Student Life में कमाने के #13 आसान तरीके, जाने Online काम

| | 9 Minutes Read

क्या आप भी Student Life में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Student Life Me Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Student Life में कमाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Student Ke Liye Kaam, Student Ek Din Me Kitna Kama Sakte Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Student Life Me Paise Kaise Kamaye

1. PAN Card बनाकर पैसे कमाए.
2. Call Center की नौकरी करके.
3. Delivery Boy बनकर पैसे कमाए.
4. मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमाए.
5. पैसे कमाने वाले Mobile App से पैसे कमाए.
6. Online Survey करके पैसे कमाए.
7. Computer Center में पढ़ा करके पैसे कमाए.
8. Drop Shipping करके पैसे कमाए.
9. ऑनलाइन Ads और Videos देखकर पैसे कमाए.
10. Refer and Earn से पैसे कमाए.
11. Insurance बेचकर पैसे कमाए.

1. PAN Card बनाकर पैसे कमाए

यदि आप Computer के बारे में Basic Knowledge और इंटरनेट का इस्तेमाल करना जानते है. तो आप लोगों के Pan कार्ड बनाने का काम कर सकते हैं. आप अपनी पढ़ाई के साथ खाली समय में यह काम करके पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आपके पास कंप्यूटर System या Smartphone, इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. तभी आप Pan Card बनाने का काम कर सकते हैं. आप प्रत्येक ग्राहक से Pan Card बनाने के लिए 100 रूपये ले सकते हैं.

2. Call Center की नौकरी करके

Hindi और English का अच्छा Knowledge है या आपकी Communication Skills बढ़िया है. तो आप Call Center में काम कर सकते हैं. यदि आप metro Cities में रहते हैं, तो आपको Customer Care Call Center में आसानी से नौकरी मिल सकती है.

इसमें आपको कस्टमर के Phone Calls को रिसीव करके उनकी Problems का Solution देना होता है. इसके लिए कंपनी आपको पैसे देती है. ध्यान रहें यह काम Target Based होता है, जहाँ आपको Target के हिसाब से सैलरी दी जाती है.

3. Delivery Boy बनकर पैसे कमाए

यदि आपके पास खुद की Bike है, तो आप अपने फ्री टाइम में Delivery Boy का काम कर सकते हैं. आप Food Delivery से लेकर Online Products की Delivery का काम कर सकते हैं. अगर आप इस काम में 2 घंटे भी देते है, तो इसके जरिए आप महीने के ₹5,000 से ₹7,000 कमा सकते हैं.

इसके लिए Product या Food delivery कंपनी की Official Website में जाकर जॉब से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. जैसे कि Flipkart, Amazon, Zomato इत्यादि.

4. मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमाए

आप मोबाइल डाटा के लिए Unlimited Recharge करते हैं, तो आपको रोज का 3 से 4 Gb Data मिलता है. अगर आप रोज इतना मोबाइल डाटा Use नहीं करते है. तो आप बचा हुआ मोबाइल डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं. Google पर ऐसे कई Apps और Websites उपलब्ध है जहाँ आप Internet डाटा बेचकर पैसे कमा सकते हैं.

जैसे कि Honeygain, Nielsen, Pawns App, Peer2 Profit, Data Coup इत्यादि. यहाँ आप अपना Data MB या GB में बेच सकते हैं.

5. पैसे कमाने वाले Mobile App से पैसे कमाए

इसके लिए आपको Basic English की जरूरत होती है, तभी आप इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं. Google पर कई ऐसे App उपलब्ध है, जिनका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है. मोबाइल App में पैसे कमाने के कई अलग-अलग तरीके हैं.

कुछ Apps में आप Online बिज़नेस और Product Selling का काम कर सकते हैं. कुछ Apps में आप Online Game या Survey जैसे Task को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं. कई Apps आपको Refer and Earn की सुविधा देते है. यहाँ आप अपने दोस्तों को App Refer करके Rewards और पैसे कमा सकते हैं.

जैसे कि: Upstox App, Groww App, Phone Pe, Google Pay, Amazon, Meesho, Free Fire, WinZo, Fiewin इत्यादि.

6. Online Survey करके पैसे कमाए

आप अपने Free टाइम में ऑनलाइन सर्वे जैसे काम करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपके पास Internet कनेक्शन और स्मार्टफोन होना चाहिए. आपको Google पर कई ऑनलाइन सर्वे करने वाले Apps या Websites मिल जाएँगी. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको App/ Websites में Register करना होता है.

इसमें आपको Daily Survey करने मिलते हैं जिनको पूरा करके आप पैसे कमा सकते है. Ysense एक ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने वाली Websites है. जहाँ पर आप सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं. ये Site आपको Referral Program की सुविधा देते है. जो Survey के साथ-साथ Extra Earning का बेहतर Source हो सकता है.

7. Computer Center में पढ़ा करके पैसे कमाए

अगर आपके पास कंप्यूटर का नॉलेज है, तो आप किसी कंप्यूटर सेंटर में 2 से 3 घंटे पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं. साथ ही यदि आपको टाइपिंग आती है, तो आप Typing सीखा सकते हैं. इसके लिए आप अपने नजदीकी Computer Center में Teaching के लिए बात कर सकते हैं.

इस तरीके से आप महीने के ₹4 से ₹5 हजार रुपये कमा सकते हैं.

8. Drop Shipping करके पैसे कमाए

यह एक तरह का Online Business है, जिसमें आप किसी कंपनी से जुड़कर उसके Product को Retailer या Wholesaler को सेल करने का काम करते है. इसके लिए कंपनी आपको पैसे देती है. इस Business को ज्यादातर Online ही किया जाता है, जहाँ कंपनी आप तक Product पहुंचाती है.

इसके बाद आपको केवल उन Product सेल करना होता है. इस तरह आप Drop Shipping का काम करके पैसे कमा सकते है.

9. ऑनलाइन Ads और Videos देखकर पैसे कमाए

आप अपने खाली समय में Online Ads और Videos देखकर पैसे कमा सकते है. Google पर कई ऐसी Websites और Apps उपलब्ध है, जिसकी मदद से आप कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन होना चाहिए. पैसे कमाने के लिए आपको App/ Website में अपना अकाउंट बनाना होता है.

यहाँ आप ज्यादा से ज्यादा Ads और Videos देखकर पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि, Bux Leader, Ibotta, GPT-Planet, Scarlet-Clicks, Y-Sense इत्यादि.

10. Refer and Earn से पैसे कमाए

आप Refer and Earn की मदद से पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको कंपनी के Referral Program के जुड़ना होता है. Google पर आपको कई ऐसे रेफरल प्रोग्राम मिल जाते हैं, जिन्हें आप फ्री मेंज्वाइन कर सकते है. इसमें आपको Apps या Products Selling के रेफरल शेयर करने का काम करना होता है.

फिर आपको रेफरल लिंक को अपने दोस्तो को शेयर करना होता है. जब कोई आपके रेफरल लिंक पर Click करके Apps पर अपना एकाउंट बनाकर कंपनी के Product को Buy करता है. तो कंपनी द्वारा आपको कमीशन दिया जाता है.

11. Insurance बेचकर पैसे कमाए

यदि आपके पास लोगों को समझाने और Convince करने की योग्यता है तो आप Insurance बेचकर पैसे कमा सकते हैं. आप इस काम को ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं. Internet में ऐसे कई एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनकी मदद से आप Online Insurance बेचकर कमाई कर सकते हैं, जैसे: Mintpro App

जीवन बीमा App में आपको हर प्रकार के Insurance मिल जाते हैं. इसमें आपको Refer and Earn और Insurance सेल करने पर कमीशन दिया जाता है.

12. ऑनलाइन Game खेलकर पैसे कमाए

Google पर आपको कई Gaming से जुड़े Apps मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं. गेमिंग App में आप अपनी पसंद के Game का चयन कर सकते हैं. आपको जो भी Game पसंद है उस Game को 1 से 2 घंटे खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं.

कुछ Apps जैसे Teen Patti Game, Free Fire जैसे Popular Game है जो आपको Game खेलकर पैसे कमाने की सुविधा देते हैं.

13. सोशल मीडिया का उपयोग करके

आप अपने सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा Followers और Views बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए कुछ Earning Resource जैसे Affiliate Marketing, Referral Program, Ads Program इत्यादि ज्वाइन करना होगा. इसमें Company के Products और Services का प्रचार करना होता है.

आप अपने सोशल मीडिया पर उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके माध्यम से कंपनी को मुनाफा होता है तो वह आपको कमीशन देती है.

Student Ke Liye Kaam

1. Online Jobs

  • Freelancing
  • Online Teaching
  • Photography
  • Content Writing
  • Online Design
  • Micro जॉब Search
  • ऑनलाइन ट्रांसलेटर
  • विडियो Editing
  • वेब एप्लीकेशन
  • Freelancing

2. Offline Jobs

  • Insurance एजेंट
  • ऑफलाइन डाटा एंट्री
  • Network Marketing
  • लाइब्रेरी मॉनिटर
  • टीचिंग असिस्टेंट
  • Tour Guide का काम
  • Home Based Franchise Business
  • होम Tuition/ Coaching Center
Student Ek Din Me Kitna Kama Sakte Hai

Student अपने Free Time में पैसे कमाने वाले Apps और Websites की मदद से महीने के ₹5,000 से ₹20,000 कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Student Life Me Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *