Explurger App से पैसे कैसे कमाए, एक्सप्लर्रजर ऐप्प इस्तेमाल कैसे करें,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Explurger App Se Paise Kaise Kamaye और Explurger App Istemaal Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Explurger App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Explurger App क्या है, Explurger App को Download कैसे करे, Explurger App से कितना कमा सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी.
तो चलिए शुरू करते हैं आर्टिकल Explurger App से पैसे कैसे कमाए पढ़ने से…….
Explurger App Kya Hai
Explurger एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किया गया है. यह एक भारतीय App है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर काम करता है. इस एप्लीकेशन को 7 जून 2022 में अभिनेता सोनू सूद और उनके दोस्त जितिन भाटिया के द्वारा Launch किया गया था. Explurger का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को Reward और Coupon देना है, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.
यह सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों को एंटरटेनमेंट वैल्यू के अलावा कई सुविधा भी देता है. यह यूजर्स के ट्रैवल की फोटो और वीडियो शेयर करने एवं इसे एक डिजिटल ट्रैवल ब्लॉग में बदलने का काम करता है. यह रियल यूजर्स द्वारा ट्रैवल की गई सटीक जानकारी, शहरों, देशों और महाद्वीपों की जानकारी रखता है. इस App में यूजर्स अन्य Social Media कि तरह Photos, Videos, Feelings, Story, इत्यादि भी शेयर कर सकते हैं.
Explurger App Se Paise Kaise Kamaye
1. Affiliate Marketing के द्वारा
आप किसी कंपनी के Affiliate Program को Join करके, अपने Affiliate Links को Explurger App पर शेयर कर सकते हैं. इसके बाद जब भी कोई अन्य यूजर्स Explurger App के द्वारा आपके उस शेयर किये गए Product को खरीदतें हैं, तो इससे आपको Affiliate Company के तरफ से पैसे मिलते हैं.
2. Blog पर ट्राफिक भेजकर
इसके लिए सबसे पहले आपको एक Blog बनाना होगा, फिर अपने Blog पर कुछ पोस्ट लिखकर Google Ad Sense का Approval लेना होगा. इसके बाद अपने Blog Post का लिंक Explurger App पर शेयर कर करना है. इससे Explurger App पर मौजूद लोग आपके Share किये गए लिंक के जरिए आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने आते हैं. इसके बाद जब भी वो आपके Post के Ads पर क्लिक करेंगे तो इससे आप पैसे कमा सकते हैं.
3. Brand Promotion करके
आप Brand Promotion के द्वारा भी Explurger App से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपके Explurger App पर बहुत ज्यादा Followers होना चाहिए. जब आपके Explurger पर Followers का अच्छा Base हो जाता है, तब कंपनियाँ Promotion के लिए आपसे खुद सम्पर्क करती हैं. इसके बाद आप उनका Brand Promotion करके पैसे कमा सकते हैं.
4. Explurger App पर मिले हुए Reward को बेचकर
आप Explurger App पर जितना ज्यादा समय बिताएंगे आपको उतना ही ज्यादा Reward मिलेंगे. इस Reward को आप अपने दोस्तों को बेचकर Explurger App से पैसे कमा सकते हैं. जब आप Online Shoping करें, तो इन Reward में मौजद Coupon Code का इस्तेमाल करके अपने खरीदारी पर Extra Discount कलेक्ट कर सकते हैं.
Explurger App Download Kaise Kare
- अपने फ़ोन में उपलब्ध Play Store App को Open करें
- अब Search Box पर Explurger App लिखकर सर्च करें.
- इसके बाद आपके सामने Explurger एप्लीकेशन आ जायेगा.
- आप इसे Install Button पर Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.
- इस तरह Explurger App आपके मोबाइल फ़ोन में Download हो जायेगा.
- इसके बाद अपनी आईडी/अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Explurger App Istemaal Kaise Kare
Explurger App का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे Play Store से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होता है. इस आप का इस्तेमाल आप अन्य सोशल मीडिया App की तरह Photos, Videos, Feelings, Story आदि शेयर कर सकते हैं.
इसके अलावा आप इस आप की मदद से Rewards, Affiliate Marketing, Sponsorship, ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर आदि तरीकों से पैसे भी कमा सकते हैं.
Explurger App Se Kitna Kama Sakte Hain
Explurger App की मदद से यूजर ब्रांड प्रमोशन, Affiliated Marketing, ब्लॉग, Sponsorship, Rewards बेचकर पैसे कमा सकते हैं. इन सभी तरीकों में पैसे और कमीशन अलग अलग मिलता है. अगर आप Full Time इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप प्रतिदिन के 300 से 800 रूपए कमा सकते हैं.
अगर आपको हमारी पोस्ट Explurger App Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)