Wedding Planner कैसे बने, वेडिंग प्लानर के लिए Qualification, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Wedding Planner Kaise Bane और Wedding Planner Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Wedding Planner से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Wedding Planner के लिए Course, Fees, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Wedding Planner कैसे बने पढ़ने से.

Wedding Planner Kya Hota Hai

शादी समाहारो की योजना बनाने वाला व्यक्ति Wedding Planner होता है. इसके अलावा एक ऐसा व्यक्ति जो पैसे लेकर शादी करवाने लेकर शादी के सभी कार्यक्रमों की जिम्मदारी लेता है उसे, Wedding Planner कहते हैं.

Wedding Planner के पास खुद की एक टीम होती है जिनकी मदद से वह शादी के कार्यक्रम दिए गए समय पर पूरा करता है. Wedding Planner, कार्यक्रम स्थल की सजावट, भोजन व्यवस्था, कार्यक्रम में Lighting की व्यवस्था, अतिथियों के बैठने, खाने और सोने की व्यवस्था, कार्यक्रम को मनोंरजन युक्त बनाने के लिए संगीत और डांस की व्यवस्था इत्यदि से जुड़े सभी कार्यो को व्यवस्थित करता है.

Wedding Planner Kaise Bane

Wedding Planner बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Stream से 12वीं पास करना होगा. इसके बाद आपको Event Management कोर्स से ग्रेजुएशन डिग्री पूरी करना होगा. Event Management कोर्स में आपको Wedding, Birthday, Concert, Meeting, Event Planning आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है.

इसके बाद आपको Wedding Planning के लिए Internship या Volunteer Program में Participate करना होगा. इसके बाद आप एक Wedding Planner बन जाते हैं.

इसके बाद जितनी ज़्यादा से ज़्यादा Weddings Sucessfull करते हैं आपके बारे में लोग उतना ज़्यादा ही जानते हैं. इसके साथ ही दूसरे किसी अन्य Event की Planning का काम आपको ही सौंपते हैं.

इसके अलावा आप 10वीं के बाद Event Management कोर्स से Diploma Complete करके भी Wedding Planner बन सकते हैं.

Wedding Planner Ke Liye Qualifications

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी है.

2. आप कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस में किसी भी एक Stream से 12वीं पास कर सकते हैं.

3. Event Management का आपके पास License होना अनिवार्य है.

4. Candidate ग्रेजुएशन कोर्स में Event Management Specialty चुनकर BBA, BBA, BSC जैसे Courses भी कर सकते हैं.

5. Wedding Planner की Internship या Volunteer Program में Experience होना जरुरी है.

6. एक Wedding Planner के रूप में टीम को Manage या नियंत्रित करना आना चाहिए.

Wedding Planner Ki Course Fees

Wedding Planner से संबधी कोर्स में Diploma, ग्रेजुएशन कोर्स की फीस अलग अलग होती है.

अगर आप Event Management कोर्स से 1 साल का Diploma करते है, तो इसकी फीस 20,000 से 1,20,000 रूपये तक होती है.

अगर आप Event Management कोर्स से 3 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स करते है, तो इसकी फीस 60,000 से 8,00,000 रूपये तक होती है.

Wedding Planner Salary in India per Month

India में Wedding Planner की सैलरी 20,390 से 30,800 रूपये प्रतिमाह तक होती है. इसके साथ ही अगर आप किसी कम्पनी के अंतर्गत रहकर Wedding Planner का काम करते है तो आपकी प्रतिमाह सैलरी 25,000 रूपये से 35,000 रूपये तक हो सकती है.

अगर आप Freelance रूप से Wedding Planner का काम करते है तो आप महीने के 70,000 रूपये से 1.5 लाख रूपये तक कमा सकते हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Wedding Planner Kaise Bane पसंद आई.

तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *