Tarun Loan क्या है, तरुण लोन कैसे मिलेगा, योग्यता, दस्तावेज,2024
क्या आप भी Tarun Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Tarun Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Tarun Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Tarun Loan Ke Liye Eligibility, Tarun Loan Ke Liye Documents, Tarun Loan Kon Le Sakta Hai, Tarun Mudra Loan Ka Interest Rate इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
Tarun Loan Kya Hai
Tarun Mudra Loan एक Business Loan है जो Non-Corporate एवं Non-Farm Sector के Micro Enterprises को लोन की सुविधा देता है. इसके तहत आप ₹5 लाख से ₹10 लाख तक का Loan ले सकते है. यह लोन Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत MSMEs को दिया जाता है.
इसके लिए आप किसी भी Government/ Private/ Co-Operative Banks से संपर्क कर सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने Business Operations को Expand एवं High Amount के Start-Up Capital की ज़रूरत को पूरा कर सकते है.
तरुण लोन चुकाने की समय अवधि 3 से 5 साल तक होती है. यह Collateral-Free Loan है, जिसके लिए कोई Security Deposit करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.
Tarun Loan Kaise Milega
Tarun Loan Apply करने के लिए अपने नजदीकी बैंक जाए. यहाँ पर लोन संबंधित जानकारी लेकर लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लें. अब फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें. जैसे कि Personal Details, Business Details, Loan इत्यादि. फिर आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी को फॉर्म के साथ Attach करके बैंक में जमा कर दें.
बैंक द्वारा आपके Documents की जाँच की जाती है. लोन Related सभी जानकारी एवं दस्तावेज सही होते हैं तो बैंक आपका लोन का पैसा आपके Bank Account में Transfer कर देता है.
नोट: आप फाइनेंस कंपनी या बैंक की Website मदद से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Tarun Loan Ke Liye Eligibility
1. तरुण लोन के लिए आपकी उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए.
2. Tarun Loan के लिए आपका Business Non-Corporate, Non-Farm Sector में Manufacturing, Processing, Trading, Service Sector इत्यादि के अंतर्गत होना चाहिए.
3. Loan के लिए ₹5 लाख से ₹10 लाख तक की Loan Requirement होनी चाहिए.
4. Applicant का पहले से किसी Bank या Financial कंपनी में Defaulted Loan नहीं होना चाहिए.
Tarun Loan Ke Liye Documents
1. Identity Proof: Passport/ Voter ID Card/ Driving License/ PAN Card/ Aadhaar Card (कोई एक)
2. Residence Proof: Telephone या Electricity Bill/ Property Tax Receipt (2 महीने पुरानी)/ Passport (कोई एक)
3. Business Proof: Business Registration Certificate/ GST Registration Certificate/ Udyog Aadhaar Memorandum (कोई एक)
4. Income Proof: Bank Statement (पिछले 6 महीने का)/ Income Tax Return (पिछले 2 साल का)/ Balance Sheet and Profit & Loss Account (पिछले 2 साल का) (कोई एक)
5. Category Proof: SC/ ST/ OBC/ Minority Certificate (if Applicable) का Self Certified Copy
Tarun Loan Kon Le Sakta Hai
1. तरुण लोन के लिए आपकी उम्र 18 से 65 साल होनी चाहिए.
2. आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
3. आपका Business Non-Corporate, Non-Farm Sector में Manufacturing, Processing, Trading, Service Sector इत्यादि से संबंधित होना चाहिए.
Tarun Mudra Loan Ka Interest Rate
तरुण मुद्रा लोन का Interest Rate 7.30% से 12% per Annum होता है. Tarun Mudra Loan का Interest Rate आमतौर पर MCLR + Spread के आधार पर तय होता है.
तरुण लोन 3 से 5 साल का होता है.
तरुण लोन में 5 लाख से 10 लाख रुपए का लोन मिलता है.
अगर आपको Tarun Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)