TGT Teacher कैसे बने, टीजीटी टीचर के लिए Qualification, Salary,2024

| | 13 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की TGT Teacher Kaise Bane और TGT Teacher Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको TGT Teacher से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: TGT Teacher का Exam, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article TGT Teacher कैसे बने पढ़ने से.

TGT Teacher Kya Hota Hai

अगर कोई व्यक्ति ग्रेजुएशन करने के बाद B.Ed. Complete कर लेता है, तो वह TGT टीचर कहलाता है. TGT का Full Form Trained Graduate Teacher होता है. इसे हिंदी में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भी कहते हैं.

TGT की ट्रेनिंग करने के पश्चात हर विद्यार्थी सरकारी अध्यापक बनने के योग्य और सक्षम माना जाता है.

TGT Teacher Kaise Bane

1. TGT टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th किसी भी Stream से पास करना होगा.

2. इसके बाद जिस विषय में आप रूचि रखते हैं उस Stream से ग्रेजुएशन डिग्री Complete करना होगा. उदाहरण के लिए अगर आप गणित विषय पढ़ना चाहते हैं तो गणित में आपको BSC Maths से ग्रेजुएशन Complete करना होगा.

3. ग्रेजुएशन के बाद आपको बीएड कोर्स Complete करना होगा. ग्रेजुएशन के बाद यह 2 वर्षीय का कोर्स होता है, जिसमें शिक्षण से संबधित आपको जानकारी दी जाती है.

4. बीएड के बाद आप TGT के लिए योग्य हो जाते हैं. इसके बाद आपको राज्य सरकार द्वारा जारी की गई TGT अध्यापकों की भर्तियों के लिए आवेदन करना होगा.

5. आवेदन के बाद आपकी लिखती परीक्षा होती है, जिसे आपको अच्छे अंकों से पास करना होता है.

6. इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है, इंटरव्यू देने के उपरांत आपको TGT Teacher के लिए चयनित किया जाता है.

7. चयनित प्रकिया के बाद आप एक TGT Teacher बन जाते हैं. इसके बाद आप TGT अध्यापक के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

TGT Teacher Ke Liye Qualification

  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी का CTE, NET या राज्य की TET परीक्षा पास की हुई होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में Proficiency हासिल होनी चाहिए.
  • ग्रेजुएशन डिग्री में संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों से पास होने चाहिए.
  • ग्रेजुएशन के बाद टीचर Training कोर्स जैसे B.Ed. Complete होना चाहिए.

TGT Teacher Ka Syllabus

  General Knowledge:

  • History
  • Culture
  • Sports
  • Geography
  • General Polity
  • Current Affairs
  • History Related to Uttar Pradesh
  • Indian Constitution
  • Economic Scene
  • Scientific Research.

English Language:

  • Idioms
  • Verb
  • Adverbs
  • Articles
  • Sentence Rearrangement
  • English Grammar
  • Fill in The Blanks
  • Synonyms
  • Tenses
  • Antonyms
  • Unseen Passages
  • Vocabulary
  • Comprehension, Error Correction, Phrases
  • Subject-Verb Agreement
  • Sentence Rearrangement

Quantitative Aptitude:

  • Simplification
  • Profit and Loss
  • Time and Work
  • Pipes and Cisterns
  • Problems on Ages
  • Boats and Streams
  • Time and Distance
  • Average
  • Simple and Compound Interest
  • Percentage
  • Data Interpretation

Social Science Syllabus:(Concerned Subjects)

Geography Syllabus:

  • Physical Geography-Solar System-Origin
  • Earth’s Shape and Movements in The Solar System
  • Effects of Earth’s Motions
  • Solar Eclipse and Lunar Eclipse
  • Representation of Latitude Longitude
  • Determination of Local and Standard Time
  • International Date Line – Tracing and Importance
  • Lithosphere-Rock

Economic Geography:

  • Geographical Description of Major Crops of The World: Rice, Wheat, Cotton, Sugarcane, Sugar Beet, Tea, Coffee and Rubber
  • Fishing in The World
  • Forest Exploitation and Milk Production
  • Major Energy and Mineral Resources – Coal

Political Science:

  • Political Theory Political Science, Definition, Nature, Scope
  • Elements of State Definition, Different Theories of Origin of State, Political Concepts, Sovereignty, Principles of Law and Punishment, Freedom, Equality, Rights
  • Citizenship
  • Democracy and Dictatorship
  • Individualism
  • Liberalism

Science Syllabus :

Physics:

  • Dimension and Measurement – Basic Metric Derived Metric in Si Method
  • Conversion of Units from One System to Distance System
  • Verification of Equations by Dimensional Method, Scalar and Vector Quantities.
  • Mind and Force – Relative Motion
  • Newton’s Theory of Relativistic Motion Displacement
  • Speed and Velocity
  • Linear Motion
  • Angular Momentum and Their Relation
  • Simple Linear Motion, Continuous and Discontinuous Motions
  • Jamatva Theory

Chemistry:

Matter – Nature and Behavior, Types of Matter, Elements and Their Classification (metals and Non-Metals), Compounds and Their Mixtures

Laws of Chemical Combination – Law of Constant, Refractory and Inverse Proportion, Gallusk’s Law of Gaseous Volumes, Miserlik’s Law of Isomorphism.

Structure of Matter- dalton’s Atomic Theory, Atoms, Molecules And

Radioactivity- Discovery of Radioactivity, Radioactive Rays and Their Properties. Half-Life Period and Average Age, Laws of Radioactive Decay, Nuclear Fission and Fusion, Artificial Radioactivity. Isotopic, Material and Isotonic.

ध्यान रहें राज्य के अनुसार Syllabus अलग-अलग हो सकता है.  इसके अलावा अन्य Concerned Syllabus में बायोलॉजी, आर्ट्स, कॉमर्स भी शामिल है.

TGT Teacher Ke Liye Selection Process

Written Exam(लिखित परीक्षा): सबसे पहले बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित लिखित परीक्षा पास करना होता है. इस एग्जाम में General Knowledge, English Language, Quantitative Aptitude और Concerned Subject से सबंधी प्रश्न शामिल होते हैं. उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा पास करने के बाद ही वह अगले चरण में शामिल हो सकते हैं.

Interview (साक्षरता): उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा पास करने के बाद उन्हें अगले चरण में इंटरव्यू में शामिल किया जाता है. इंटरव्यू पास करने के बाद लिखित और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर Merit List बनती हैं. Merit List के आधार पर उम्मीदवारों का चयन TGT टीचर के लिए हो जाता है.

TGT Teacher Ki Salary

केंद्र एवं राज्य स्तर पर नियुक्त TGT Teacher की सैलरी 44,900 से 57,600 रूपये प्रतिमाह तक होती है. इसके साथ ही Grade Pay पर 4,600 रूपये प्रतिमाह दिया जाता है. ध्यान रहें राज्य एवं केंद्र के अनुसार TGT टीचर की सैलरी अलग-अलग हो सकती है.

TGT Teacher Ki Age Limit

TGT टीचर की आयु सीमा 35वर्ष से अधिकतम आयु 40वर्ष होना चाहिए.

TGT Teacher Ka Full Form in Hindi

 हिंदी में TGT Teacher को प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कहते हैं. 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट TGT Teacher कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *