Recharge करके पैसे कैसे कमाए, रिचार्ज करके पैसे कमाने वाले Apps,2024
क्या आप भी Part Time में पैसे कमाने की जानकारी ढूंढ रहे हैं? क्या आप लोगों के Recharge करके पैसे कमाना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Recharge करके पैसे कैसे कमाए ककी पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको इस आर्टिकल में Recharge करके पैसे कमाने की कई सारी तरकीबें बताएंगे जैसे की: Paytm से Recharge करके पैसे कमाए, Mobikwik से Recharge करके पैसे कमाए, PhonePe से Recharge करके पैसे कमाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Recharge Karke Paise Kaise Kamaye और Recharge Karke Paise Kamane Wala App के बारे में पढ़ने से…….
Recharge Karke Paise Kaise Kamaye
Recharge से पैसे कमाने के Top 10 तरीकों के बारे में हमने निचे आपको विस्तार में बताया है. तो चलिए जानते हैं Recharge से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से:
1. Paytm App से पैसे कमाए
Paytm App आपको Recharge के लिए Cashback Offer और Transaction Reward देता है. इसके अलावा, यह आपको कई ऑफर भी देता है जैसे कि खरीदारी के लिए कैशबैक या प्रति Transaction Discount.
आज इसमें शॉपिंग से लेकर पेटीएम पेमेंट बैंक, Paytm Gold तक बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं. इसमें सभी आनलाइन पेमेंट पर कैशबैक मिलता है. पेटीएम App वॉलेट और बैंक दोनों सुविधाएं देता है.
2. Freecharge App से पैसे कमाए
Freecharge भी Recharge के लिए कैशबैक ऑफर देता है. यह एक बहुत अच्छा App है इसमें पेमेंट ऑप्शन में BHIM UPI, Debit Card, Credit Cord, Net Banking और मोबाइल वॉलेट भी उपलब्ध है.
इसमें ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए हर महीने कुछ Fix ऑफर हैं और नये ऑफर आते रहते है जिससे Recharge करके पैसे कमा सकते है. इसका टोटल कैशबैक वॉलेट में ही आता है. इसमें मोबाइल रिचार्ज के अलावा भी बहुत ऑप्शन है.
जैसे: मोबाइल रिचार्ज और Bill पेमेंट, Utility बिल पेमेंट, DTH रिचार्ज और बिलपेमेंट, Education Fee पेमेंट, Financial Services, मेट्रो कार्ड रिचार्ज, बस टिकेट बुकिंग, Water Park बुकिंग, होटल बुकिंग, Data Card रिचार्ज and Bill पेमेंट, लैंडलाइन Bill पेमेंट, Electricity बिल पेमेंट, Gas Bill पेमेंट आदि. आप इन सब का रिचार्ज करके पैसे कमा सकते है.
3. Mobikwik से पैसे कमाए
Mobikwik भी रिचार्ज के लिए कैशबैक ऑफर देता है. इस App में भी मोबाइल रिचार्ज के अलावा बहुत से ऑप्शन है. जैसे: Money Transfer, Bill Pay, DTH Recharge, Gas Bill Pay, Water Bill Pay आदि के अलावा भी बहुत ऑप्शन है जिनसे आप पैसे कमा सकते है.
इसमें Mobile Recharge करने के लिए हर महीने के कुछ खास ऑफर है जिसके आपको पैसे मिलते हैं. इसमें Refer and Earn Program भी है जिसमें अगर आप अपना रेफरल लिंक किसी अन्य के साथ शेयर करते है तो आपको 100 रूपये मिलते हैं.
इसमें Mobile Recharge के बहुत ऑप्शन है जिससे आप काफी पैसे कमा सकते है.
4. PhonePe से पैसे कमाए
PhonePe आपको रिचार्ज के लिए Cashback Offer देता है जो आपके बैंक खाते में सीधे Transfer किया जाता है. जिसमें सिर्फ मोबाइल नंबर डालकर एक Click में बैंक में पैसे भेज सकते हैं. इसमें मोबाइल रिचार्ज के अलावा भी बहुत ऑप्शन है.
जैसे: DTH Recharge, Electricity Bill, Credit Card Bill, पोस्टपेड बिल, LIC Premium, Gas Cylinder, Broadband, Landline, Water Bill, Data Card, Insurance Premium आदि. इन सब पर पेमेंट करने पर आपको कैशबैक मिलता है.
5. Airtel Thanks App से पैसे कमाए
Airtel भी एक बेस्ट मोबाइल रिचार्ज करने वाला App है जिसमें आप Recharge करके अच्छा Cashback कमा सकते है. इसमें हर महीने बेस्ट ऑफर के साथ कुछ नए ऑफर आते है रहते है. आप इसमें दूसरो का मोबाइल रिचार्ज करके हर रिचार्ज पर 4% तक कैशबैक कमा सकते हैं.
इस App में रेफर करके भी पैसे कमा सकते है. इसमें हर Referral पर ₹500 तक Cashback मिलता है इसके साथ कुछ Data भी मिलता है.
6. True Balance App से पैसे कमाए
True Balance App भी एक बहुत अच्छा Mobile Recharge करके पैसे कमाने वाला App है. इसमें मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाने के लिए इस App में आपको Sign up करने पर 5 रूपये मिलते है.
True Balance App आपको हर मोबाइल रिचार्ज पर 2% से 2.58% तक Commission देता है. इसके अलावा अगर आपके पास कोई Promo Code है तो आप उसे भी अप्लाई कर पैसे कमा सकते हैं.
7. Jio POS App से पैसे कमाए
Jio POS से पैसे कमाने के लिए आपके पास Jio का Sim Card होना जरुरी है. अगर आपके पास Jio का Sim Card है तो आप Jio POS को Sign up कर सकते है. Sign up करने के बाद आप इससे Mobile Recharge करके पैसे कमा सकते है.
इसके बाद आपको Jio POS App के Wallet में कुछ रूपये Add करने होंगे आप जितने रूपये पहली बार Add करते है, उसके हिसाब से Jio POS App आपके Wallet में कुछ एक्स्ट्रा पैसे Add कर देता है.
आप कोई भी Jio नंबर पर रिचार्ज करके 4.16% कर का Commission प्राप्त कर सकते है. यहाँ आप जितनी बार रिचार्ज करते हैं आपको हर रिचार्ज पर 4.16% Commission मिलता है जो हर रिचार्ज के बाद आपके वॉलेट में जोड़ दिया जाता है.
Ghar Biathe Recharge Karke Paise Kaise Kamaye
1. Recharge Apps का उपयोग करके
आप रिचार्ज के लिए विभिन्न ऐप्स जैसे Paytm, Phone Pe, Freecharge, Mobikwik, Google Pay आदि का उपयोग कर पैसे कमा सकते हैं. इन ऐप्स में से कुछ App ऐसे भी होते हैं जो आपको रिचार्ज करने पर Cashback की जगह Offers, Promo Codes, Vouchers इत्यादि देते हैं.
आप ऐसे ऐप्स का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं. आप इन Promo Codes को अन्य व्यक्तियों को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं.
2.Promo Codes का उपयोग करके
कुछ Recharge Website और Apps आपको Promo कोड प्रदान करते हैं जिसका उपयोग करके आप Discount पा सकते हैं. इसके अलावा आपको इन Apps की मदद से Recharge करने पर कैशबैक या कमीशन भी मिलता है.
3. Referral Program से
कुछ ऐप्स या Websites रेफरल प्रोग्राम प्रदान करते हैं जिसका उपयोग करके आप दूसरों को Recharge करने की Link रेफर कर सकते हैं. इसके बाद जब वे आपके Link से रिचार्ज करेंगे तो आपको Cashback या Commission मिलता है.
Recharge Karke Paise Kamane Wala App
- Amazon App
- Google Pay App
- Paytm App
- True Balance
- Mobi Kwik App
- Freecharge App
- One Code App
- Vi App
- Airtel Thanks App
- My Jio App
- Earn Talktime App
- Task Bucks App
- Pocket Money App
यह कुछ पॉपुलर App है जो आपको रिचार्ज और अन्य कार्यों के लिए पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है. आप इस App के माध्यम से अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं.
Recharge Karke Kitna Kama Sakte Hai
Recharge Apps द्वारा पैसे कमाने के अलग अलग तरीके हैं. यह आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले Recharge Application पर निर्भर करता है की आप कौन सी App का इस्तेमाल करके कितना कमीशन प्राप्त कर रहे हैं.
इसके अलावा अगर आपकी एक Mobile Shop है जहाँ कम से कम 200 लोग प्रतिदिन रिचार्ज कराने आते हैं तो आप प्रतिदिन के ₹500 रुपये आराम से कमा सकते हैं.
अगर आपको हमारी पोस्ट Recharge Karke Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)