Youtube से Copy Paste करके पैसे कैसे कमाए, यूट्यूब से पैसे कैसे निकाले,2024

| | 4 Minutes Read

क्या आप भी Youtube से पैसे कमाने से सब आसान तरीके ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं, आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताएँगे Youtube से कॉपी पेस्ट करके पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Youtube पर Content कैसे Create करें से जुड़ी ख़ास जानकारी के बारे में बताएँगे. जैसे की: Music एवं Videos को Edit कैसे करें, Copied Content Download कैसे करें, Music का चयन कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Youtube Par Copy Paste Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में पढ़ने से….

Youtube Par Copy Paste Karke Paise Kaise Kamaye

Youtube से Copy Paste करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले उस Video का चयन करें जिसकी आप Copy करना चाहते हैं. इसके बाद आपको उस Videos में कुछ Editing करनी होगी जोकि कुछ इस प्रकार है:

1. म्यूजिक एवं वीडियो को एडिट करें

आप जिस भी Video को Copy करना चाहते हैं उसे सबसे पहले Download करलें. इसके बाद आपको उस वीडियो एवं उसके म्यूजिक में कुछ एडिट करना होगा. एडिट करने के लिए आप Inshot App की मदद ले सकते हैं.

इसकी मदद से आप आसानी से उसमें आपके Channel का नाम, आपके Hashtags, आपका Watermark, उस Video से मेल खाता कोई दुसरा Background Music इत्यादि Edit कर सकते हैं.

2. वीडियो को Youtube पर अपलोड करें

ऊपर बताई गई सभी तरह की Editing के बाद आप उस Video को आपके Channel पर अपलोड कर सकते हैं. Upload करते समय आप आपका खुद का Title, Description, Tags, Video Thumbnail इत्यादि Add कर सकते हैं.

इससे आपकी वीडियो Original Video से थोड़ी अलग आकर्षित लगटी है.

3. वीडियो को शेयर

YouTube पर वीडियो को पब्लिश करने के बाद, इसे शेयर करना बहुत जरूरी है. शेयर करने से आपकी वीडियो पर ज्यादा ट्राफिक आशंका बढ़ जाती है. आप आपसे जुड़े सभी Facebok Pages, Facebook Groups, Whatsapp Groups, Twitter Handles इत्यादि पर Share कर सकते हैं.

इन प्लेटफॉर्म पर Videos की Link शेयर करके आप अपने चैनल के Views को बढ़ा सकते हैं. इस तरह आपके Channel का Watch Time बढ़ता है. ध्यान रखें आपके द्वारा Publish की गई Videos को लोग जितना ज़्यादा देखते हैं, आप उसे अपने चैनल पर Monetize करके उतने ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.

Important Note:

1. इसके अलावा Copy Paste करके YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको No Copyright Videos को ही डाउनलोड करने की Permission होती है. इन Videos को अपलोड करने पर आपके चैनल पर कोई भी Copyright Claim नही आता है.

आप Free Videos को डाउनलोड करने के लिए Pixabay, Unsplash, Pexels जैसी वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं.

2. किसी भी Video को आपके चैनल पर अपलोड करने से पहले, उसमें Background Music/ Song जोड़ने के लिए आप Yt Studio की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको YT Studio में जाना होगा, फिर आपको Audio Library के ऑप्शन पर Click करना होता है.

यहाँ आप अपनी वीडियो से संबंधित म्यूजिक को डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप यह आपके फोन में कर रहे हैं तो म्यूजिक को डाउनलोड करते समय Desktop Mode On कर ले, तभी आप Background म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं.

Youtube Se Paise Kaise Nikale

Youtube से पैसे निकालने के लिए जब आपकी आय भुगतान विधि चयन सीमा तक पहुंच जाए, तो आप भुगतान विधि को चुन सकते हैं. यह भुगतान आपके पते के आधार पर की जाती है. इस भुगतान को पूरा करने के लिए आपको कई उपलब्धियां कराइ जाती हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक फ़ंड ट्रांसफ़र (EFT), वायर ट्रांसफ़र आदि शामिल हैं.

आप इनमें से किसी एक का चुनव करके आपके Registered पते पर इसका Cheque प्राप्त कर सकते हैं.

Youtube Par Copy Paste Karke Kitna Kama Sakte Hai

Youtube की मदद से आप कॉपी पेस्ट करके प्रति माह ₹7,000 से लेकर 14,000 रुपये तक कमा सकते हैं. यह कमाई आपके कार्य अनुभव और आपके चुने गए Content पर निर्भर करती है.

अगर आप कम समय में अति से ज़्यादा Viral हो जाते हैं तो आप लाखों में भी कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारी पोस्ट Youtube Se Copy Paste Karke Paise Kaise Kamaye पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *