Shishu Mudra Loan कैसे लें, शिशु मुद्रा लोन के लिए योग्यता,2024

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Shishu Mudra Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Shishu Mudra Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Shishu Mudra Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Shishu Mudra Loan Kya Hai, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Shishu Mudra Loan Kya Hai

शिशु मुद्रा लोन Personal Finance लोन है जो छोटे व्यापार की श्रेणी में नए Startups और Businesses की Working Capital जरूरतों को पूरा करने का काम करता है. इसके अंतर्गत छोटे बिज़नेस को व्यापार चलाने के लिए ₹50,000 तक का लोन दिया जाता है, जिसका Repayment Period 62 दिनों से 36 माह के बीच करना होता है.

यह लोन मुद्रा (Micro Units Development and Refinance Agency) स्कीम का हिस्सा है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से शिशु मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Shishu Mudra Loan Kaise Le

1. शिशु मुद्रा लोन के लिए सबसे पहले Mudra Portal पर जाए. इसके बाद Apply Online के Option पर Click करें. यहाँ आपको शिशु मुद्रा लोन के Option को Select करना है.

2. इसके बाद Next Button पर Click करें. अब आपको Applicant Details के Section में अपनी Personal Information डालनी है. जैसे Name, Number, Email ID, Aadhaar Number इत्यादि. Information Enter करने के बाद Next Button पर Click करें.

3. अब आपको Business Details Section में अपने Business से जुड़ी जानकारी देनी है. जैसे Business Name, Address, Type, Activity आदि. Business Details Enter करने के बाद Next Button पर Click करें.

4. अब आपको Loan Details के Section में Loan Amount, Emi, Bank Details इत्यादि Enter करना है. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करके फार्म को Submit करें.

5. इतना करते ही आपका आवेदन प्रोसेस Complete हो जाएगा. लोन Approve होते ही आप लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

Shishu Mudra Ke Liye Loan Documents

1. Identity Proof: वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस/  पैन कार्ड/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट (कोई एक)

2. Address Proof: लेटेस्ट टेलीफोन या बिजली बिल/ प्रापर्टी टैक्स की रसीद (2 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं)/  वोटर आईडी/ आधार कार्ड/  पासपोर्ट/  बैंक पासबुक/ निवास प्रमाण पत्र। (कोई एक)

3. आवेदक की दो Passport Size Photo. (6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं)

4. बिजनेस शुरू करने के लिए सामान एवं मशीनरी की आवश्यकता है उसका Quotation.

5. सामान या मशीनरी Supplier की Details जैसे कि नाम, पता के साथ ही मशीनरी कीमत सही Details.

6. दुकान/ ऑफिस का Address Proof: License/ Registration Certificate/ मालिकाना हक के साथ दुकान/ ऑफिस Address के दस्तावेज (कोई एक).

7. आवेदक यदि SC/ ST/ OBC/ Minority Category से है तो Caste Certificate.

Shishu Loan Kaise Milta Hai

शिशु लोन के लिए सबसे पहले PMMY Mudra की Official Website पर जाए. इसके बाद Login/ Register प्रोसेस को Complete करें. वेबसाइट के Home Page पर उपलब्ध New Registration ऑप्शन पर Click करें. अब आपको यहाँ अपना Mobile Number और Email भरकर, Generate OTP पर Click करना है.

इसके बाद प्राप्त OTP को Box में डालकर Verify करें. रजिस्ट्रेशन Process कम्पलीट करने के बाद आप अपनी User ID और Password की मदद से Login करें. Login करने के बाद Mudra Loan योजना के लोन Section पर जाए.

यहाँ पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, पिता का नाम, Address, Date of Birth, Qualification आदि जानकारी भरें. फार्म भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके Upload करना है.

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद  फॉर्म को Submit कर दें. फॉर्म सबमिट होते ही आपका आवेदन प्रोसेस Complete हो जाएगा.

इसके बाद आपके आवेदन की जांच की जाती है. यदि आपका लोन आवेदन Approve होता है, तो लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है.

Shishu Mudra Loan Ki Eligibility

1. शिशु मुद्रा लोन के लिए Target Group Individuals & Proprietary Firms, Staff & Government Salaried Class के व्यक्ति शामिल है.

2. Indian Resident Individual या Proprietor जिनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है वह लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

3. सभी Individual Micro Enterprises, Trading और Service Sector लोन आवेदन के पात्र है.

4. Shishu Mudra Loan में Bonafide Business के साथ New Business (manufacturing/ Service/ Trading Activities) शामिल है.

5. Shishu Mudra Loan के लिए CIBIL Score 700+ से अधिक होना चाहिए.

6. Loan आवेदन करने के लिए Required Documents के साथ UDYAM Registration Certificate, Mudra Application Form होना चाहिए.

Shishu Mudra Loan Me Interest Rate

Shishu Mudra Loan में Interest Rate 12% प्रति वर्ष होता है. Shishu Mudra Loan में Interest Rate का पता लगाने के लिए, आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं. क्योंकि हर बैंक की Policy अलग-अलग होती है.

Shishu Mudra Loan Apply Kaise Kare

शिशु मुद्रा लोन के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से Apply कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए Article विस्तार में पढ़ें.

Mudra Shishu Loan Ki Limit

मुद्रा शिशु लोन की लिमिट ₹50,000 रुपये तक होती है.

अगर आपको Shishu Mudra Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *