डाटा एंट्री का बिज़नेस कैसे करें, Computer Excel में Data Entry कैसे करें,2024

| | 6 Minutes Read

आज के समय में डाटा एंट्री बिज़नेस बहुत चल रहा है. लोग घर बैठे डाटा एंट्री का काम करके 32,000 से 55,000 रूपए महिना तक कम लेते है. लोग कंप्यूटर पर डाटा एंट्री का काम कर के पैसे कमाते है.

आप भी excel में डाटा एंट्री सिख कर डाटा एंट्री का काम कर सकते है.

चलिए जानते है की Computer Me Data Entry Kaise Kare और Excel Me Data Entry Kaise Kare. डाटा एंट्री का बिज़नेस करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Data Entry Ka Business Kaise Kare

डाटा एंट्री का बिजनेस 20,000 से 30,000 में शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप चाहिए. इसके साथ ही आपको एक इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी. अब आप अपने कंप्यूटर में Microsoft Office, Open Office जैसे Excel, Words के सॉफ्टवेयर को डालना है. इसके बाद आप freelancer.com, fiverr.com आदि पर जाकर अपने लिए डाटा एंट्री का काम ढूंढ सकते हैं.

इसके बाद आप इन वेबसाइट से काम लेकर Excel और Word में डाटा एंट्री की Sheet बनाकर समय से पहले freelancer.com या fiverr.com पर Submit कर सकते है.

और अपना पेमेंट ले सकते हैं. डाटा एंट्री का बिजनेस करके आप हर महीने 35,000 से 40,000 रूपए कमा सकते हैं.

Computer Me Data Entry Kaise Kare

कंप्यूटर में डाटा एंट्री करने के लिए Microsoft Office, Open Office जैसे सॉफ्टवेर का उपयोग किया जाता है. आप अपने कंप्यूटर में Ms Office Excel, Open Office Excel, Ms Office Word, Open Office Words आदि सॉफ्टवेयर डालकर डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं.

जिनमे Word, Excel, Power Point, Database जैसे कुछ Application होते है. जिनका उपयोग आप अपनी जरुरत के हिसाब से कर सकते है.

डाटा एंट्री का काम बहुत ही आसान काम है. जिसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए और आपको कंप्यूटर में डाटा एंट्री करना आना चाहिए.

लेकिन अगर आपको डाटा एंट्री नहीं आती तो इसमें कोई बात नहीं आप किसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से डाटा एंट्री करना सिख सकते है.

फिर आपके पास घर पर कोई कंप्यूटर है तो आप ऑनलाइन इन्टरनेट से विडियो देख कर भी डाटा एंटरी सिख सकते है. 

Data Entry Ka Kam Kaise Sikhe

डाटा एंट्री का काम आप microsoft word, excel, notepad, world pad आदि सॉफ्टवेयर पर प्रैक्टिस कर के सीख सकते हैं. Excel में आपको कुछ फार्मूला जैसे SUM(), AVERAGE(), COUNT(), SUBTOTAL(), MODULUS(), Vlookup() आदि सिखने होंगे. तथा Word में Formating, Bullet Arrangement, Letter Head Making, Letter Setting आदि सीखनी होगी.

जो की आप Youtube पर Data Entry Tutorials देख कर सिख सकते है. आप Udemy पर डाटा एंट्री का कोर्स भी कर सकते हैं.

इसके साथ डाटा एंट्री की प्रेक्टिस करके डिफरेंट टाइप के टेंपलेट्स और फॉर्मेट में डाटा एंट्री का काम कर के डाटा एंट्री करना सीख सकते हैं.

Excel Me Data Entry Kaise Kare

डाटा एंट्री में हम Excel Sheet बनाते है. इसमें हम लोगों का Full name, City, DOB, Mobile Number आदि की लिस्ट बनाते है. किसी School की Data Entry करने के लिए हम. एक Excel sheet बनायेंगे और उसमे Student Name, Student Roll Number, School Joining Date, Fees Date, Father Name, Mother Name, Cast, Class, Section आदि.

की जानकारी लिखेंगे और फिर हर Column में उनका डाटा भरेंगे उनके physical Form में से जो बच्चे Admission के time भरते है.

इस तरह आप Excel में डाटा एंट्री का काम करते है. ठीक इसी प्रकार आप Marriage Guests List, College Student List, Employee List, Product Stock List आदि को excel sheet पर बना कर डाटा एंट्री का काम कर सकते है.

Data Entry Ka Kam Kaise Milega

1. डाटा एंट्री का काम ढूंढने के लिए आपको freelancer.com fiverr.com आदि पर जाना होगा.

2. अब आपको Data Entry Work लिख कर सर्च करना होगा.

3. अब आपको अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी Singup बटन पर क्लिक करके.

4. freelancer.com पर आप Data Entry Jobs के लिए Bidding कर सकते हैं.

5. fiverr.com पर आपको अपनी Fiverr Gig बनानी होगी. जिसमें आपको डाटा एंट्री की Fees, Time, Day डालना होगा .

6. आप बड़ी आसानी से Freelancer, Fiverr पर से डाटा एंट्री का काम ढूंढ सकते हैं.

7. आप घर बैठे डाटा एंट्री का काम करके पैसे कमा सकते हैं.

आपको हमारी यह पोस्ट Computer Me Data Entry Kaise Kare और Excel Me Data Entry Kaise Kare अच्छी लगी.

तो इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

 

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *