Kishor Loan क्या है, किशोर लोन के लिए योग्यता, दस्तावेज,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Kishor Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Kishor Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Kishor Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Kishore Loan Ke Liye Documents, Kishore Loan Kis Kis Par Milta Hai, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Kishor Loan Kya Hai

Kishor Loan, एक लोन योजना है जिसे Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत लागू किया गया है. इस योजना की मदद से आप ₹50,000 से ₹5,00,000 रुपये तक का Loan ले सकते है. इसका उद्देश्य MSMES को कारोबार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है.

इसके तहत, Mudra योजना के तीन भाग बनाए हैं, जो Beneficiary Micro Unit, Entrepreneur के Growth, Development और Funding Needs के अनुसार Nominated हैं.

Kishore Loan Ki Eligibility

1. किशोर लोन के लिए आपकी उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए.

2. Applicant का Business Manufacturing, Service, Trading, Allied Agriculture Activities के तहत होना चाहिए.

3. Manufacturing Sector में Investment 25 लाख से कम और Service Sector में Investment 10 लाख से कम होना चाहिए.

4. आपके पास KYC Documents के साथ बिज़नेस संबधित दस्तावेज होने चाहिए.

Kishore Loan Ke Liye Documents

1. Bank Account Statements (पिछले 6 महीने का)

2. Identity Proof : Pan Card/  Aadhaar Card/  Voter Id/  Passport/  Driving License (कोई एक)

3. Address Proof : Utility Bill/  Ration Card/ Bank Passbook (कोई एक)

4. Business Proof : Ownership Business Registration Certificate/ Partnership Deed/  GST Registration (कोई एक)

5. Detailing में Business Plan और Project Report, Business का Scope और Future Prospects

6. Passport Size Photographs Applicant और Co-Applicant (यदि कोई हो)

Kishore Loan Kis Kis Par Milta Hai

Kishore Loan का लाभ उन सभी Micro Enterprises को मिलता है, जो Manufacturing, Trading, Service, Allied Agriculture Activities में शामिल हैं. साथ ही जिनकी Loan Requirement 50,000 से 5,00,000 रूपये तक है.

इसके अलावा Kishore Loan का लाभ Beneficiaries में Small Manufacturing Units, Shopkeepers, Fruits/vegetable Sellers, Transporters, Truck Operators, Co-Operatives, Individuals, Food Service Units, Repair Shops इत्यादि उठा सकते हैं.

Kishore Loan Kya Hota Hai

Kishore Loan मुद्रा लोन का प्रकार है, जो छोटे और माध्यम Entrepreneurs को बिजनेस बढ़ाने के लिए दिया जाता है. इसकी मदद से आप ₹50,000 से ₹5 लाख तक लोन ले सकते हैं.

Kishor Loan Kaise Milega

Kishor Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले Business Proof(Partnership Deed/  GST Registration), Identity Proof, Address Proof, Income Proof, Bank Statement आदि दस्तावेजों को तैयार कर रखना होगा. इसके बाद किशोर लोन के लिए PMMY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. यहाँ उपलब्ध Kishor Loan के option पर click करें.

अब किशोर लोन के लिए Application फॉर्म को Download करके इसका Print निकलवा लें. Application Form में पूछी गई सभी जानकारी भरें. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ Attached कर दें.

फिर किसी भी Scheduled Commercial Bank/ Regional Rural Bank/ Micro Finance कंपनी, Non-Banking Financial Company आदि से Contact करें, जो Mudra Scheme के अंतर्गत Enrolled हैं. अब फॉर्म को संस्था में जाकर जमा दें.

उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है. Document Verify होते ही लोन राशि आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाती है.

Kishore Loan Me Interest Rate

Kishor Loan में Interest Rate 8% से 12% तक होता है. Kishore Loan में Interest Rate अलग-अलग Lenders के अनुसार कम ज्यादा हो सकता है.

अगर आपको Kishor Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *