Government Lawyer कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Goverment Lawyer Kaise Bane और Goverment Lawyer Ke Liye Qualification कैसे करे की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Goverment Lawyer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Goverment Lawyer बनने के लिए क्या करना पड़ता है, Lawyer से Advocate कैसे बने, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Goverment Lawyer कैसे बने पढ़ने से.
Government Lawyer Kaise Bane
1. 12th क्लास पूर्ण करें
Goverment Lawyer बनने के लिए सबसे पहले आर्ट्स विषय से 12वीं कम से कम 55% से 60% अंकों से पूर्ण होना जरुरी हैं. आर्ट्स विषय से 12th Complete करने के बाद आप Law विषय से डिग्री कोर्स कर सकते हैं.
2. Law डिग्री Complete करें
इसके बाद आपको Law कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको Entrance एग्जाम Qualify करना होगा. यह एक प्रकार का Common Law Admission Test होता है. Entrance एग्जाम Qualify करने के बाद आप किसी भी Law कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. Llb, Ba Llb, Bba Llb इत्यादि कोर्स से ग्रेजुएशन डिग्री Complete कर सकते हैं.
3. Apo एग्जाम के लिए आवेदन करें
Apo Exam में आवेदन के लिए आपका Ba Llb अथवा Llb कोर्स में डिग्री पूर्ण होना चाहिए. भारत के कुछ राज्यों में इस एग्जाम को अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है.
4. Apo एग्जाम Qualify करें Apo एग्जाम में मुख्य रूप से तीन चरण में परीक्षा आयोजित की जाती है.
प्रारंभिक परीक्षा: पहले भाग में General Knowledge से 50 प्रश्न 50 नंबर और दूसरे भाग में Act and Law से 100 प्रश्न 100 नंबर के लिए पूछे जाते हैं.
मुख्य परीक्षा: मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आपका प्रारंभिक परीक्षा पास करना जरूरी है. इस एग्जाम के 4 पेपर में General Knowledge, General Hindi, Criminal Law and Procedure, Evidence Law से संबंधी प्रश्न शामिल होते हैं.
इंटरव्यू: मुख्य परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाता है. यदि आप इंटरव्यू Qualify कर लेते हैं तो आप Training के लिए भेज दिया जाता है.
Training पूरी होने के बाद आप एक Goverment Lawyer बन जाते हैं.
Government Lawyer Qualification
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरुरी है.
2. Law कोर्से से ग्रेजुएशन पूर्ण होना अनिवार्य है.
3. ग्रेजुएशन डिग्री BA LLB अथवा LLB कोर्स से भी पूर्ण कर सकते हैं.
4. Llb डिग्री कम से कम 55% से 60% अंकों से पूर्ण होना आवश्यक है.
5. उम्मीदवार अपने राज्य के Bar Council of India में Enroll होना अनिवार्य है.
Government Lawyer Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai
1. सबसे पहले आपको आर्ट्स विषय से 12th पास होना जरुरी है.
2. आर्ट्स विषय से 12th करने के बाद आपको Law डिग्री कोर्स करना होगा.
3. आप चाहे तो BA LLB अथवा LLB से ग्रेजुएशन पूर्ण कर सकते हैं.
4. ग्रेजुएशन पूर्ण होने के बाद आप APO एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
5. जब आप APO एग्जाम Qualify कर लेते है तो आपको Training के लिए भेज दिया जाता है.
6. पूरी होने के बाद आप एक सरकारी वकील अथवा Goverment Lawyer बन जाते हैं.
Lawyer Se Advocate Kaise Bane
1. Law डिग्री Complete करें
12वीं के बाद आप Direct LLB कोर्स कर सकते हैं. कई Law कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको Entrance एग्जाम Qualify करना होता है. LLB कोर्स में एडमिशन के लिए 12th कम से कम 55% से 60% अंकों से पास होना जरुरी है.
2. Law डिग्री के बाद Internship पूरी करें
इसके बाद आपको Private Advocate बनने के लिए Internship करना आवश्यक है. आप किसी वकील के अंडर काम करके भी Internship Complete कर सकते हैं.
3. State Bar Council में Enroll करें
Internship करने के बाद आपको अपने State की किसी भी State Bar Council में Enroll होना अनिवार्य है.
4. Abie एग्जाम Qualify करें
State Bar Council में Enroll करने के बाद आपको ABIE (All India Bar Examination) को Qualify करना होता है. State Bar Council के द्वारा Abie एग्जाम Conduct किया जाता है.
अगर आप ABIE Qualify कर लेते हैं तो आपको एक Practice Certificate मिल जाता हैं. इसके बाद आप Advocate बन जाते है.
Government Lawyer Age Limit
Goverment Lawyer की Age Limit न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष तक होती है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.
Government Lawyer Ki Salary
Goverment Lawyer की सैलरी 2.4 लाख से 3.4 लाख सलाना तक होती है.
Lawyer Ki Salary
Lawyer की सैलरी 25,500 रूपये से 26,907 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
Government Lawyer Salary in India per Month
India Goverment Lawyer Salary 55,550 रूपये से 70,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Goverment Lawyer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)