Sarkari Loan कैसे लें, सरकारी लोन के लिए Apply कैसे करें, दस्तावेज,2024
क्या आप Sarkari Loan से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? क्या आप कम किस्तों पर Loan लेना चाहते हैं? अगर हाँ. तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Sarkari Loan कैसे लें की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Sarkari Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें, सरकारी लोन कैसे मिलता है, Sarkari Loan Business Ke Liye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Sarkari Loan Kaise Le
मुद्रा योजना में 3 प्रकार के Project हैं: शिशु, किशोर और तरुण मुद्रा Loan.
शिशु Project | ₹50,000 से कम का प्रस्ताव है. |
किशोर प्रकल्प | ₹50,000 से ₹5,00,000 का प्रस्ताव है. |
तरुण प्रकल्प | ₹5,00,000 से ₹10,00,000 का प्रस्ताव है. |
मुद्रा लोन योजना में आवेदन करने के लिए इसकी वेबसाइट पर जाएं और होम पेज खोलें. नीचे जाकर शिशु, किशोर या तरुण लोन का चुनाव करें. फिर Application Form for (आपका चुना हुआ प्रकार) पर क्लिक करें. Download पर Click करके Form को Download करें.
Form में सारी मांगी गई जानकारी भरें. साथ में सभी ज़रूरी कागज़ात लगाएं. Form को बैंक में Deposit करें. इसके बाद Bank आपके Form की जाँच करेगा. अगर सब जानकारी सही पाई जाती हैं तो बैंक आपके Account में पैसे Transfer कर देता है.
सरकारी बैंक से लोन कैसे लिया जाता है
आपको पहले यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार का लोन लेना चाहते हैं, सरकारी बैंक कई तरह के Loan प्रदान करते है. जैसे: Schemes से सम्बंधित लोन, किसान Credit Card, पशुपालन, मछली पालन, सूर्य शक्ति, सिंचाई, संरचना, मशीन करण आदि.
फिर आपको सरकारी बैंक जैसे: SBI, PNB, Indian Bank, Canara Bank, Union Bank of India, Indian Overseas Bank इत्यादि में से किसी एक सरकारी बैंक का चुनाव करना होगा.
Online माध्यम से Apply करने के लिए आपको सरकारी बैंक की Official Website पर Visit करना होगा. Website पर लोन Apply करने के लिए.
Apply Online for Loan Option पर Click करें, Loan Type Select करें, Application Form Fill करें, Required Documents Upload और Scan करें.
Submit Button पर Click करें, Application Reference Number Note Down or Save करें.
Offline Mode में, सरकारी बैंक के Nearest Branch में Visit करें, Loan Application Form Collect और Download करें.
Form Fill Up करें और Print out लें, Required Documents Attach करें और Photo Copy लें, Form Submit और Deposit करें, Application Reference Number Note Down और Save करें.
आपको सरकारी बैंक से लोन के लिए कुछ दस्तावेज़ की जरुरत होगी जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, आयकर रिटर्न, बिज़नेस प्रूफ, प्रॉपर्टी पेपर्स, गारंटर का प्रूफ, फोटो, सिक्योरिटी (अगर मांगी हो) आदि देने होंगे.
आपको सरकारी बैंक से लोन के लिए कुछ Terms और Conditions Accept करने होंगे. इसके बाद आपको Loan Approval मिल जाएगा. जिसके बाद आपका Loan आपके Account में Transfer हो जाता है.
सरकारी लोन कैसे मिलता है
1. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY): इस योजना के तहत, आप ₹50 हजार से ₹10 लाख रुपए तक का बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकते हैं.
2. स्टैंड अप इंडिया योजना: इस योजना के माध्यम से, SC/ ST/ महिला उद्यमियों को ₹10 लाख से ₹1 करोड़ रुपए तक का कॉलेटरल-फ़्री (सुरक्षा-रहित) लोन मिलता है. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi): इस योजना के अंतर्गत कई लोगों को Loan मिलता हैं
जैसे: ठेले पर काम करने वाले प्रवासी मज़दूरों/ रेहड़ी/ लारी/ स्ट्रीट/ रेहड़ी/ पटरी/ मोमो/ पकौड़े/ समोसे/ पानी-पुरी/ स्वीट्स/स्नैक्स/ सेव-पूरी/ लिट्टी-चोखा/ कुल्फ़ी/ मिठाई/ पड़ा/ लस्सी/ लिम्बू-पानी/ कुल्फ़ी-फलूदा इत्यादि (Street Vendors) विक्रेताओं को ₹10 हज़ार रुपए का Working Capital Loan मिलता है. इसका Interest Rate 7% होती है.
3. उद्यम बिज़नेस लोन योजना (MSME Business Loan): इस योजना के तहत, MSMEs (Micro, Small and Medium Enterprises) को 1 करोड़ रुपए तक का लोन आपको 59 मिनट में मिल सकता हैं वो भी कम ब्याज दर पर.
इनके अलावा, सरकारी बैंकों में से कुछ बैंकों ने भी अपनी स्वयं की कुछ लोन स्कीमें चलाई हैं, जिनका लाभ आप उठा सकते हैं, सरकारी लोन लेने के लिए, आपको पहले सरकारी योजनाओं में से किसी एक का चुनाव करना होगा.
फिर उसके पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, फिर सरकारी बैंक में Online और Offline Mode में Apply करना होगा, Required Documents Submit or Upload करना होगा.
Terms and Conditions Accept करना होगा, Loan Approval or Sanction Letter Receive और Sign करना होगा, Loan Amount Credit, Disbursement Confirm or Collect करना होगा.
Sarkari Loan Ke Bare Mein
1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY): | PMMY के तहत 10 लाख तक का Loan प्रदान किया जाता है. |
2. उद्यम बिज़नेस लोन योजना (MSME Business Loan): | इसके माध्यम से आप ₹25 लाख रुपए से 10 करोड़ रुपए तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं. |
3. स्टेंड-अप-इंडिया-लोन-स्कीम (Stand Up India Loan Scheme): | Stand Up India Loan Scheme के माध्यम से 10 लाख से 1 करोड़ रुपए Loan ले सकते हैं. |
4. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi): | PM Svanidhi के माध्यम से 10 हजार से 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. |
Sarkari Loan Business Ke Liye
मुद्रा लोन स्कीम: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) में महिला आवेदकों को प्रमुखता के आधार पर मुद्रा लोन प्रदान किया जाता है.
स्टार्ट-अप इंडिया: स्टार्ट-अप कंपनियों के लिए सरकारी लोन प्रदान करने की योजना है.
स्टैंड-अप इंडिया: स्व-रोजगार के माध्यम से स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए सरकारी लोन प्रदान करने की योजना है.
कृपया ध्यान दें कि सरकारी लोन प्राप्त करने के लिए, आपको समस्त प्रक्रिया में सही सलाह के साथ-साथ सही प्रक्रिया का पालन करना होता है.
Sarkari Loan लेन के लिए आप 2 तरीके अपना सकते हैं Online और Offline के माध्यम से Apply करें जिनके बारे में आप हमारे इस Post में जान सकते हैं.
क्या आप Business के लिए सरकारी Loan खोज रहे हैं. सरकार Business के लिए कई लोन देती है जैसे: MSME Business Loans, Stand-Up India, CGTMSE
अगर आपको हमारी पोस्ट Sarkari Loan Kaise Le पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)