Bike पर Loan कैसे लें, बाइक लोन के लिए Documents, Age Limit,2024
क्या आप Bike Loan से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? क्या आप आपकी मानसिक आय की किस्तों पर Bike लेना चाहते हैं? अगर हाँ. तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Bike पर Loan कैसे लें की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Bike Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Bike Loan कैसे Check करें, Bike Loan का Statement कैसे निकाले, Bike Loan के लिए Age Limit इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Bike Par Loan Kaise Le और Bike Loan Ke Liye Documents के बारे में पढ़ने से…
Bike Par Loan Kaise Le
बाइक पर Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको आपके Budget को ध्यान में रखना होगा. इसके बाद आपको उस बाइक का चयन करना होगा जिसे आप आपके Budget में ले सकते हैं. एक बार आप यह Decide कर लेते हैं की आपको कौन सी बाइक लेनी है.
इसके बाद आप उस Bike Company के Showroom में जाकर उस Bike को खरीदने के लिए बात कर सकते हैं. आज कल कई सारे बाइक Showrooms में कुछ Finance कंपनियों के अधिकारी पहले से उपलब्ध रहते हैं. अगर आप Loan पर बाइक लेते हैं तो इसके लिए आपको Bank जाने की जरुरत नहीं, आप इन Finance Agents की मदद से डायरेक्ट Loan के लिए Apply कर Bike ले सकते हैं.
इसके बाद लोन पर बाइक लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होने चाहिए. जैसे की: Aadhaar Card, PAN Card, Bank Statement एवं एक Credit/ Debit Card.
अब आपको कुछ Down Payment की Amount के साथ इन Documents को सबमिट करके Bike Loan के लिए अप्लाई करना होता है. एक बार आपके सभी Documents Verify हो जाते हैं, इसके बाद आप Bike लेकर घर आ सकते हैं.
Bike Loan Ke Liye Documents
अगर आप एक Salaried Person हैं तो:
- ID Proof: Passport Size Photo, (Pan Card/ Driver’s License/ Voter’s ID/ Aadhaar Card/ Identity card with applicant’s photograph issued by Central/ State Government Departments, PSU) आप इनमें से कोई एक Documents चुन सकते हैं.
- आपके हाल के 2 Photo Graphs
- Address Proof: (Passport/ Driver’s License/ Voter’s ID/ Utility Bill/ Aadhaar card/ Bank account or Post Office savings bank account statement) इत्यादि में से आप कोई भी Document दे सकते हैं.
- 3 महीने पुरानी Salary Slips/ Form 16/ Latest ITR एवं आपका Bank Statement भी लगता है.
अगर आप एक Self Employed हैं तो:
- ID Proof: Passport Size Photo, (Pan Card/ Driver’s License/ Voter’s ID/ Aadhaar Card/ Identity card with applicant’s photograph issued by Central/ State Government Departments, PSU) आप इनमें से कोई एक Documents चुन सकते हैं.
- आपके हाल के 2 Photo Graphs
- Address Proof: (Passport/ Driver’s License/ Voter’s ID/ Utility Bill/ Aadhaar card/ Bank account or Post Office savings bank account statement) इत्यादि में से आप कोई भी Document दे सकते हैं.
- आपका Latest ITR एवं 3 महीने पुरानी Bank Statement भी लगता है.
Bike Par Loan Kaise Check Kare
Bike का लोन स्टेटस आप आपने कंप्यूटर या मोबाइल से भारत सड़क मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर Check कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दी गई steps को Follow करना होगा:
1: आपके बाइक पर लोन है या नहीं की जानकारी पता करने के लिए, सबसे पहले वाहन परिवहन की ऑफिशियल साइट पर जाए.
2: इसके बाद Informational Services के निचे Know Your Vehicle Details >> Know Your Vehicle Details पर Click करें.
3: इसके बाद आपके सामने Citizen Services का पेज खुल जाता है. यहाँ आपको आपके मोबाइल नंबर से Log in करना होगा, साथ ही एक पासवर्ड बनाना होगा.
4: यहाँ Login करने के बाद. अब एक नए पेज पर Vehicle Registration Status का Option आपको देखने को मिल जाता है.
5: इस Page पर आपको अपने वाहन का नंबर एवं Captcha डालकर, नीचे दिए Vahan Search पर क्लिक करना होगा.
6: इसके उपरांत एक पेज खुल जाएगा जहाँ आपको आपके वाहन से संबंधित सभी जानकारी देखने को मिल जाती है. जैसे की: रेजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी का रंग, चचेस् नंबर आदि.
अगर आपने गाड़ी लोन पर ली है, तो आपको एक Finance Option के आगे Yes लिखा दिख जाता है. (Yes का मतलब गाड़ी पर लोन है). इस तरह आप किसी भी वाहन एवं उसके लोन की जानकारी अपने मोबाइल/ कंप्यूटर से पता लगा सकते हैं.
Bike Loan Ka Statement Kaise Nikale
जिस Finance Company से आपने बाइक लोन लिया है, आप उसकी Official Website के Loan Tracker वाले Section में जाकर यह जानकारी Check कर सकते हैं.
इसके लिए आपको वहां पर Registered Mobile Number/ PAN Card/ Application नंबर में से कोई की Information डालनी होती है. इसके बात आपको या तो आपका DOB या आपके Mobile पर आया हुआ OTP आपको Verify कराना होता है.
इसके बाद आप आपके Loan से जुड़ी Information यहाँ देख सकते हैं.
Bike Loan Ke Liye Age Limit
Bike Loan लेने की उम्र 21साल से 65 साल के बिच की होती है. इसके साथ ही आपकी मानसिक आय कम से कम ₹10,000 तक होनी चाहिए.
अगर आपको हमारी पोस्ट Bike Par Loan Kaise Le पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)