Emergency Loan कैसे लें, आपातकालीन ऋण के लिए योग्यता,2024

| | 6 Minutes Read

क्या आप भी Emergency Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Emergency Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Emergency Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Emergency Loan Kya Hai, Emergency Loan Ke Liye Dastavej, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Emergency Loan Kya Hai

इमरजेंसी लोन, वह लोन सुविधा है जिसका उपयोग आप Emergency Situations के दौरान कर सकते है. यह लोन ज्यादातर Medical Emergency या फिर किसी अन्य जरूरत के समय लिया जाता है. इस लोन का मुख्य उद्देश्य तत्काल लोन की सहायता प्रदान करना है

इसका उपयोग आप विभिन्न उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं, जैसे कि असामान्य मेडिकल खर्च, परिवारिक Situations, प्राकृतिक आपदाएं, व्यापारिक कारोबार में नुकसान इत्यादि. इमरजेंसी लोन सभी बैंकों द्वारा दिया जाता है. जैसे कि SBI Bank, ICICI Bank, Axis Bank, HDFC Bank इत्यादि.

इसके अलावा कुछ Mobile Application भी Emergency लोन की सुविधा देते हैं. Emergency Loan की योग्यता, लोन की अवधि, राशि, ब्याज दर इत्यादि अलग अलग बैंकों द्वारा निर्धारित की जाती हैं..

Emergency Loan Kaise Le

Loan App की मदद से Emergency Loan लेने का तरीका:

1. इमरजेंसी लोन के लिए आपको सबसे पहले किसी भी Loan App को Play Store से Download करें.

2. अब ऐप को Open करें, फिर अपने Mobile Number या Google Account की मदद से इसमें Register करें.

3. फिर ऐप में उपलब्ध Loan Section>>>loan Type>>>apply Now पर click करें. यहाँ पर अपनी Personal Details, Kyc Documents की Details इत्यादि भरें.

4. Details भरने के बाद आवश्यक Documents को upload करके फॉर्म को सबमिट कर दें.

5. लोन प्रोसेस Complete होते ही लोन लोन का पैसा आपके Account में भेज दिया जाएगा.

नोट: आप Bank या NBFC की ब्रांच Visit करके भी Emergency Loan ले सकते हैं.

Emergency Loan Kaha Apply Kare

1. बैंक में Emergency Loan के लिए Apply करें: आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर Emergency Loan के बारे में जानकारी ले सकते है. बैंक कर्मचारी आपको जरूरी दस्तावेज़ और लोन प्रक्रिया के बारे में बताता है.

2. फाइनेंस कंपनी में Emergency Loan के लिए Apply करें: कई Finance Company जैसे Credit Union, Cooperative Bank आदि इमरजेंसी लोन की सुविधा देते हैं. आप संस्था जाकर Loan संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद जरूरत के दस्तावेजों की मदद से लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

3. सरकारी निकाय से संपर्क करें: कुछ सरकारी निकाय भी Emergency Loan की सुविधा देते हैं. लेकिन यह लोन विशेष तौर प्राकृतिक आपदा या सामान्य आपदा के वक्त दिया जाता है. इसके लिए आप अपने नजदीकी जिला कार्यालय/  मुख्यमंत्री कार्यालय/ आर्थिक मंत्रालय जाकर संपर्क कर सकते है.

4. Loan App की मदद से Emergency Loan ले: इमरजेंसी लोन आप Loan App से भी ले सकते हैं. Google पर ऐसे बहुत से App हैं जिनका इस्तेमाल करके आप Loan के लिए Apply कर सकते हैं. जैसे कि Branch, KreditBEE, NAVI, Zest Money, KreditZY, Dhani App इत्यादि.

ये सभी Application Reserve Bank of India द्वारा Approved हैं. इसकी मदद से आप आसानी से लोन ले सकते हैं.

Emergency Loan Ke Liye Dastavej

1. Identity Proof: PAN Card/ Aadhaar Card/ Voter ID/ Driving License/ Passport (कोई एक)

2. Address Proof: पासपोर्ट/ बिजली बिल/ टेलीफोन बिल/ आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड (कोई एक)

3. Income Proof: सैलरी स्लिप पिछले 3 महीने की/ पिछले 2 साल का ITR Statement

4. Bank Details: Bank Statement (पिछले 3 महीने का)

5. Photo Selfie: Loan App/ बैंक ऐप के अनुसार.

5. मोबाइल नंबर: बैंक अकाउंट से Link होना चाहिए.

Emergency Loan Kab Apply Kare

1. Medical Emergency: अगर आपको अचानक से Medical Situations में जरूरत से ज्यादा खर्च का सामना करना पड़े, जिसमें आपका या परिवार के किसी सदस्य की सुरक्षा शामिल है. तो ऐसे में आप Emergency Loan के लिए Apply कर सकते हैं.

2. प्राकृतिक आपदाएं: प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, तूफान आदि की वजह से आपकी निजी संपत्ति को नुकसान हो जाता है. तो इस स्थिति में Emergency Loan आपके बहुत काम आ सकता है.

3. नौकरी में नुकसान: अगर आपकी अचानक नौकरी छुट जाती है या फिर व्यवसाय बंद करना पड़ता है. तब आपको पैसों की बहुत जरूरत होती है, तो आप इस स्थिति में Emergency Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Emergency Loan Ke Liye Age Limit

इमरजेंसी लोन के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए.

Emergency Loan Ka Amount

इमरजेंसी लोन का Amount 50,000 से 40 लाख रुपये होता है.

Emergency Loan Ka Byaj Dar

इमरजेंसी लोन का ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष होता है. यह ब्याज दर बैंक के नियमों के अनुसार अलग-अलग होता है.

अगर आपको Emergency Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *