ZIP Loan क्या है, ज़िप लोन Online Apply कैसे करें, दस्तावेज,2024

| | 5 Minutes Read

क्या आप भी ZIP Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे ZIP Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको ZIP Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: ZIP Loan Online Apply Kaise Kare, ZIP Loan Ka Rate of Interest, ZIP Loan Ke Fayde, ZIP Loan Ki Eligibility इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

ZIP Loan Kya Hai

ZIP Loan, व्यापारियों को उनकी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दिया जाता है. इसके तहत 3 लाख से 7.5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है, जिसे चुकाने की समय अवधि 12 से 36 महीनों तक होती है. यह RBI Registered NBFC है, जो MSMES के लिए डिजिटल और Tech-Driven लोन की सुविधा देता है.

ZIP Loan में, पहले 6 EMI के बाद, किसी भी समय पूरा Loan Pre-Payment करने पर कोई Penalty नहीं देना पड़ता है. इसमें, Loan का Application Process Online एवं Fast होता है.

ZIP Loan Online Apply Kaise Kare

ZIP Loan Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले, ZIP Loan की वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ पर, लोन Section में जाकर Apply Now बटन पर क्लिक करें. यहाँ पर मांगी गई जानकारी भरकर Submit करें. जैसे कि Mobile Number, PAN Card, Email ID आदि.

इसके बाद, प्राप्त OTP को Box में भरकर मोबाइल नंबर Verified करें. अब, Check Eligibility पर क्लिक करें, अगर आप ZIP Loan के लिए Eligible है, तो Proceed पर क्लिक करें.

अब आपको ZIP Loan के लिए Register करना है, उसके बाद, Apply for Loan पर क्लिक करें. यहाँ पर Loan Amount, Loan Tenure, Business Type, Business Turnover आदि को Select करना है.

इसके बाद आवश्यक Documents को Upload करके फॉर्म को Submit कर दें. इस तरह ZIP Loan के लिए Online Apply की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

ZIP Loan Ki Eligibility

1. ज़िप लोन के लिए आपका व्यापार कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए.

2. लोन के लिए आपकी उम्र 25 साल से 65 साल होनी चाहिए.

3. आपका क्रेडिट स्कोर 650+ से अधिक होना चाहिए.

4. सालाना आय कम से कम 10 लाख रुपये होनी चाहिए.

5. बैंक स्टेटमेंट में कोई भी EMI Bounce नहीं होना चाहिए.

6. आपका पिछले साल का ITR 1.5 लाख या उससे ऊपर होना चाहिए.

ZIP Loan Ke Fayde

1. ZIP Loan में आप बिना कुछ गिरवी रखे Business Loan ले सकते है, इसमें आपको कोई प्रोपर्टी या संपत्ति Deposit की ज़रूरत नहीं होती है.

2. इसमें कम से कम दस्तावेजों की मदद से 3 दिनों में लोन की रकम आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाती है.

3. ZIP Loan आपको सुविधाजनक किस्तों में लोन का भुगतान करने का मौका देता है. जिसमें आपको 6 EMI का भुगतान करने के बाद प्री-पेमेंट करने की सुविधा मिलती है. इसमें कोई प्री-पेमेंट चार्ज नहीं देना होता है.

ZIP Loan Ka Rate of Interest

ZIP Loan का Rate of Interest 0% से 49.5% तक होता है जो आपके लोन की राशि, Credit Score और Time Period पर निर्भर करता है.

ZIP Loan Me Kitna Milta Hai

ZIP Loan में 1 लाख से 7.5 लाख रुपये तक की धनराशि मिलती है.

ZIP Loan Ka Customer Care Number

ZIP Loan का Customer Care Number 011 – 4310-9577123 है. आप इस नंबर पर सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं.

अगर आपको ZIP Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *