Term Loan के लिए Apply कैसे करें, टर्म लोन के लिए दस्तावेज,2024

| | 9 Minutes Read

क्या आप भी Term Loan Apply करने से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Term Loan Ke Liye Apply Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Term Loan Apply करने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Term Loan Kya Hai, Term Loan Ki Eligibility, Term Loan Ke Liye Documents, Term Loan Me Interest Rate इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Term Loan Kya Hai

Term Loan एक लोन सुविधा है जो एक निश्चित अवधि के लिए बैंक या लोन संस्थान द्वारा प्रदान किया जाता है. जिसे आप नियमित किस्तों में चुका सकते है. Term Loan का उपयोग Personal और Business Purposes के लिए किया जाता है.

जैसे कि Personal Loan, Home Loan, Business Loan, कार, सिक्के, सोना, पढ़ाई, सुंदरता, स्वास्थ्य, मेडिकल, पर्यटन आदि. Term Loan के अंतर्गत Short Term Loan, Long Term Loan, Secured Loan, Unsecured Loan शामिल है.

Term Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

Term Loan के लिए सबसे पहले Eligibility Criteria और Required Documents की जांच करें. इसके बाद Term Loan Application Form भरने के लिए Bank की Official Website पर जाना होगा.  यहाँ आपको Term Loan Section में Apply Now Button पर Click करना है.

Application Form में आपको Personal Details, Business Details, Loan Details, Collateral Details आदि भरना है. Application Form भरने के बाद सबमिट Button पर Click करें. Loan Application सबमिट करने के बाद Bank आपके Application को Process और Verify करता है.

एप्लीकेशन Process Complete होने पर Bank आपको Sanction Letter Issue करता है. जिसमें Loan Amount, Interest Rate, Tenure, EMI शामिल होती है. Sanction Letter Accept करने पर Bank, Loan Amount आपके खाते में ट्रांसफर कर देता है.

नोट: Bank Application Process में 7 से 15 दिनों का समय लग सकता है.

Term Loan Ki Eligibility

1. Term Loan के लिए आपकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

2. आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है.

3. आवेदक का CIBIL Score 700 से अधिक होना चाहिए.

4. आय का नियमित Source (Salary, Business) होना चाहिए.

5. Loan Amount के हिसाब से आपको Primary Security देना होगा.

Term Loan Ke Liye Documents

Identity Proof: PAN Card/ Aadhaar Card/ Voter ID Card/ Driving License/ Passport (कोई एक)
Address Proof: Electricity या Telephone Bill/ Rent Agreement/ Bank Statement (कोई एक)
Business Registration Certificate: GST Registration Certificate/ Shop and Establishment Certificate/ Partnership Deed/ Memorandum and Articles of Association (कोई एक)
Bank Statement: Business Account का पिछले 6 महीने या 12 महीने का Bank Statement.
ITR (Income Tax Return):  ITR business (पिछले 1 या 2 साल का)/ Balance Sheet/ Profit और Loss Account/ Tax Audit Report.

TERM LOAN CALCULATOR

Term Loan Calculator

Term Loan Calculator



Loan EMI Result:

Term Loan Me Interest Rate

Term Loan में Interest Rate 8% से 18% के बीच होता है. यह लोन के प्रकार, लोन की मांग, लोन की समय विधि, लोन प्रदाता, क्रेडिट स्कोर, Security आदि पर निर्भर करता है.

Term Loan Kitne Saal Ka Hota Hai

Term Loan 1 साल से 30 साल तक होता है. आप अपने लोन प्रदाता से संपर्क करके अपने लिए सबसे उपयुक्त समयावधि का पता कर सकते है.

अगर आपको Term Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *