याज दर 14% से 28% प्रतिवर्ष होता है.

13. MPokket

इस ऐप की मदद से आप 500 रूपये से 30 हज़ार रूपये तक का लोन ले सकते हैं. इसमें ब्याज दर 2% से 6% प्रतिमाह होता है.

Mobile Se Loan Ke Liye Age Limit

मोबाइल से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 58 वर्ष होनी चाहिए.

Mobile Se Loan Ke Liye Credit Score

मोबाइल से लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर 685 से 750 होना चाहिए.

Mobile Se Loan Kitna Milta Hai

मोबाइल से ₹1,000 से ₹5,00,000 का लोन मिलता है.

अगर आपको Mobile Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *