Consumer Durable Loan Apply कैसे करें, सीडी लोन की योग्यता,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी CD Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Consumer Durable Loan Apply Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Consumer Durable Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: CD Loan Kya Hota Hai, Consumer Durable Loan Ke Liye Documents, CD Loan Kon Le Sakta Hai, CD Loan Ka Full Form इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

CD Loan Kya Hota Hai

CD लोन एक पर्सनल लोन है जिसका उपयोग Electronic Gadgets, Smartphones, TV, Playstation, Home Theatre, Laptop, Camera वाशिंग मशीन इत्यादि जैसे घरेलू उपकरणों खरीदने के लिए किया जाता है. इस लोन के तहत आप 10,000 से 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.

Consumer Durable Loan Apply Kaise Kare

कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के लिए किसी भी फाइनेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाएं. यहाँ पर लोन Section में जाकर Apply Now बटन पर क्लिक करें. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP Verification पूरा करें. उसके बाद फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें.

फिर आवश्यक दस्तावेजों को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें. फॉर्म सबमिट होने के बाद लोन Approval का इंतजार करें. लोन Approve होते ही लोन अमाउंट आपके खाते में भेज दिया जाता है.

Consumer Durable Loan Ke Liye Documents

1. Identity Proof: पैन, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट (कोई एक)

2. Income Ratio: सैलरी स्लिप और फॉर्म 16

3. Age Proof: जन्म प्रमाणपत्र, 10वीं की मार्कशीट

4. Address Proof: उपयोगिता बिल, राशन कार्ड

5. पासपोर्ट Size फोटो

6. बैंक स्टेटमेंट Details

CD Loan Kon Le Sakta Hai

1. CD लोन के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.

2. आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है.

3. आपका Salaried और Self-Employed होना जरुरी है.

5. महीने की Salary कम से कम 15,000 रुपये होनी चाहिए.

CD Loan Ka Full Form

CD लोन का फुल फॉर्म Consumer Durable Loan होता है.

CD Loan Kitne Saal Ka Hota Hai

CD Loan 3 साल तक होता है.

CD Loan Ka Byajdar

CD Loan का ब्याजदर 0% से 3% तक होता है.

अगर आपको Central Bank Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *