Mobikwik से Loan कैसे ले, जाने मोबिक्विक के लिए योग्यता,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Mobikwik App से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Mobikwik Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Mobikwik से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Mobikwik App Kya Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Mobikwik App Kya Hai

Mobi Kwik एक डिजिटल Mobile E-Wallet एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप Debit Card, Credit Card, Internet बैंकिंग इत्यादि के द्वारा पैसे Add कर सकते हैं. यहाँ आप Add किए गए पैसों से Mobile Recharge, DTH रिचार्ज के लिए भुगतान कर सकते है.

आप इसका उपयोग Insurance और Investment के लिए कर सकते हैं, क्योंकि यह एक Semi Closed Wallet है. यह Reserve Bank of India द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय Digital Mobile Wallet है जिसे साल 2009 में Bipin Preet Singh और उपासना टाकू ने मिलकर से Launch किया था.

इसका मुख्यालय Gurugram में स्थित है. Mobikwik आपको 60,000 रुपये तक की लोन सुविधा प्रदान करता हैं. साथ ही आपको कई Advance Facility की सुविधा देता है. जैसे कि Money Transfer, Electricity Bill Payment, Insurance Premium, Water Bill, Train, Bus Seat Reservation, Loan इत्यादि.

Mobikwik Se Loan Kaise Le

1. सबसे पहले अपने फ़ोन पर Mobikwik App को डाउनलोड करें.

2. अब ऐप को Open करके Login प्रोसेस को कम्पलीट करें.

3. फिर एप्लीकेशन के Home Page >>> लोन सेक्शन पर Click करें.

4. उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरकर Continue पर Click करें.

5. अगले पेज पर आवश्यक Documents को Upload करके फॉर्म को सबमिट कर दें.

6. सभी प्रोसेस के बाद Documents Verification होता है.

7. दस्तावेज Verify होते ही Loan Amount आपके खाते में भेज दिया जाता है.

Mobikwik Se Loan Ke Liye Dastavez

  • PAN Card
  • Voter Id Card/ Driving License/ Aadhaar Card (कोई एक)
  • Mobile Number (bank Account से लिंक होना चाहिए)
  • Email Id

नोट: Mobikwik से Loan लेने के लिए आपका Pan Card और Aadhaar Card दोनों मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.

Mobikwik App Download Kaise Kare

1. सबसे पहले Google Play Store को ओपन करें.

2. इसके बाद सर्च Box पर Mobikwik टाइप करके Search पर Click करें

3. Search List में Mobikwik App >>> Install बटन पर Click करें.

4. Install होने के बाद यह App आपके फोन में Download हो जाएगा.

Mobikwik Me Kitna Loan Milta Hai

Mobikwik में ₹60,000 रुपये का लोन मिलता है.

Kya Mobikwik Safe Hai

हाँ, Mobikwik Safe है. यह Reserve Bank of India द्वारा Approved है जो अपने सभी कार्य RBI नियमों के तहत करता है.

अगर आपको हमारी पोस्ट Mobikwik Se Loan Kaise Le पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *