Bank PO कैसे बने, बैंक पीओ के कार्य, योग्यता, Age Limit, Salary,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Bank PO Kaise Bane और Bank PO Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Bank PO से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Bank PO का Exam, Bank PO के कार्य, Age Limit, Salary, Best Books इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Bank PO कैसे बने पढ़ने से…..

Bank PO Kya Hota Hai

बैंक PO एक प्रोबेशनरी ऑफिसर है, जो स्केल 1 रैंक का अधिकारी होता है. बैंक में सहायक अधिकारी के रूप में PO की नियुक्ति की जाती है, इसलिए इसे सहायक प्रबन्धक भी कहा जाता है. बैंक PO की जॉब Central Goverment के अधीन होती है.

यह पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के रूप में काम करना, Customer की शिकायतों और विभिन्न मुद्दों को देखना आदि का काम करता है. इसके अलावा यह Bank Clerk द्वारा किए गए सभी कार्यो की जाँच करता है.

Bank PO Kaise Bane

1. Bank PO बनने के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन डिग्री किसी भी ब्रांच से कम्पलीट करना होगा. उसके बाद आपको Bank PO की भर्ती के लिए Online आवेदन करना होगा.

2. समय समय पर Bank PO की भर्ती के लिए Notice जारी किए जाते है. जारी किए गए Notice के अनुसार आप आवेदन कर सकते हैं. आप इसकी Latest जानकारी इसके Official Site से ले सकते हैं.

3. इसके बाद आपको आवेदन प्रकिया पूरी करनी होती है. आवेदन प्रक्रिया के बाद आपको बैंक PO का Written एग्जाम पास करना होगा.

4. Bank PO की परीक्षा तीन भागों में आयोजित की जाती है. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू Clear करने के बाद आपको Training के लिए भेजा जाता है.

5. एक बार आपकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप Probationary Officer यानि Bank PO बन जाते हैं.

Bank PO Ke Liye Qualification

  • आपकी ग्रेजुएशन डिग्री किसी भी ब्रांच से कम्पलीट होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 55% से 60% अंकों से पास होना चाहिए.
  • आप ग्रेजुएशन में BA, BCOM, BBA, BSC इत्यदि में किसी एक कोर्स से कम्पलीट कर सकते हैं.

Bank PO Syllabus in Hindi

1. IBPS PO Preliminary Exam:

  • Quantitative Aptitude
  • English Language 
  • Reasoning Ability

2. IBPS PO Mains Exam:

  • Reasoning and Computer Aptitude
  • English Language
  • Data Analysis and Interpretation
  • General Economy and Banking Awareness
  • English Language (Letter Writing and Essay).
Bank PO Ke Liye Eligibility
  1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
  2. महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री पास होना चाहिए.
  3. हिंदी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
  4. उम्मीदवार जिस राज्य में रहता है उस राज्य की Local भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
  5. कंप्यूटर की सामान्य जानकारी होना चाहिए.
  6. उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21वर्ष से अधिकतम 30वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Bank PO Ke Liye Selection Process

Bank PO की चयन प्रकिया में सबसे पहले Preliminary एग्जाम को पास करना होता है. इस एग्जाम में Quantitative Aptitude, English Language, Reasoning Ability से संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं.

यह एग्जाम 100 अंकों का होता है, जिसमे Negative Marking का प्रावधन होता है. इसके बाद आपको Mains एग्जाम Qualify करना होता है.

Mains एग्जाम में कुल पांच पेपर होते है, जो 200 अंक के होते हैं. Mains एग्जाम में भी Negative Marking का प्रावधन होता है.

Mains एग्जाम पास करने के बाद चयनित उम्मीदवारों इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू पास करने के बाद अभ्यर्थी का चयन Bank PO के लिए हो जाता है.

Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai

बैंक PO की सैलरी 23,000 रूपये से 52,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. सैलरी के साथ सरकार द्वारा भत्ता भी दिया जाता है.

Bank PO Ki Age Limit

बैंक PO पद के आवेदन के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 20वर्ष से अधिकतम 30वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.

Bank PO Kya Kaam Karta Hai

बैंक PO मुख्य रूप से बैंक उपभोक्ताओं को लोन प्रदान करना, लोन देने के लिए आवश्यक कागजात, दस्तावेज़ इत्यदि की जाँच करने का काम करता है.

यह लोन के अलावा मार्केटिंग, एकाउंटिंग, फाइनेंस, एटीएम कार्ड, चेक बुक और पास बुक इत्यदि से संबधी मामलों की देख रखे करता हैं.

इसके साथ ही यह Bank उपभोक्ता समस्याओं, खातों से जुड़ी शिकायतों और लेनदेन से जुड़े मामलों के समाधान का काम करता है.

Bank PO Ki Best Book
  1. Analytical Reasoning- MK Pandey
  2. Banking Awareness- RPH Editorial Board
  3. Quantitative Aptitude for Competitive Examinations – R.S Aggarwal
  4. A Modern Approach to Verbal and Non-Verbal Reasoning – R.S Aggarwal
  5. Objective Question Bank of Computer Awareness for General Competitions –Arihant
  6. Word Power Made Easy – Norman Lewls

Bank PO Ka Full Form

बैंक PO का फुल फॉर्म Bank Probationary Officer होता है.

Bank PO Kon Hota Hai

बैंक में सहायक अधिकारी के रूप में जिस कर्मचारी की नियुक्ति होती है, उसे प्रोबेशनरी ऑफिसर या बैंक PO कहा जाता है. यह अधिकारी Scale-1 का ऑफिसर होता है.
बैंक PO Bank में ग्राहकों की विभिन्न शिकायतों, लेनदेन करने, Fix Deposit करने और अन्य बैंकिंग सेवा से सम्बंधी सभी प्रकार के काम की जानकारी रखता है. Bank PO Bank में Clerk, अकाउंटेंट, छोटे स्तर के अधिकारी कर्मचारी से सीनियर होता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Bank PO Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *