Debit Card से Loan कैसे ले, डेबिट कार्ड से लोन के लिए दस्तावेज,2025
क्या आप भी Debit Card Loan के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Debit Card Se Loan Kaise Le और इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
इसके अलावा, हम Debit Card Loan से जुड़े कुछ और सवालों के भी जवाब देंगे, जैसे कि:- Debit Card Kya Hai,Debit Card Se Loan Ke Liye Dastavej,Debit Card Kaunse Loan Deta Hai,Debit Card Ki Loan Limit इन सभी सवालों के जवाब हम आपको विस्तार से देंगे, ताकि आपको सही जानकारी मिल सके।

Debit Card Kya Hai
Debit Card एक ऐसा कार्ड है जो बैंक द्वारा जारी किया जाता है और इसे आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसका उपयोग अपने बैंक खाते से पैसे निकालने या फिर किसी भी चीज़ का भुगतान करने के लिए कर सकते हैं।Debit Card को ATM Card, Bank Card या Plastic Cash भी कहा जाता है।
Debit Card Se Loan Kaise Le
- Debit Card से Loan लेने के लिए, सबसे पहले आपको अपने bank के ATM में जाना होगा और वहां अपना Debit Card डालना होगा।
- अब ATM स्क्रीन पर, आपको Loan Option दिखेगा। उसे चुनने के बाद, आपको Loan Amount, Tenure, Interest Rate, EMI Amount, और Repayment Mode जैसी जानकारी दिखाई जाएगी।
- ATM में दिखाए गए Loan Offer को Accept करें और फिर OTP प्राप्त होने पर उसे दिए गए बॉक्स में डालकर Confirm बटन दबाएं।
- इसके बाद, ATM से आपको Loan Agreement का Printout मिलेगा, जिसे आपको safe रखना है। फिर जो Loan Amount है, वह आपके Debit Card से जुड़े Bank Account में transfer कर दिया जाएगा।
Debit Card Se Loan Ke Liye Dastavej
1.Identity Proof (पहचान प्रमाण):-
PAN Card, Passport, Aadhar Card, Voter ID, या Driving License (कोई एक)।
2.Age Proof (उम्र का प्रमाण):-
Aadhar Card, PAN Card, Passport, Birth Certificate, 10th Marksheet या Bank Passbook (कोई एक)।
3.Address Proof (पते का प्रमाण):-
Bank Passbook, Voter ID Card, Ration Card, Utility Bill (Telephone/Electricity), या LIC Policy Receipt (कोई एक)।
4.Income Proof (आय का प्रमाण) – नौकरीपेशा लोगों के लिए:-
Form 16, Company से Certified Letter, पिछली 2 महीने की Pay Slip, Promotion Letter या पिछले 3 साल का Income Tax Return (कोई एक)।
5.Income Proof (Self-Employed के लिए):-
3 साल का Income Tax Return (ITR), Company की Balance Sheet, Profit & Loss Statement (CA द्वारा certified), Business License, Practice License (Doctors/Consultants के लिए), Business Registration Certificate या Business Address का Proof (इनमें से कोई एक)।
6.Assets Documents (संपत्ति से जुड़े दस्तावेज):-
Developer को की गई Payment की Receipt, Buyer Agreement, Title Agreement (घर से जुड़ा), या Sale Agreement की Copy (इनमें से कोई एक)।
7.अन्य दस्तावेज (Other Documents):-
सभी Applicants या Co-Applicants की पासपोर्ट साइज फोटो, अपने योगदान का प्रमाण (Proof of Own Contribution), और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
8.Current Loan Information:-
आपके या आपके बिज़नेस के नाम पर चल रहे लोन की जानकारी जैसे – EMI कितनी है, कितना लोन बाकी है, लोन लेने का मकसद (Purpose), कोई सिक्योरिटी है या नहीं और लोन की कितनी अवधि (Tenure) बची है।
Debit Card Loan Apply Kaise Kare
Debit Card से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने बैंक की Official Website पर जाएं. वहां आपको “Personal Loan Scheme for Public” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें. फिर “Apply Now” पर क्लिक करें और Online Application Form में जाएं।
अब, “New Customer” पर क्लिक करें. फिर “Personal Loan” >> “Apply Now” पर क्लिक करें. उसके बाद “I Agree” पर क्लिक करें और “Continue” पर जाएं. यहां आपको अपनी Personal Details, Employment Details, Loan Details, और Bank से जुड़ी जानकारी भरनी होगी. फिर जरूरी documents upload करें और application form को submit कर दें. इस तरह से आप Debit Card से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Debit Card Konse Loan Deta Hai
Debit Card की मदद से आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।.
Debit Card Ki Loan Limit
Debit Card से पर्सनल लोन की Limit आपके अकाउंट में Save पैसों के आधार पर तय की जाती हैं।
Debit Card Loan Ka Byazdar
Debit Card ब्याज या वार्षिक शुल्क नहीं लेता हैं।
अगर आपको यह “Debit Card Se Loan Kaise Le” पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके पूछ सकतेहैं।
Questions Answered: (0)