True Balance से Loan कैसे लें, ट्रू बैलेंस से लोन के लिए योग्यता,2024
क्या आप भी True Balance में Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे True Balance Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको True Balance में Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: True Balance Kya Hai, True Balance Loan Ke Liye Documents Required, True Balance Loan Me Late Payment Charges, True Balance Loan Me Interest Rate इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
True Balance Kya Hai
True Balance, Personal Finance ऐप है जिसकी मदद से आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसमें आप 5,000 से 50,000 रुपये तक का लोन ले सकते है. इसके लोन भुगतान का समय 62 से 180 दिनों तक का होता है.
आप इसका उपयोग मोबाइल Recharge, DTH, बिजली, पानी, गैस, ब्रॉडबैंड आदि रिचार्ज एवं बिल का भुगतान के लिए कर सकते हैं.
True Balance Se Loan Kaise Le
1. True Balance से लोन के लिए सबसे पहले Google Play Store से True Balance App को डाउनलोड करें. अब App को ओपन करें. फिर आपको Privacy Policy और Terms and Conditions को Accept करना है.
2. इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा को Select करें. अब True Balance App में Register करें. इसके लिए Mobile Number>>> generate OTP>>> OTP Enter कर Verify करें.
3. ऐप में Login करने बाद Dashboard में Loan Icon पर Tap करें. यहाँ आपको Cash Loan और Level Up Loan दोनों में से किसी एक को Choose करना है. (Cash Loan में 5,000 से 50,000 रुपये के बीच का Loan ले सकते हैं.)
4. Loan Amount और EMI Plan, Select करने के बाद KYC Documents प्रोसेस Complete करें. KYC Complete होने के बाद, Go to Loan >>> Apply Now पर Click करना होगा.
5. इसके बाद Loan Agreement को Accept करें. Loan Agreement को Accept करते ही लोन Approval का Status Show होगा.
6. लोन Approve होने के बाद 24 घंटे में Loan Amount आपके Bank Account में Transfer कर दिया जाता है.
True Balance Loan Ke Liye Documents Required
1. PAN Card
2. Aadhaar Card
3. Bank Statement: पिछले 6 महीने का
4. Selfie और Signature
True Balance Loan Me Late Payment Charges
1. यदि आप EMI का भुगतान देरी से करते हैं. तो आपको Late Payment Charges का सामना करना पड़ता है जोकि 1% से 2% Daily का ब्याज होता है.
2. EMI का भुगतान 30 दिनों से ज़्यादा लेट करते हैं. तो आपको Penalty Interest देना पड़ता है, जो 24% प्रति माह के ब्याज से लिया जाता है.
3. 90 दिनों से ज्यादा Late Payment होने पर True Balance Loan की Recovery Team आपसे संपर्क करती है. जिससे आपको Collection Charges का सामना करना होगा. यह charges 10% से 30% के बीच होता है.
True Balance Loan Real or Fake
True Balance Loan, Real है, क्योंकि यह RBI Registered NBFC आधारित लोन है. इसका Customer Reviews Mixed, Terms & Conditions, Privacy Policy Clear और Transparent है.
इसके अलावा इसकी Website पर RBI रजिस्ट्रेशन नंबर N-14.02683 है जो कि RBI की Website पर Verify किया जा सकता है.
True Balance Loan Me Interest Rate
Monthly Interest Rate: | 2.4% से 3.9% |
Annual Percentage Rate (APR): | 28.8% से 30.42% |
RPLR (Retail Prime Lending Rate): | 16% से 36% |
True Balance Loan के लिए आपकी उम्र 18 से 45 साल होनी चाहिए.
True Balance लोन का Customer Care Number 0120-4001028 है जो 24×7 उपलब्ध होता है.
अगर आपको True Balance Se Loan Kaise Le पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)