Education Loan कैसे Apply करें, एजुकेशन लोन के लिए दस्तावेज,2024

| | 11 Minutes Read

क्या आप भी Education Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Education Loan Kaise Apply Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Education Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Education Loan Kya Hota Hai, कौन कौन से बैंक एजुकेशन लोन देते हैं, Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi, Education Loan Kon Le Sakta Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Education Loan Kya Hota Hai

Education Loan एक लोन सुविधा है जिसे कोई भी व्यक्ति Higher Education के लिए ले सकता है. इसकी मदद से आप अपने Career और Future Prospects को Improve कर सकते है. कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के लिए एवं छात्र अपने Higher Education के लिए इसके तहत बैंक या Finance Company से लोन ले सकते हैं.

एजुकेशन लोन में Tuition Fee, Travel Expenses, Study Material, Laptop, Insurance इत्यादि Multiple Expenses शामिल होते है.

Education Loan Kaise Apply Kare

#1. बैंक का चुनाव करके लोन आवेदन करें.
#2. Education Loan Application Form भरें.
#3. Required Documents Submit करें.
#4. Loan Approval और Disbursal Process Complete करें.

1. बैंक का चुनाव करके लोन आवेदन करें

लोन आवेदन से पहले, आपको स्कूल या कॉलेज से Admission Offer Letter लेना होगा, जिसमें आप पढ़ना चाहते है. फिर आपको बैंक का चयन करना होगा, जिससे आप Loan लेना चाहते है.

2. Education Loan Application Form भरें

अब आप चुने गए बैंक की Website या Branch में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन मोड में Branch Visit करके Loan Application का Form ले. अब Form में आपको Personal Details, Academic Details, Course Details, Institute Details, Loan Amount Details आदि भरना है.

3. Required Documents Submit करें

Form भरने के बाद Required Documents की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ Attached करें. इसके बाद Form को बैंक में जमा करना है.

4. Loan Approval और Disbursal Process Complete करें

फॉर्म जमा करने के बाद Bank द्वारा आपके Documents का Verification किया जाता है. Verification Complete होने के बाद आपको लोन Approval मिल जाता है. Loan Process Complete होने के बाद Loan Amount Directly आपके Institute/ College/ University Account में Transfer कर दिया जाता है.

नोट: बैंक में Documents जमा करते समय, Original Documents की Self-Attested Photocopies Attach करना जरूरी होता है.

Education Loan Ke Liye Document

1. Application Form के साथ Passport Size 2 Photographs.

2. Identity Proof: Aadhaar Card/ PAN Card/ Voter ID Card (कोइ एक).

3. Address Proof: Electricity या Telephone Bill/ Ration Card.

4. Academic Documents: Mark Sheets/ Certificates/ Admission Letter (कोई एक).

5. Guardian/ Self का Income Proof: Salary Slips/ Bank Statements/ Income Tax Returns (कोई एक).

6. Security Deposit Documents: Property Papers/ Guarantor Details/ Collateral Details (कोई एक).

Education Loan Kaise Milta Hai in Hindi

Education Loan के लिए, सबसे पहले कोर्स और कॉलेज का चुनाव करके एडमिशन प्रकिया को Confirm करें. इसके बाद एजुकेशन लोन की सुविधा देने वाले बैंक या फाइनेंस कंपनी का चयन करें. फिर लोन संस्था की ब्रांच में जाकर एजुकेशन लोन से संबधित Form ले.

अब उस फॉर्म में मांगी गई आवश्यक Details भरें. इसके बाद Required Documents की कॉपी को फॉर्म के साथ Attach करके, संस्था में जमा कर दें. उसके बाद बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों का Verification किया जाता है.

Documents Verify होने के बाद लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. जिसे आप कभी भी निकाल सकते हैं.

कौन कौन से बैंक एजुकेशन लोन देते हैं
1. State Bank of India
2. HDFC Bank
3. Axis Bank
4. ICICI Bank
5. Bank of Baroda
6. Punjab National Bank
7. Canara Bank
8. IDBI Bank

Education Loan Kon Le Sakta Hai

1. Education Loan के लिए, आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है.

2. आपकी उम्र 18 से 35 साल होनी चाहिए.

3. एजुकेशन लोन के लिए, आपका Admission किसी भी कॉलेज/ यूनिवर्सिटी/ स्कूल इत्यादि में Confirm होना चाहिए.

4. Education Loan के लिए, छात्र का कोई भी स्थायी Income Source होना चाहिए.

Education Loan Ke Fayde

1. Education Loan की मदद से आपको Higher Education का मौका मिलता है.

2. इस Loan का Interest Rate अन्य Loans से काफी कम होता है.

3. आपको Flexible Repayment Options और Longer Repayment Tenures की सुविधा मिलती है.

4. Education Loan पर दिए गए Interest का पूरा Deduction Section 80 E of The Income Tax Act 1961 के तहत मिलता है.

4. एजुकेशन लोन Tuition Fee, Travel Expenses, Study Material, Laptop, Insurance इत्यादि Multiple Expenses को Cover करता है.

5. Education Loan लेने से आपका Credit Score और Credit History भी Improve होती है.

Education Loan Kaise Maaf Kare

एजुकेशन लोन के लिए आपको लोन संबंधित संस्था Visit करना होगा. इसके बाद बैंक अधिकारी से लोन माफ़ करने हेतु जानकारी लेकर लोन माफ़ी के लिए फॉर्म मांगे. अब फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें.

फिर Required Document की कॉपी को फॉर्म के साथ Attached करके संस्था में जमा कर दें. यदि आपकी दी गई जानकारी सही होती है, तो आपका Education Loan माफ दिया जाता है.

नोट : एजुकेशन लोन माफ करने के अधिकतर मामलों में लोन को Postponement किया जाता है. जब आप अपने सामान्य स्थिति में आते है. तो उस समय बैंक को लोन चुकाना पड़ता है.

Education Loan Nahi Bhara to Kya Hoga

1. यदि आप एजुकेशन लोन नही भरते हैं तो इससे आपका Credit Score खराब होता है.

2. लोन न भरने की वजह से आपके Co-Applicant (Parent/ Guardian/ Spouse/ Sibling) का Credit Score भी प्रभावित होता है.

3. 90 दिन या उससे ज्यादा दिनों तक लोन भुगतान में देरी होती है तो बैंक आपको रिकॉल Notice भेजना शुरू कर देता है.

4. Bank आपकी Security (property/ Land/ Fixed Deposit/ Mutual Fund आदि) को लोन Recover करने के लिए Sell कर सकता है.

5. लोन न भरने पर Bank आपके खिलाफ Legal Action लेता है. जैसे कि Police Compline, Court.

Education Loan Kaise Apply Karen

आप किसी भी Private/ Government Bank, Non-Banking Financial Companies में लोन के लिए Apply कर सकते हैं.

एजुकेशन लोन की ब्याज दर

एजुकेशन लोन की ब्याज दर 7% से 15% प्रतिवर्ष तक होती है.

Education Loan Kahan Se Milega

Education Loan किसी भी Private/ Government बैंक और फाइनेंस कंपनी से मिल सकता है.

Education Loan Par Kitna Interest Lagta Hai

Education Loan का Interest Rate 8% से 10.65% तक होता है.

Education Loan Kab Chukana Padta Hai

Education Loan को चुकाने का समय 15 से 20 साल तक होता है. जो आपके Course Completion के 6 महीने या 1 साल बाद से शुरू हो जाता है.

Education Loan Kab Milta Hai

किसी बैंक या लोन संस्थान से एजुकेशन लोन तभी दिया जाता है जब आपका एडमिशन किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी, स्कूल आदि में Confirm होता है. Education Loan 7 दिन से 30 दिनों के अंदर मिल जाता है.

अगर आपको Education Loan Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *