दो नंबर से पैसा कैसे कमाए, 2 Number Business का काम और तरीके

| | 4 Minutes Read

2 Number का काम करके पैसे कमाना बहुत आसान है क्योंकि जितने भी दो नंबर के काम होते है वो सभी ऐसे काम होते है. जिनमे आपकी मेहनत नहीं लगती बस आपका दिमाग लगता है. 2 Number Business करके लोग लाखों रूपये कमा लेते है.

दो नंबर से पैसा कैसे कमाए

2 Number Ka Paisa Kaise Kamaye

दो नंबर से पैसा कमाने के लिए आपको illegal काम करना पड़ता है, जो कि कानूनी रूप से एक अपराध माना जाता है। ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है। जेल की सज़ा कितने साल होगी, यह आपके काम की nature पर निर्भर करता है। नीचे दी गई सूची में आपको सबसे ज़्यादा किये जाने वाले illegal activities की जानकारी मिलेगी।

1. चोरी का मोबाइल बेचना
2. चोरी का लैपटॉप और कैमरा बेचना
3. चोरी की बाइक बेचना
4. चोरी की कार बेचना
5. चोरी का Diesel & Petrol बेचना

1. चोरी का मोबाइल बेचना

आज के समय में 2 नंबर में सबसे ज़्यादा किया जाने वाला काम चोरी के मोबाइल फ़ोन बेचने का है। लगभग हर 100 लोग जाने-अनजाने में चोरी का मोबाइल खरीदते और बेचते हैं। कुछ लोग इसमें इतने expert होते हैं कि आप यह समझ ही नहीं पाएंगे कि वह मोबाइल used है या new

क्या अपने कभी सोचा चोरी का मोबाइल बेचा कैसे जाता है ?

चोरी का मोबाइल बेचने वाले लोगों का अपना एक network होता है। यह काम कई दुकानदार मिलकर करते हैं। जब भी कोई चोर किसी मोबाइल की चोरी करता है, तो वह उसी location पर उसका सिम कार्ड और बाकी सब चीजें निकाल देता है। इसके बाद शुरू होता है उस मोबाइल फोन को modify करने का काम।

चोरी के फोन का IMEI number और उसकी body तक बदल दी जाती है, ताकि जिस व्यक्ति का वह फोन है, वह उसे पहचान भी न सके।

कई चोर ऐसे भी होते हैं जो अकेले काम करते हैं। उनका कोई partner नहीं होता। वे पहले फोन चोरी करते हैं और उसके बाद उस फोन को format करके उसका सिम कार्ड तोड़ देते हैं। फिर फोन को switch off करके रख देते हैं। कई महीनों बाद, जब उस फोन के बारे में लोग भूल जाते हैं, तो उसे चालू करके कम दाम में बेच देते हैं।

जो फोन ज्यादा महंगे होते हैं, उन्हें आमतौर पर बेच पाना चोरों के लिए आसान नहीं होता। इस case में उन फोन के parts को निकालकर मार्केट में बेच दिया जाता है, जैसे फोन का display, camera, और बाकी सभी सामान। इस तरह महंगा से महंगा मोबाइल भी मार्केट में आसानी से बिक जाता है।

आज के समय में चोरी के मोबाइल को बेचना और खरीदना इतना आसान हो गया है कि इसे track कर पाना बहुत मुश्किल है। इसी कारण, अगर आप पुलिस स्टेशन में अपने चोरी हुए फोन की report दर्ज कराएंगे, तो भी आपका मोबाइल ढूंढ़ पाना पुलिस के लिए बेहद मुश्किल होगा।

चूंकि सरकारी कामों में बहुत delay होता है, इसलिए जब तक पुलिस आपके फोन को ढूंढ़ने के लिए तैयार होगी, तब तक आपका फोन पूरी तरह disappear हो चुका होगा।

2. चोरी का लैपटॉप बेचना

मोबाइल फोन के बाद चोरी के laptops को सबसे ज्यादा बेचा जाता है। रोजाना न जाने कितने लोगों का लैपटॉप चोरी होता है और फिर उन्हें वापस नहीं मिलता। लैपटॉप की सबसे बड़ी weakness यह है कि इसमें कोई tracking system नहीं होता। आप अपने लैपटॉप को किसी भी तरह से track भी नहीं कर सकते हैं।

लैपटॉप की सबसे बड़ी problem यह है कि इसके parts सबसे ज्यादा बिकते हैं। लैपटॉप के parts की मांग बाजार में सबसे ज्यादा है, तो इसी बात का फायदा उठाते हुए चोर आपके लैपटॉप के parts को आसानी से बेच देते हैं।

अगर चोर आपके लैपटॉप के parts को बेचे भी नहीं, तो वह आपके लैपटॉप का आसानी से use कर सकते हैं। क्योंकि आपके लैपटॉप में कोई भी tracking system नहीं होता, जिससे उसे track किया जा सके, जैसे मोबाइल फोन की तरह।

3. चोरी की Bike बेचना

चोरी की बाइक बेचना 2 number business में सबसे तेजी से बढ़ने वाला business है। आज हर छोटे-बड़े शहर में रोजाना किसी न किसी की bike चोरी हो जाती है। खैर, चोरी की बाइक को बेचना इतना आसान नहीं है, क्योंकि यह मोबाइल फोन और लैपटॉप की तरह आसानी से नहीं बिकती।

लेकिन इसके parts जरूर आसानी से बेचे जा सकते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चोरी की बाइक modify करके सबसे ज्यादा बेचीं जाती है। इस काम को इतने शानदार तरीके से किया जाता है कि आपको यह जानना मुश्किल होगा कि यह चोरी की बाइक है या कोई पुरानी बाइक।

चूंकि बाइक के number और उसकी registration के आधार पर, जब कोई बाइक ख़राब हो जाती है, तो उस बाइक में चोरी की बाइक के parts को लगा कर या कई बार पूरी चोरी की बाइक को उस रजिस्टर्ड बाइक की तरह बना कर बेच दिया जाता है।

इस कारण से कई बार चोरी की बाइक को ढूढ़ पाना पुलिस के बस में भी नहीं होता.

4. चोरी की Car बेचना

सबसे ज्यादा सफाई से किया जाने वाला काम चोरी की car बेचना है। जी हां, car, जिसे चोरी करके बेचना बेहद आसान है। लेकिन चोरी की कार directly बहुत कम बिकती है, इसलिए इसे modify करके ज्यादा बेचा जाता है। इसके साथ ही, चोरी की कार के spare parts को आसानी से बेचा जा सकता है।

खैर, car कोई इतनी छोटी चीज़ भी नहीं है जिसे आसानी से चुरा लिया जाए और बेच दिया जाए। इस कारण से कार की चोरी कम होती है। लेकिन एक कार की चोरी करके बेचने में किसी भी चोर को bike, mobile, laptop, इत्यादि से बेहद ज्यादा profit होता है।

एक अनुमान के अनुसार, एक middle-class व्यक्ति की 6 महीने की आय जितनी होती है, उतनी आय एक चोर को एक car को चोरी करके बेचने में हो जाती है।

5. चोरी का Diesel & Petrol बेचना

कई चोरों की चोरी की शुरुआत petrol और diesel की चोरी से होती है। आज के वक़्त में शायद ही आप लोगों को मालूम हो, लेकिन यह एक ऐसा काम है जो हर एक छोटे-मोटे चोर ने जरूर किया होगा।

आज के समय में यह काम चोर कम करते हैं, लेकिन एक समय था जब चोर petrol और diesel बेचकर बहुत पैसे कमाते थे।

Note: दो नंबर से पैसा कैसे कमाएं, यह तो आप जान गए, अब यह भी जान लीजिए कि पूरी दुनिया में दो नंबर का काम करके पैसे कमाने से कहीं ज्यादा वो लोग हैं जो ईमानदारी से पैसे कमाते हैं और अपनी life को इज्जत से जीते हैं।

हो सकता है कि आप उतने educated न हों कि कोई अच्छा काम कर सकें, आपको नौकरी ढूंढने में परेशानी हो या फिर आपको मजदूरी करना पसंद न हो। लेकिन आप एक बात को अच्छी तरह से जान लें कि बुरे कामों का हमेशा बुरा result ही होता है।

अगर आप जानना चाहते है ? कि कम पैसे के और बिना मेहनत किए कैसे सबसे ज्यादा पैसे कमाए तो हमारी यह पोस्ट पढ़े जिनसे आपको कम पैसे में व्यापार करके के कई तरीकों के बारे में जानकारी मिलेगी.  

आपको हमारी पोस्ट दो नंबर से पैसा कैसे कमाए कैसी लगी हमें जरूर बताएं. 

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (14)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *