Glowroad से पैसे कैसे कमाए, पैसे कैसे निकाले.Wallet Money Transfer,2024
क्या आप भी घर बैठे पैसे कमाने के तरीके ढूंड रही हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Glowroad से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Glowroad App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Glowroad क्या होता है, Glowroad से कितने पैसे कमा सकते हैं, Glowroad से पैसे कमाने की Age Limit इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Glowroad Se Paise Kaise Kamaye और Glowroad Se Paise Kaise Nikale के बारे में पढ़ने से….
Glowroad Kya Hota Hai
ग्लोरोड एक तरह का ऑनलाइन Reselling App है जिसका इस्तेमाल कर कोई भी Product Resale किया जाता है. आप इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके बिना इन्वेस्टमेंट किए अपना Reselling Business बहुत ही आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं.
Reselling एक प्रकार का बिजनेस है इस Business में आप कम कीमत में Bulk में समान खरीदकर ज्यादा कीमत में बेचकर पैसे कमा सकते हैं. इसकी मदद से आप हर महीने 50 हजार से ज्यादा तक की कमाई कर सकते हैं.
यह एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो लोगों को उनके घर से बिज़नेस शुरू करने में मदद करता है. इस बिजनेस में कम कीमत में थोक समान खरीद कर ज्यादा कीमत में बेच सकते हैं.
ग्लोरोड मुख्य रूप से महिलाओं के लिए एक डिजिटल व्यवसाय का मॉडल है, जिसे वे अपने घर से चला सकती हैं. Glowroad में आप जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं, उस Product की कीमत आप खुद निर्धारित कर सकते हैं.
Glowroad Se Paise Kaise Kamaye
Glowroad एक ऑनलाइन E-Commerce Platform है जो आपको अपने Social Media अकाउंट्स और Whatsapp Groups के माध्यम से अपने Customers को Product की खरीद और बिक्री के लिए सुविधा देता है. इसके माध्यम से आप घर बैठे अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले Glow Road की Website पर जाएं और अपना Account बनाएं. Product चुनें जिसे आप बेचना चाहते हैं और उन्हें अपनी Glow Road शॉप में जोड़ें.
प्रोडक्ट्स की कीमत और अन्य जानकारी दर्ज करें. प्रोडक्ट्स के लिए अपने सोशल मीडिया Accounts और Whatsapp Groups में लिंक को शेयर करें.
जब आपके Customers प्रोडक्ट को Order करेंगे तो आप उन्हें प्रोडक्ट बेच सकते हैं. उसके बाद आपको ग्राहकों के द्वारा भुगतान प्राप्त होगा, जिसे आप Glow Road द्वारा दिए गए पेमेंट Method के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं.
आप अपनी Glow Road शॉप के माध्यम से उत्पादों की बिक्री करके पैसे कमा सकते हैं.
Glowroad Se Paise Kaise Nikale
Glowroad App में मौजूद पैसों से आप कोई भी Online Product को खरीद सकते हैं और उस पर कम से कम 7% का छूट प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह से आप अपनी जरूरत के सामानों को Glowroad App से खरीदकर इसका लाभ उठा सकते हैं. आप इन पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.
लेकिन यदि आप एक सप्ताह में ज्यादा Product को सेल करवाते हैं, तो आपको हर सप्ताह Bonus के रूप में कुछ पैसे मिलते हैं, जो Automatic आपके Link किए गए बैंक अकाउंट में Transfer हो जाते हैं.
अपना Account Link करने के लिए सबसे पहले Glowroad एप्लीकेशन को ओपन करें. एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको Scroll Down करके नीचे दिए गए My Bank Details के Option पर Click करना है.
इसमें आपको अपने Account की सारी जानकारी जैसे: Account Number, Account Holder’s Name और Bank IFSC Code इत्यादि को भरना है. बैंक डिटेल्स को भरने के बाद दिए गए Glowroad Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. अब यहाँ आप अपने Wallet में Save किए पैसे देख सकते हैं.
Glowroad Ke Wallet Se Paise Kaise Nikale
- अपने Glowroad App के Account में लॉग इन करें.
- अपने एकाउंट के डैशबोर्ड पर जाएं और Wallet ऑप्शन पर Click करें.
- अब दिए गए Withdrawal बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपनी निकासी की जानकारी दर्ज करें.
- अब दिए गए Withdrawal Money बटन पर क्लिक करें.
- आपके Wallet से पैसे आपके बैंक खाते में Transfer हो जाएंगे. जिसमें आमतौर पर 2-3 दिन लग सकते हैं.
Glowroad Se Kitna Kama Sakte Hain
Glowroad App में आपको Weekly Bonus दिया जाता है. बोनस के लिए इस एप्लीकेशन में कुछ Criteria निर्धारित किए गए हैं. अगर आप एक सप्ताह में ₹1,000 से ₹1,499 तक के प्रोडक्ट को Sell करते हैं तो आपको 1% बोनस दिया जाता है.
इसके साथ ही यदि आप ₹1,500 से ₹9,999 तक के प्रोडक्ट Sell करवाते हैं, तो आपको Product Selling में 3% तक बोनस मिलता है. आप अपनी मर्जिन के अतिरिक्त कमाई कर सकते है. इसके जरिए आप हर दिन 50 से 90 रूपये कमा सकते है.
इसके अलावा आपकी कमाई आपके द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट पर निर्भर करती है. आप उत्पादों पर अपना Margin सेट कर सकते हैं, जो विभिन्न Products के लिए अलग अलग हो सकता है. आप अपनी कमाई के बारे में अधिक जानकारी के लिए Glow Road की वेबसाइट पर जाकर उनकी कमीशन Structure देख सकते हैं.
Glowroad Se Paise Kamane Ki Age Limit
Glowroad प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. इसके अलावा इसके लिए कोई विशिष्ट Age Limit के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
अगर आपको हमारी पोस्ट Glowroad Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)