ISRO में Scientist कैसे बने, इसरो साइंटिस्ट के लिए Qualification, Salary,2024

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की ISRO Me Scientist Kaise Bane और ISRO Me Scientist Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको ISRO Me Scientist से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: ISRO में Scientist का Exam, ISRO में नौकरी कैसे पाए, Age Limit,  Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article ISRO में Scientist कैसे बने पढ़ने से.

ISRO Me Kya Hota Hai

ISRO एक ऐसी Organisation है जो विशेष तरह के प्रयोग के लिए उपग्रह उत्पादतों और उपकरणों को विकसित कर उन्हें राष्ट्र को प्रदान करने का कार्य करता है. ISRO की स्थापना 15 अगस्त सन 1969 में हुई थी. ISRO के अंतर्गत ग्रहों की खोज, Satellite निर्माण कार्य, अन्तरिक्ष विज्ञान अनुसन्धान के साथ राष्ट्र के विकास के लिए अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी इत्यदि शामिल है.

ISRO का Full Form Indian Space Research Organization है. ISRO को हिंदी में भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन कहते हैं. ISRO में भौगोलिक सूचना प्रणाली, संचार, प्रसारण, मौसम पूर्वानुमान, आपदा प्रबंधन उपकरण, नेविगेशन, मानचित्रण, टेलीमेडिसिन और दूरस्थ शिक्षा उपग्रह शामिल है.

ISRO Me Scientist Kaise Bane

1. 12वीं पास करें: ISRO में Scientist बनने के लिए सबसे पहले आपको PCM Stream से 12वीं पास करना होगा.

2. BTECH/ BE से ग्रेजुएशन डिग्री करें: इसके बाद आपको Mechanical Engineering, Aerospace Engineering, Radio Science Engineering, Electronic Engineering, Electrical Engineering, Radio Engineering इत्यदि में किसी एक Stream से ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करना होगा.

3. Engineering में Admission के लिए JEE Exam पास करना होगा. इसके अलावा आप किसी भी Private Institute से Graduation कर सकते हैं.

4. Centralized Recruitment Board (ICRB) एग्जाम पास करें: ग्रेजुएशन के बाद आपको ICRB एग्जाम देना होगा.

5. इस एग्जाम के अंतर्गत लिखित एग्जाम और इंटरव्यू शामिल होता है.

6. इस एग्जाम को पास करने के बाद आप ISRO में Scientist के पद पर चयनित कर लिए जाते हैं. इसके बाद आपके काम अथवा Interest के Basis पर आपको Job Position मिलती है.

ISRO Me Job Kaise Paye

  • ISRO में जॉब करने के सबसे पहले आपको अच्छे अंकों से 12वीं पास करनी होगी.
  • इसके बाद Engineering Stream से आपको डिग्री प्राप्त करना होता है.
  • इंजीनियरिंग डिग्री पूर्ण करने के बाद आप ISRO में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • आप ISRO की Official Site पर जाकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन प्रकिया पूर्ण होने के बाद आपको ISRO द्वारा एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाता है.
  • इसके बाद आपको लिखित एग्जाम देना होता है.
  • अगर आप एग्जाम पास कर लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए चयनित कर लिया जाता है.
  • इंटरव्यू में इंजीनियरिंग डिग्री और Technical से संबंधी प्रश्न पूछे जाते है.
  • अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते है तो आपको इसरो में जॉब मिल जाती है.

ISRO Me Job Ke Liye Qualification

  • 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषय से पास होना चाहिए.
  • 12वीं कम से कम 75% अंकों से पास होना आवश्यक है.
  • BTECH/BE से ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करना आवश्यक है.
  • उमीदवार Mechanical, Aerospace, Radio Science, Electronic, Electrical, Radio Engineering इत्यदि में किसी एक Stream से Engineering पूर्ण कर सकते है.
  • BTECH/BE से ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 75% अंकों से पूर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 21वर्ष से अधिकतम 35वर्ष होनी चाहिए.
ISRO Me Naukri Kaise Paye

ISRO में जॉब करने के लिए BCA/MCA, BTECH/BE, Polytechnic इत्यदि में किसी एक कोर्स से ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है. समय-समय पर ISRO द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाती है. नौकरी के लिए आपको इसरो द्वारा जारी Notification Check करते रहना होगा.

जब जॉब के लिए Notification जारी होते है तो आप उन पदों में आवेदन कर सकते हैं. जॉब के लिए आपको लिखित एग्जाम और इंटरव्यू पास करना होता है,  जिसके बाद आप ISRO में जॉब प्राप्त कर सकते हैं.

ISRO Scientist Ki Salary per Month

ISRO Scientist की सैलरी 15,600 रूपये से 40,000 रूपये तक होती है. इसके साथ ही अनुभव के अनुसार वेतन 75,000 रूपये से 80,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

ISRO Me Kaise Jaye

इसरो में जाने के लिए ICRB Qualify करना होता है, अगर आप यह Entrance एग्जाम पास कर लेते हैं तो आप इसरो में जा सकते हैं.

ISRO Kaha Par Hai

ISRO का मुख्यालय बेंगलुरु में स्तिथ है. इसरो के भारत भर में 21 केंद्र है, जिसकी गतिविधियाँ विभिन्न केन्द्रों और इकाईयों में फैली हुई है.

ISRO Scientist Ki Salary per Year

ISRO Scientist की सैलरी 15.4 लाख रूपये सालाना तक होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट ISRO Me Scientist Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *