Digital Loan Apply कैसे करें, जाने डिजिटल लोन के लिए दस्तावेज,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी Digital Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Digital Loan Apply Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Digital Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Digital Loan Kya Hota Hai, Digital Loan Ke Liye Documents, Digital Loan Ke Fayde, Digital Loan Kon Le Sakta Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Digital Loan Kya Hota Hai

Digital Loan एक ऐसी सुविधा है, जिसे आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ले सकते हैं. इसके लिए, आपको किसी भी Bank Branch या Physical Documents की ज़रूरत नहीं होती है. इसमें आप Loan Application के साथ E- KYC दस्तावेजों को Upload करके लोन प्राप्त कर सकते है.

Digital Loan Apply Kaise Kare

Digital Loan Apply करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Aadhaar Card, PAN Card, Bank Statement, Income Proof Scan करके अपने Phone या Computer में Save करना होगा.

फिर, आपको Digital Loan सुविधा देने वाले किसी भी Online Lending Platform, Bank Website, Mobile App इत्यादि पर Visit करना है. अब उपलब्ध Loan Section>>> Apply Now पर Click करें. यहाँ पर Loan Application Form ओपन होगा, उसमें पूछी गई सभी Details भरें.

इसके बाद OTP Verification प्रोसेस को Complete करें. अब आवश्यक Documents को Upload करके Form को  सबमिट कर दें. फिर Documents Verification का Wait करें.

डॉक्यूमेंट Verification होने के बाद लोन अमाउंट आपके खाते में भेज दिया जाता है. जिसे आप कभी भी अपने Account से निकाल सकते हैं.

Digital Loan Ke Liye Documents

1. आधार कार्ड

2. पैन कार्ड

3. Address Proof: Voter ID Card/ Passport/ Driving License

4. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

5. Income Proof: Salary Slip/ ITR

6. पासपोर्ट साइज़ फोटो

7. मोबाइल नंबर (OTP के लिए)

Digital Loan Ke Fayde

1. Digital Loan से आपको Real-Time में Loan Eligibility, Interest Rate, Loan Amount का पता चलता है.

2. Loan Approved होने के बाद Amount आपके खाते में कुछ ही Minutes में Transfer हो जाता है.

3. डिजिटल लोन के लिए, आपको किसी भी Paper Documents की ज़रूरत नहीं होती है.

4. इसके माध्यम से, आप अलग-अलग Types के Loans ले सकते हैं, जो आपकी Financial Needs के According Customized होते हैं. जैसे कि Personal Loan, Business Loan, Consumer Durable Loan इत्यादि.

5. इसका Repayment और Management, Online Platforms पर आसानी से Track एवं Manage किया जा सकता है. जैसे कि Online Payment Modes, EMI Calculator, Loan Statements Download इत्यादि.

Digital Loan Kon Le Sakta Hai

1. Digital Loan Apply करने के लिए आपकी उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए.

2. आपकी Monthly Income ₹12,000 से ₹15,000 रुपये होना चाहिए.

3. Credit Score 650 + से अधिक होना चाहिए.

4. आपका Bank Account Active होना जरूरी है.

5. किसी पक्के काम में काम करने वाला, Self-Employed, छोटे-बड़े Businessman, Salaried, Pensioner, Woman, Student, Housewife इत्यादि इस लोन के पात्र है.

Digital Loan Ka Byajdar

Digital Loan का ब्याजदर 2% से 6% प्रति माह तक होता है.

Digital Loan Kab Chukana Hota Hai

Digital Loan का Repayment Period 3 महीने से 60 महीने तक होता है.

अगर आपको Digital Loan Kya Hota Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *