Shopsy से पैसे कैसे कमाए, शोप्सी इस्तेमाल कैसे करें, पैसे कैसे निकाले,2024
क्या आप भी ऐसे तरीके ढूंढ रही हैं जिस आप घर बैठे पैसे कमा सकती हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएँगे Shopsy से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Shopsy App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Shopsy क्या है, Shopsy पर कितना कमीशन मिलता हैं, Shopsy से कितना कमा सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Shopsy Se Paise Kaise Kamaye और Shopsy Se Paise Transfer Kaise Kare के बारे में पढ़ने से….
Shopsy Kya Hai
यह Flipkart द्वारा संचालित एक ऑनलाइन Shopping एप्लीकेशन है जहाँ पर आप शॉपिंग कर सकते हैं. यहाँ पर आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से बिना किसी Investment के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है. Shopsy App को 14 जून साल 2021 में Flipkart द्वारा लांच किया गया था.
Shopsy App के 50 लाख से अधिक Users है जो इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. Shopsy App पर आप किसी भी प्रोडक्ट को अपने Social Media पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है, यदि कोई यूजर आपके माध्यम से शॉपिंग करता है तो यहाँ पर आपको अच्छा कमीशन मिलता है.
Shopsy App का उपयोग करना पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसे Flipkart द्वारा Launch किया गया है. यहाँ पर सभी प्रोडक्ट्स Flipkart के होते है. यह एक तरह से ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एक एप्लीकेशन हैं जो Reselling के समान ही काम करती है.
Shopsy Se Paise Kaise Kamaye
1. Refer and Earn से पैसे कमाए
Shopsy App में आप Refer के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको इस App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है. अगर आपका दोस्त आपके द्वारा भेजे गये Code के द्वारा अपना पहला Product ऑडर करता है तो आपको ओर आपके दोस्त को 150 रूपये मिलते है.
इस प्रकार आप Shopsy App ज्यादा से ज्यादा लोंगों को Refer and Earn करके हजारों रूपये कमा सकते है.
2. Product Sale करके पैसे कमाए
आप Shopsy App प्रोडक्ट बेचकर महीने के 10 से लेकर 20 हजार रूपये या इससे ज्यादा भी कमा सकते है. इसमें आपको प्रोडक्ट को चुनना होता है ओर उसको अपने Social Media के माध्यम से बेचना होता है. आपको यहाँ पर हर एक Product सेल के अनुसार कमीशन मिलता है, जो हर प्रोडक्ट पर अलग अलग हो सकता है.
आप Shopsy के ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को बेचकर अच्छी Earning कर सकते हैं.
3. खुद के प्रोडक्ट सेल करके
अगर आपका खुद का कोई Business है तो आप अपने Business Product को Shopsy App के माध्यम से सेल करके पैसे कमा सकते हैं. Shopsy App पर आप अपने खुद के Products की लिस्टिंग कर सकते हैं. यहाँ आप अपने प्रोडक्ट Add करके एवं उन्हें बेचकर पैसे कमा सकतें है.
यह आपको आपके प्रोडक्ट सेल करने की बेहतर सुविधा प्रदान करता है. आपको डिलीवरी और Pick up की झंझट भी नहीं होती है.
नोट: Shopsy App से पैसे कमाने के लिए आपको Shopsy App पर अपना Seller अकाउंट बनाना होगा.
Shopsy Se Paise Transfer Kaise Kare
1. सबसे पहले Shopsy App को Open करें इसके बाद Home Page में दिए गए Earning >> Withdraw Option पर आपको Click करना होगा.
2. यहाँ पर आपको आपके सभी कमाई की List देखने को मिल जाती है. इसके बाद आपको यहाँ पर पैसे Transfer करने के लिए Payment Method चुनना होता है.
3. आप यहाँ पर UPI, Bank Transfer इत्यादि की मदद से पैसे Transfer कर सकते हैं. इसके बाद 2 से 3 दिनों में आपके पैसे आपके Account में Transfer हो जाते हैं.
4. ध्यान रहें आपका Shopsy Account आपके बैंक Account से Link होना जरुरी है तभी आप अपने जमा किए पैसों को अपने अकाउंट में Transfer कर सकते हैं.
Shopsy Par Kitna Commision Milta Hai
Shopsy पर प्रत्येक Product की Selling पर उपभोगता को 1% से लेकर 10% तक का फिक्स कमीशन मिलता हैं. यह कमीशन Flipkart कंपनी के द्वारा दिया जाता हैं.
Shopsy Se Kitna Kama Sakte Hain
Shopsy एप्लीकेशन की मदद से प्रत्येक उपभोगकर्ता महीने के कम से कम ₹30,000 या इससे ज्यादा कमा सकते हैं.
अगर आपको हमारी पोस्ट Shopsy Se Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)