पढ़ाई के लिए Loan कैसे लें, Education लोन के लिए योग्यता,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी पढ़ाई के लिए Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Padhai Ke Liye Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको पढ़ाई के लिए Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Education Loan Kya Hai, Education Loan Ke Liye Dastavez, Education Loan Ki Yogyata इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Education Loan Kya Hai

एजुकेशन लोन एक लोन सुविधा है जिसकी मदद से आप अपनी पढ़ाई का खर्चा आसानी से उठा सकते हैं. जैसे कि College के Basic Course, रहने, एग्जाम, प्रोजेक्ट, इत्यादि की फीस. आप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या फिर Higher Study के लिए किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से एजुकेशन लोन ले सकते हैं.

प्राइवेट बैंक Higher Studies और विदेश में पढ़ने के लिए 10 लाख से 1 करोड़ रुपये की लोन सुविधा देते हैं. यह एक Unsecured लोन है जिसमें ज्यादा लोन लेने के लिए एक ज़िम्मेदारी लेने वाला व्यक्ति/ Guarantor होना जरूरी है.

यहाँ लोन Higher Studies जैसे कि B. Com, Bachelor of Engineering, Tech, BMS, BBA, BBS, LL. B., MBBS, IIM 5-Year Integrated MGMT. Programme, MBA इत्यादि के लिए लिया जाता है.

Education लोन के प्रकार जैसे कि Undergraduate लोन, Career एजुकेशन लोन, Professional Graduate Student लोन, Parents के लिए लोन इत्यादि.

Padhai Ke Liye Loan Kaise Le

1. Offline एजुकेशन लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

एजुकेशन लोन के लिए सबसे पहले Decide करें की आप किस बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेना चाहते है. लोन संस्था का चयन करने के बाद उनकी ब्रांच Visit करें. यहाँ पर लोन से संबधित जानकारी लेकर एजुकेशन लोन के लिए फॉर्म लें. अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें.

फिर मांगे गए दस्तावेज की फोटो कॉपी को फॉर्म के साथ Attached करके बैंक में जमा कर दें. इसके बाद आपके Form और Documents की जाँच की जाती है.

डॉक्यूमेंट Verify होते ही लोन राशि 24 से 48 घंटों के अन्दर आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

2. Online एजुकेशन लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप चुने गए बैंक या फाइनेंस कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएँ.
  • यहाँ पर Loan Section >>> Loan Type >>> Apply Now के ऑप्शन पर Click करें.
  • अब लोन आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी Details भरें. फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करके फॉर्म को Submit कर दें.
  • उसके बाद डॉक्यूमेंट Verify होते ही लोन राशिआपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाती है.

Education Loan Ke Liye Dastavez

1. KYC Documents: PAN Card/ Aadhaar Card/ Driving License (कोई एक)

2. Address Proof: आधार कार्ड/ घर का Lease Agreement/ Passport/ पानी, बिजली, एलपीजी बिल/ Voters Id Card (कोई एक)

3. Educational Documents: High School मार्कशीट/ Graduation के तिसरे या चौथे साल की मार्कशीट/ डिप्लोमा/  स्पेशल एजुकेशन सर्टिफिकेट/ स्कॉलरशिप/ अवार्ड का सर्टिफिकेट/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री आदि (Education के स्तर के हिसाब से)

4. एजुकेशन लोन दस्तावेज़: Record Off Fee, विश्वविद्यालय/ कॉलेज/ संस्थान में Placement का रिकॉर्ड, Conditional Letter, Admission Letter, एडमिशन Proof के तौर पर Permanent Admission Letter.

5. इसके अलावा Age Certificate, पासपोर्ट साइज फोटो, ID Proof, कोर्स के बारे में आवश्यक जानकारी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पैरेंट्स का Income Proof, बैंक पास बुक इत्यादि जरूरी होता है.

Education Loan Ki Yogyata

1. Education लोन के आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है.

2. आपकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के चाहिए.

3. आपका Academic Record अच्छा होना चाहिए.

4. माता पिता/ आपका Income का निश्चित Source होना चाहिए.

5. Last एजुकेशन क्वालिफिकेशन की मार्कशीट या सर्टिफिकेट होना चाहिए.

6. Undergraduate एजुकेशन लोन के लिए आपके पास 12th पास Certificate होना चाहिए.

7. Postgraduate एजुकेशन लोन के लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए.

8. भारत या विदेश में मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में आपका एडमिशन Confirm होना चाहिए.

9. एजुकेशन लोन के लिए आपके पास एक Co-Applicant होना जरूरी है जैसे कि माता-पिता या पति/ पत्नी/ सास/ ससुर.

Education Loan Kab Chukana Padta Hai

Education लोन किस्तें शुरू होने के बाद 15 साल में चुकाना पड़ता है. यह प्रक्रिया आपके कोर्स खत्म होने के 6 महीने बाद शुरू हो जाती है.

अगर आपको हमारी पोस्ट Padhai Ke Liye Loan Kaise Le पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *