Post Office Me Job Kaise Paye
क्या आप भी कम समय में पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी ढूंढ़ रहे हैं? अगर हाँ, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं।
आज हम आपको इस article की मदद से बताएँगे कि Millionaire Track Kya Hai– इसकी पूरी जानकारी।
इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े कुछ और जरूरी सवालों के जवाब भी देंगे,
जिनकी जानकारी हम आपको विस्तार में देंगे।
Post Office Me Job Kaise Paye
12वीं या Graduation पूरा करने के बाद आप Post Office में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हर साल केंद्र सरकार की तरफ से पोस्ट ऑफिस में खाली पदों की भर्ती के लिए notification जारी किया जाता है।
आप अपने पद और qualification के अनुसार तैयारी शुरू कर सकते हैं।Post Office में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता (qualification) की ज़रूरत होती है,
इसलिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप कौन से पद के लिए job करना चाहते हैं।
फिर उसी के हिसाब से आप तैयारी शुरू कर सकते हैं।
अगर आप exam को qualify कर लेते हैं, तो आपको Post Office में job मिल सकती है।
Post Office Me Job Ke Liye Qualification
- Post Office के पद जैसे – Postal Assistant, Sorting Assistant, Postman, Mail Guard के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है।
- GDS (Gramin Dak Sevak) और Multi Tasking Staff (MTS) जैसे पदों के लिए कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है।
- Branch Post Master और Assistant Branch Post Master जैसे पदों के लिए किसी भी stream से Graduation पूरा होना चाहिए।
- साथ ही, आपके पास Computer की Basic Knowledge होनी चाहिए या फिर कोई Computer Certificate होना जरूरी है।
Post Office Me Kon Se Pad Uplabdh Hai
Post Office में कई तरह की jobs उपलब्ध होती हैं,जैसे – Branch Post Master, Assistant Branch Post Master, Dak Sevak, Hindi Typist, Inspector, Staff Car Driver, Postal Assistant, Assistant Postman, और Stenographer (Hindi Typist) आदि।
Post Office Me Job Ke Liye Eligibility
- Post Office में job के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- निचले स्तर के पदों के लिए आपका 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी होता है।
- और उच्च स्तर की पोस्ट के लिए किसी भी stream से Graduation पूरा होना चाहिए।
नोट: Post Office में कई तरह के पद होते हैं, इसलिए हर पद की eligibility अलग-अलग होती है।
Post Office Me Job Ke Liye Age Limit
Post Office में job के लिए आपकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
Post Office Ki Salary Kitni Hai
Post Office में सैलरी ₹10,000 से लेकर ₹1,00,000 प्रति महीने तक हो सकती है।
- Postman और Mail Guard की शुरुआती सैलरी लगभग ₹21,000 से ₹70,000 तक होती है।
- Multi Tasking Staff (MTS) की सैलरी ₹18,000 से ₹56,000 प्रति महीने होती है।
- Postal Assistant और Sorting Assistant को करीब ₹25,000 से ₹80,000 तक सैलरी मिलती है।
- GDS (Gramin Dak Sevak) की सैलरी लगभग ₹10,000 से ₹20,000 प्रति महीने होती है।
अगर आपको हमारी “Post Office Me Job Kaise Paye” वाली पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप comment करके पूछ सकते हैं।
Questions Answered: (0)