VDO Kaise Bane

| | 7 Minutes Read

क्या आपको भी कम समय में पैसे कमाने जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से Millionaire Track Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Millionaire Track से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

VDO Kaise Bane

VDO बनने के लिए आपको सबसे पहले कॉमर्स/ आर्ट्स/ मैथ Stream से 12thपास करना होता है. इसके बाद आपको कंप्यूटर कोर्स में Diploma या सर्टिफिकेशन Complete करना होगा. उसके बाद आपको VDO के लिए आवेदन करना होता है.

समय-समय पर राज्य लोक सेवा द्वारा VDO पद की भर्ती के लिए Notification जारी किया जाता है. Application फॉर्म जारी होने पर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद आपको Written एग्जाम देना होता है.

Written Exam पास करने के बाद चुने गए उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाता है. फिर इंटरव्यू में चयनित किए गए उम्मीदवारों को Physical Test देना होता है. इसके बाद सिलेक्टेड Candidates को Training के लिए भेजा जाता है. ट्रेनिंग होने के बाद आपको VDO के पद पर नियुक्त किया जाता है.

नोट: Computer कोर्स से Certificate लेने के बाद भी आप VDO के पद पर आवेदन कर सकते हैं.

VDO Ki Taiyari Kaise Kare

VDO की तैयारी करने के लिए सबसे पहले Exam Pattern और Syllabus के बारे में जानकारी लेना होगा. इसके लिए Time Management जरूरी है. आप टाइम टेबल बनाएँ. इसमें सभी Topics को Cover करने से Test, रिवीजन, ब्रेक टाइम के लिए दिन और समय को Set करें.

Time Table के अनुसार हर दिन सभी विषय को 4 से 5 घंटे का समय दें. Study Material के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन Resources की मदद ले सकते हैं. सभी Topics को Cover करने के साथ important Topics के Notes बना लें.Notes को हर रोज Revise करें.

इसके अलावा Previous Year के Question Papers को सोल्व करने की प्रैक्टिस करें. साथ ही हफ्ते में 2 से 3 बार Mock Test जरुर दें. यह एग्जाम के दिनों में Positive Attitude और Self-Confidence रखना बहुत जरूरी है. आपको खुद पर विश्वास करके अपनी तैयारी पर Focus करना चाहिए.

किसी Topic में समस्या होने पर आप अपने Friends या ऑनलाइन Tutorial की मदद ले सकते हैं. आप जिस भी Subject में कमजोर हैं. तो उसके लिए आप कोचिंग की मदद ले सकते हैं. यहाँ आपको प्रॉपर Study Material और सही Guidance मिल जाता है.

VDO Me Kya Qualification Chahiye

1. VDO के लिए आपका कॉमर्स/ आर्ट्स/ मैथ Stream से 12th पास होना जरूरी है

2. 12th क्लास 55% से 60% मार्क्स से पास होना चाहिए.

3. Diploma in Computer Application या CCC Complete होना चाहिए.

4. आप B.Sc., B.Com, BA, Bachelor of Engineering, BBA जैसे कोर्स में किसी एक से ग्रेजुएशन Complete कर सकते हैं.

VDO Ka Syllabus in Hindi

Hindi Knowledge & Writing

  • समास, सन्धियां
  • कारक, विलोम
  • विलोम, रस
  • अलंकार
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • वर्तनी, वचन, पर्यायवाची
  • तत्सम एवं तदभव
  • वाक्य संशोधन – लिंग
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द

General Intelligence

  • Number, Ranking & Time Sequence
  • Deriving Conclusions from Passages
  • Logical Sequence of Words
  • Alphabet Test Series
  • Arithmetical Reasoning
  • Situation Reaction Test
  • Coding-Decoding
  • Direction Sense Test, Analogy
  • Data Sufficiency
  • Clocks & Calendars
  • Statement – Conclusions
  • Logical Venn Diagrams
  • Statement – Arguments
  • Inserting The Missing Character
  • Puzzles, Alpha-Numeric Sequence Puzzle

General Knowledge

  • Abbreviations
  • Science – Inventions & Discoveries
  • Current Important Events
  • Current Affairs – National & International
  • Awards and Honors
  • Important Financial
  • Economic News
  • Banking News
  • Indian Constitution
  • Books and Authors
  • Important Days, History
  • Sports Terminology
  • Geography, Solar System
  • Indian states and capitals
  • Countries and Currencies

VDO Kya Hai in Hindi

VDO एक सरकारी अधिकारी होता है जो ग्रामीण क्षेत्रों में विकास संबंधी कार्यों को चलाने, सुपरवाइज और मॉनिटर करने के काम करता है. VDO का Full Form Village Development Officer होता है. जिसे हिंदी में ग्राम विकास अधिकारी कहते हैं. इसे प्रधान सचिव, ग्राम सेवक, पंचायत सचिव इत्यादि नाम से जाना जाता है.

यह ग्रामीण क्षेत्र में Education, Health, Agriculture, Electricity, पानी, सड़क, सरकारी Schemes इत्यादि सुविधा लोगों तक पहुँचाने का काम करता है. जब किसी ग्राम वासी को योजना का लाभ लेने में दिक्कतें होती है तो वह VDO से संपर्क करता है.

VDO Ke Liye Eligibility

1. VDO बनने के लिए 12वीं कॉमर्स/ आर्ट्स/ मैथ Streamसे पास होना जरूरी है.

2. 12 वीं क्लास 60% से 70% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए.

3. आपके पास कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा/ CCC होना चाहिए.

4. आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए.

5. VOD के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.

6. आपका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य ठीक होना जरूरी है.

VDO Age Limit

VDO के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए.

VDO Ka Full Form

VDO का फुल फॉर्म Village Development Officer होता है.

VDO Job Salary

VOD जॉब में आपकी सैलरी 22,000 से 25,000 रूपये प्रतिमाह होती है. सैलरी के साथ VOD ऑफिसर को अलग अलग भत्ते की सुविधा दी जाती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट VOD Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *