Accountant कैसे बने, अकाउंटेंट के लिए Qualification, Course, Salary,2024

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Accountant Kaise Bane और Accountant Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Accountant से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Accountant का Exam, Accountant के लिए Qualification, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Accountant कैसे बने पढ़ने से.

Accountant Kya Hota Hai

Accounting के व्यवसायी और पेशेवर व्यक्ति को Accountant कहा जाता है. Accounting में Financial, Management, Auditing, Tax आदि जैसे काम आते हैं. Accountant वित्तीय लेनदेन के बारे में व्यवस्थित रूप से रिकॉर्डिंग, व्यापार और परिणामों का विशलेषण, Verification, रिपोर्टिंग इत्यदि कार्य करता है.

एक Accountant, Accounting के माध्यम से किसी कंपनी में होने वाले लाभ/ हानि की प्रक्रिया की देखभाल करता है.

Accountant मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं, जिनमें Financial Accountant, Cost Accountant, Management Accountant शामिल हैं. Accountant क्षेत्रों में Qualified Professionals को Chartered Accountant कहते हैं.

Accountant Kaise Bane

Accountant बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कॉमर्स Stream से उत्तीर्ण करना होगा. इसके बाद आपको B.Com कोर्स से ग्रेजुएशन डिग्री पास करनी होगी. इसके बाद आपको कम से कम 6 माह से लेकर एक साल के लिए किसी Chartered Account को Join करना होगा. चार्टेड अकाउंटेंट के तहत आप कार्य अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.

इसी के साथ आपको Tally एवं दूसरे Accounting Software भी सीखने चाहिए. इससे आपको एकाउंटिंग सिखने में सहायता प्राप्त होती है. एक बार पर्याप्त अनुभव प्राप्त होने के बाद आप एक Accountant बन जाते है.

इसके अलावा आप किसी Coaching/ Institute के जरिए भी Certification करके Accountant बन सकते हैं. आप चाहे तो 10वीं के बाद Accounting में Diploma करके भी Accountant बनने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.

Accountant Ka Course Kaise Kare

Accountant का कोर्स करने के लिए आपको 12वीं, कॉमर्स Stream से पास करना होगा. इसके बाद आपको B.Com कोर्स से ग्रेजुएशन डिग्री Complete करना होगा.

B.Com आप Accounting and Finance, Accounting and Commerce, Commerce in Accountancy, Accounting and Taxation, Accounting and Finance इत्यदि में किसी एक कोर्स से डिग्री Complete कर सकते हैं.

इसके के बाद आपको Charted Account में Internship ट्रेनिंग करना होता है. इसके बाद आप अकाउंटेंट कोर्स के लिए किसी Institute को Join करके कोर्स पूरा कर सकते हैं.

Accountant Banne Ke Liye Qualification

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • कॉमर्स Stream से पढ़ाई करना अनिवार्य है.
  • B.Com कोर्स से ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है.
  • इसके अलावा आप Diploma/ Certification Course करके भी आप Accountant बन सकते हैं.
Ek Accountant Ko Kya Kya Aana Chahiye

1. Communication Skill का Knowledge होना चाहिए.

2. Accountancy Software का ज्ञान होना चाहिए.

3. Accounting प्रक्रिया की समझ होना आवश्यक है.

4. Computing Field के वातावरण में अधिक समय तक काम करने की क्षमता होनी चाहिए.

5. क़ानूनी प्रकिया की समझ होनी चाहिए.

6. Analytic और Interpersonal Skills का ज्ञान होना चाहिए.

7. संख्या और गणित में मजबूत पकड़ होनी चाहिए.

ध्यान रहें Accountant बनने के लिए Theoretical Knowledge होना काफी नही होता बल्कि Practical Knowledge होना आवश्यक है.

Accountant Ka Matlab

Accountant को मुनीम, लेखापाल इत्यदि नाम से भी जाना जाता है. Accounting से जुड़े फाइनेंसियल, Management, Auditing, Tax इत्यदि फील्ड में काम करने वाला व्यक्ति Accountant कहलाता है

एक अकाउंटेंट विभिन्न प्रकार के छोटे या माध्यम स्तर के व्यवसाय का लेखा-जोखा रखना, Balance Sheet, बहीखाता से संबधी काम को Maintain करता है.

Accountant Ki Age Limit

Accountant के लिए उम्मीदवारों की आयु 18वर्ष से अधिकतम 40वर्ष तक होती है.

Accountant Ki Salary

Accountant की सैलरी 10,000 रूपये से 20,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. Accountant को मिलने वाली सैलरी कंपनीयों के काम और अनुभव के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Accountant Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *