Copy Paste करके पैसे कैसे कमाए, 5 कॉपी पेस्ट करके पैसे कमाने के तरीके,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी Part Time में करने के लिए ऐसे आसान काम ढूंड रहे हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Copy Paste करके पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको ऐसे बेहद आसान काम कहाँ से ढूंढें, इनसे आप कितना कमा सकते हैं, यह काम कैसे करते हैं, यह काम करके Payment कैसे मिलती है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में बताएँगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article पढ़ने से Copy Paste Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में पढ़ने से….

कॉपी पेस्ट कैसे करें

सबसे पहले अपने लैपटॉप/ Computer में जिस भी Folder को कॉपी करना चाहते हैं, माउस की मदद से उसपर Right Click करें, इसके बाद आपको Copy के ऑप्शन पर क्लिक करना है. उसी तरह अगर आप किसी Text को कॉपी करना चाहते हैं तो पहले आपको उस टेक्स्ट को Select करना होगा.

उसके बाद माउस में Right Click करके Copy के ऑप्शन को चुनना होता है. अब आप कॉपी किए गए Folder/ टेक्सट को जिस भी जगह पेस्ट करना चाहते हैं, उस जगह पर जाकर माउस से Right Click करें और Paste के ऑप्शन पर Click करे. इस तरह आप पेस्ट कर सकते हैं.

लैपटॉप /कंप्यूटर में Short Cut Keys की मदद से Copy करने के लिए, सबसे पहले आप जिस भी Text को कॉपी करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें. यदि आपको पूरे टेक्स्ट को कॉपी करना है तो कीबोर्ड की मदद से Ctrl+A करें. इससे आपका सारा टेक्स्ट सेलेक्ट हो जाता है. Select करने के बाद आपको अपने कीबोर्ड में Ctrl+C करना होता है. 

इससे आपका सिलेक्ट किया गया टेक्स्ट कॉपी हो जाता है. अब आप कॉपी किए गए टेक्स्ट को जहाँ भी पेस्ट करना चाहते हैं, वहाँ जाकर कीबोर्ड् का इस्तेमाल करके Ctrl+V Button Click करें. इससे आपका वह टेक्स्ट उस जगह पर पेस्ट हो जाता है.

Copy Paste Karke Paise Kaise Kamaye

Copy Paste करके पैसे कमाने के Top 5 तरीकों के बारे में हमने निचे विस्तार में बताया है, जोकि कुछ इस प्रकार है: Fiverr की मदद से पैसे कमाए, Guru App से पैसे कमाए, Flexjobs से पैसे कमाए, Online Works India से पैसे कमाए, Mega Typers से पैसे कमाए.

तो चलिए शुरू करते हैं इन सभी Topics के बारे में विस्तार से पढ़ने से…..

1. Fiverr की मदद से पैसे कमाए

Fiverr की मदद से आप कॉपी-पेस्ट का काम करके महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसके जरिए पैसे कमाने के लिए आपको इसकी Website में अपने आपको फ्रीलांसर की तरह Register करना होता है. इसके साथ ही आपको अपने काम के कुछ Work सैंपल Add करना होता है. जब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाती है.

तब आपको यहाँ से काम मिलना शुरू हो जाता है. इसके बाद आप कॉपी पेस्ट से संबधित काम करके पैसे कमा सकते हैं. यहाँ कई क्लाइंट ऐसे भी होते है जो फ्रीलांसरों की तलाश में होते है, जो उनके लिए कॉपी-पेस्ट के टास्क को पूरा कर सकें, आप उनसे यह काम लेकर बदले में पैसे कमा सकते हैं.

2. Guru से पैसे कमाए

इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप कॉपी-पेस्ट जॉब ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. कॉपी पेस्ट संबधित काम करने के लिए आपको इसकी Website पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होता है. जिसमें आपको एक फ्रीलांसर की तरह रजिस्टर होना पड़ता है. इसके बाद आप अपनी Skill के अनुसार जॉब करके पैसे कमा सकते हैं.

एक फ्रीलांसर होने के नाते, अगर आप कॉपी-पेस्ट का जॉब देख रहे हैं तो आपको उस जॉब के लिए सही फ़िल्टर सेट करने की जरूरत होती है. जैसे की: यदि आप कॉपी-पेस्ट जॉब देख रहें है, तो Guru Website पर, आपको बस एक Filter Listing कॉपी-पेस्ट जॉब के लिए आवेदन करना होगा, इसके बाद आपको Copy Paste से जुड़ी जॉब मिलने लगती हैं.

3. Flexjobs से पैसे कमाए

Flexjobs भी एक वेबसाइट है जो आपको दैनिक भुगतान में निवेश किए बिना ऑनलाइन कॉपी-पेस्ट जॉब सर्च करने में मदद करती है. Flexjobs में आपको Remote Job, Part Time Job और फ्रीलांसिंग जॉब की सुविधा मिल जाती है. इसके साथ ही आपको यहाँ Dell, Microsoft, Salesforce जैसी कंपनियों के साथ काम करने का मौका भी मिलता है.

इसमें Register होने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन Charges देना पड़ता है. रजिस्टर होने के बाद आप इसकी मदद से कॉपी-पेस्ट से जुड़ी जॉब करके पैसे कमा सकते हैं.

4. Online Works India से पैसे कमाए

Online Works India कॉपी-पेस्ट जॉब साइट्स में से एक है. यह भारत में कई लोगों को अपने रोज के खर्चों को पूरा करने के लिए अपनी Skill की मदद से पैसा कमाने का अवसर देती है. इस Website की मदद से आप प्रतिदिन 5 से 6 घंटे काम करके महीने के 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक कमा सकते हैं.

इसकी सहायता से पैसे कमाने के लिए आपको Website में रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपये के लगभग Joining फीस देना होता है. यह एक तरह का Security Amount है, जो रिफंडेबल होता है. जब आप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करके ज्वाइनिंग फीस भर देते हैं, तो आपको कॉपी-पेस्ट का काम 6 महीने की या उससे भी ज्यादा समय के लिए मिल जाता है.

5. Mega Typers से पैसे कमाए

यह एक ऐसा प्लैटफार्म है जो आपको अलग अलग जॉब Providers, Brands और Government Organizations से पूरे भारत के लोगों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करता है. यदि आप कॉपी-पेस्ट की जॉब करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह प्लेटफॉर्म आपके लिए बेहतर हो सकता है.

इस साइट पर आपको डेटा एंट्री और कॉपी-पेस्ट की जॉब आसानी से मिल सकती है. यहाँ आपको महीना ख़त्म होने से पहले ही पैसे मिल जाते हैं.

यहाँ आप आपके अनुभव और कॉपी-पेस्ट कामों को पूरा करने के लिए गए समय के आधार पर आप प्रति माह ₹10,000 से 18,000 रुपये तक कमा सकते हैं.

Google Se Copy Paste Karke Paise Kaise Kamaye

Google Careers की मदद से आप कॉपी पेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं. इसमें आप यदि Copy Paste जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो उसके लिए सर्च कर सकते हैं. उदाहरण: Type करें Top Rated Online Copy Paste Jobs Sites

इसमें जॉब Search करने के लिए आपको सबसे पहले Google में Google Careers लिखकर सर्च करना होता हैं. इसके बाद आपको Google Careers की Website में जाना होता है. जिसके बाद Next पेज में Google Careers का Page खुल जाता है.

इसमें आपको Find Your Job का ऑप्शन देखने मिलता है, जिसमें आप कॉपी पेस्ट से संबधित जॉब सर्च कर सकते हैं. इसके बाद आपको कॉपी-पेस्ट जॉब साइट्स की लिस्ट मिल जाती है. इसमें आप अपनी योग्यता अनुसार सभी जॉब Sites को Check कर सकते हैं.

आप अपनी पसंद से किसी भी कॉपी-पेस्ट जॉब के लिए आवेदन करने के लिए वेबसाइट में जा सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको आपके Work सैंपल और Resume की आवश्यकता पड़ सकती हैं.

Copy Paste Karke Kitna Kama Sakte Hai

कॉपी पेस्ट करके आप प्रति माह ₹7,000 से लेकर 14,000 रुपये तक कमा सकते हैं. यह कमाई आपके कार्य अनुभव और आपके चुने गए कॉपी Paste काम के प्रकार पर निर्भर करती है.

अगर आपको हमारी पोस्ट Copy Paste Karke Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *