दो नंबर से पैसा कैसे कमाएं? जानिए 2 Number Business के तरीके और नुकसान

| | 2 Minutes Read

दो नंबर का बिजनेस क्या होता है?

2 नंबर का बिजनेस वो होता है जिसमें गैरकानूनी (illegal) तरीके से पैसा कमाया जाता है। इसमें मेहनत से ज़्यादा दिमाग और रिस्क लगता है। ऐसे काम कानूनी तौर पर अपराध होते हैं, और पकड़े जाने पर सज़ा भी हो सकती है।

2 नंबर से पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके हैं?

आज के समय में कई लोग दो नंबर के कामों से पैसे कमा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा काम चोरी के सामान को बेचना है। नीचे कुछ ऐसे काम दिए गए हैं जो सबसे ज्यादा आम हैं:

  1. चोरी का मोबाइल बेचना
  2. चोरी का लैपटॉप और कैमरा बेचना
  3. चोरी की बाइक बेचना
  4. चोरी की कार बेचना
  5. चोरी का डीज़ल और पेट्रोल बेचना

चोरी का मोबाइल कैसे बेचा जाता है?

चोरी के मोबाइल को बेचना सबसे ज्यादा किया जाने वाला दो नंबर का काम है। चोर मोबाइल का सिम निकालकर उसे format कर देते हैं और बाद में IMEI number बदलकर उसे नए जैसा बना देते हैं। कई बार इसके parts अलग-अलग बेचे जाते हैं, जैसे – display, battery, camera आदि।

चोरी के लैपटॉप और उसके पार्ट्स कैसे बिकते हैं?

मोबाइल के बाद सबसे ज्यादा चोरी के लैपटॉप बिकते हैं। लैपटॉप में tracking system नहीं होता, इसलिए इन्हें trace करना मुश्किल होता है। इसके parts जैसे hard disk, RAM, screen, keyboard आसानी से बेचे जा सकते हैं। कई चोर खुद भी इन लैपटॉप का इस्तेमाल करने लगते हैं।

चोरी की बाइक बेचने का नेटवर्क कैसे काम करता है?

चोरी की बाइक को सीधे बेचना मुश्किल होता है, इसलिए इसे modify किया जाता है। बाइक के नंबर और रजिस्ट्रेशन को किसी पुरानी बाइक से match करके बेचा जाता है। इसके अलावा बाइक के parts जैसे टायर, इंजन, हेडलाइट वगैरह अलग-अलग बेच दिए जाते हैं।

चोरी की कार बेचने के पीछे की प्लानिंग क्या होती है?

कार की चोरी बहुत सोच-समझ कर की जाती है क्योंकि कार का साइज और value दोनों ज्यादा होते हैं। इसे भी modify करके बेचा जाता है या फिर इसके spare parts market में बेचे जाते हैं। एक कार बेचने में चोर को लाखों रुपये मिल जाते हैं।

चोरी का डीज़ल और पेट्रोल कैसे बेचा जाता है?

पहले डीज़ल और पेट्रोल चोरी करके बेचना बहुत आम था। आज भी कुछ जगहों पर यह होता है। चोर petrol pumps या parked vehicles से fuel निकालते हैं और फिर black market में बेचते हैं। यह तरीका risky होता है लेकिन कई लोगों की शुरुआत इसी से होती है।

चोरी के सामान की पहचान कैसे करें?

  • अगर कोई चीज़ बहुत सस्ते में मिल रही है तो सतर्क हो जाएं
  • IMEI number या serial number चेक करें
  • seller से proper बिल मांगें
  • Second-hand सामान authorized दुकानों से ही खरीदें

क्या चोरी का मोबाइल या बाइक खरीदना जुर्म है?

हां अगर आप knowingly या unknowingly चोरी की चीज़ खरीदते हैं, तो यह भी एक जुर्म है। पुलिस जांच में आप पर भी केस बन सकता है। इसलिए कोई भी चीज़ लेने से पहले उसकी legal स्थिति की जांच जरूर करें।

दो नंबर के काम से होने वाले नुकसान क्या हैं?

  • जेल जाने का खतरा
  • ज़िंदगी भर का पुलिस रिकॉर्ड
  • समाज में इज्ज़त का नुकसान
  • पैसे तो आ जाते हैं लेकिन मन की शांति चली जाती है

पुलिस चोरी के मामलों को कैसे ट्रैक करती है?

पुलिस IMEI नंबर, GPS, CCTV और FIR के आधार पर जांच करती है। लेकिन चोरी का सामान modify कर देने के बाद उसे ढूंढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है।

ईमानदारी से पैसा कमाने के आसान तरीके कौनसे हैं?

अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो ईमानदार तरीकों से कमाएं। जैसे:

  • WhatsApp से पैसे कमाएं
  • Dream11, Ludo जैसे apps से कमाई
  • Freelancing और Data Entry
  • Dropshipping या blogging
  • Car या बाइक Rent पर देना

इन सबके बारे में हमने detail में बताया है — नीचे दिए गए लिंक से जरूर पढ़ें।

अंतिम बात: गलत रास्ता छोड़ें, सही रास्ता चुनें

भले ही दो नंबर से पैसे कमाना आसान लगता हो, लेकिन इसका अंजाम हमेशा बुरा होता है। अगर आप कम पढ़े-लिखे हैं या नौकरी नहीं मिल रही, तब भी ईमानदारी से पैसा कमाना ही सही रास्ता है।

अगर आपको हमारी पोस्ट “2 नंबर से पैसे कैसे कमाए” पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (14)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *