Judge कैसे बने, जज बनने के लिए योग्यता, Subjects, Salary

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी जज बनने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Judge Kaise Bane और Judge Banne Ke Liye Kya Kare.

इसके साथ ही हम आपको जज बनने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे कि Judge Banne Ke Liye Qualification, Judge Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye, Judge Ko Kya Bolte Hai, Judge Banne Ka Exam Pattern इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Judge Kaise Bane

Judge बनने के लिए आपको Arts विषय से 12th क्लास पास करनी होगी. 12th आपको कम से कम 50% Marks से Qualify करना होगा. इसके बाद आपको Law से जुड़े Subjects से Graduation पास करनी होगी. Law की Degree करने में 3 साल का समय लगता है.

इसके बाद, आपको Judicial Service का Exam देना होगा. इस Exam को Clear करने के बाद, आप Judicial Magistrate के जज बन सकते हैं. Judicial Magistrate के बाद आपको Higher Judicial Services का Exam भी देना जरूरी है.

यह Exam Clear करने के बाद, आपको Judge के पद के लिए चुन लिया जाता है.

Judge Banne Ke Liye Kya Kare

जज बनने के लिए आपको न्याय पालिका द्वारा आयोजित Competitive Exams Qualify करना होगा. इस Exam के लिए आपको Regular लॉ से जुड़े सभी नियमों और कानूनों को Practice करना होगा. आप बेहतर तैयारी के लिए Previous Year के Papers भी Solve कर सकते हैं.

आपको Current Affairs और GK में Updated रहना होगा. जज बनने के लिए आपको बहुत सारे Research Papers को पढ़ने की जरूरत होती है. आपको कानून की पढ़ाई करनी होगी, इस Field के Latest Updates और Amendments को Follow करना होगा.

आप तैयारी के साथ-साथ Internship भी कर सकते हैं. इससे आप Practical Knowledge में माहिर होते हैं. जज बनने के लिए आपको बहुत सारी Soft Skills की जरूरत होगी. जैसे कि Communication Skills, Analytical Skills, Problem Solving Skills, Decision Making Skills, Leadership Skills इत्यादि.

इन Skills को Develop करने के लिए आप Online Classes की मदद ले सकते हैं. जज बनने के लिए आपका Character और Ethics बहुत महत्वपूर्ण है.

आपको Honest और Impartial होना चाहिए और अपनी Community को Serve करने के लिए तैयार होना चाहिए.

Judge Banne Ke Liye Qualification

  • आपको किसी भी विद्यालय से 12th क्लास पास करना होगा.
  • जज बनने के लिए आपको Law Subject से ग्रेजुएशन पास करनी होगी.
Judge Banne Ka Exam Pattern
  • जज बनने के लिए आपके पास Legal, Reasoning, Language Proficiency और Current Affairs के बारे में Knowledge होना चाहिए.
  • इसके बाद आपको Judiciary के Exam को Clear करना होगा. इस परीक्षा में Multiple Choice Questions और Essay Writing से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.
  • फिर आपको अपने क्षेत्र के न्याय पालिका की Website पर जाकर Eligibility Criteria की जानकारी लेनी होगी.
  • आपको इस Exam के लिए आवेदन करके Qualify करना होगा. इसके बाद आपको 7 से 8 सालों तक वकील के पद पर काम करना होगा और ज़्यादा से ज़्यादा अच्छे Cases को Solve करना होगा जब.
  • जब आपके पास इतने सालों का Experience हो जाता है तब आप जज बनने के लिए अर्जी डाल सकते हैं.
Judge Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye
  • Law
  • Political Science
  • Sociology
  • Public Administration
  • History
  • Economics
  • English
  • Psychology

Judge Ke Karya

1. जज का काम गवाहों के Statement सुनना होता है.

2. यह प्रस्तुत किए Evidence की परख करता है.

3. इसका काम दोनों पक्षों की दलीलें सुनने का होता है.

4. इसका काम कानूनी तरीकों, Precedents और पूर्व न्यायिक निर्णयों का उपयोग करके अदालत में निर्णय देना का काम होता है.

Judge Ki Salary Kitni Hai

Judge की Salary न्यायालय के आधार पर ₹2.5 लाख से ₹2.8 लाख तक है.

Judge Ko Kya Bolte Hai

जज को हिन्दी में न्यायाधीश कहते हैं.

Judge Banne Ke Liye Konsa Exam Dena Padta Hai

भारत में जज बनने के लिए, Judicial Services Examination या PCS (J) देना होता है.

Judge Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

जज बनने के लिए, आपको Law में Graduate होना जरूरी है.

Judge Banne Ki Age

Judge बनने के लिए Candidate की Age 35 से 45 साल होनी चाहिए.

अगर आपको हमारी पोस्ट Judge Kaise Bane और Judge Banne Ke Liye Kya Kare पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *