Company Secretary कैसे बने, कंपनी सेक्रेटरी के लिए योग्यता, Salary,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Secretary Kaise Bane और Secretary Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Secretary से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Secretary का Exam, Secretary के लिए Syllabus, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Secretary कैसे बने पढ़ने से…….

Secretary Kya Hota Hai

Secretary किसी कंपनी के कुशल Administration को सुनिश्चित करने के लिए एक Compliance ऑफिसर होता है. Secretary कॉर्पोरेट और Security Law का Expert होता है. इसके अलावा सेक्रेटरी किसी भी Company के Board of Director के Chief Advisor के रूप में भी कार्य करता है.

Secretary कंपनी की Financial Report बनाने, Business करने, Corporate Strategy Develop करने अदि का काम करता है.

Secretary Kaise Bane

Secretary बनने के लिए आपको सबसे पहले कॉमर्स Stream से 12वीं पास करना होगा. इसके बाद आपको Institute of Company Secretaries of India में CS के Foundation Course के लिए आवेदन करना होगा. ICSI Foundation कोर्स पूरा करने के बाद आपको ICSI इंटरमीडिएट कोर्स में एडमिशन लेना होगा. ICSI इंटरमीडिएट कोर्स Complete करने के बाद आपको ICSI के Final कोर्स के लिए Enroll करना होता है.

इसके बाद आपको कोर्स के अंतिम चरण में ट्रेनिंग प्रशिक्षण को पूरा करना होता है. यह एक Short Term ट्रेनिंग होती है जो आपको Practical Knowledge और ICSI की Associate Membership प्राप्त करने में मदद करती है. ट्रेनिंग प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पास करने के बाद आप Secretary बनने के योग्य हो जाते हैं.

Secretary Ke Liye Qualification

  • अभ्यर्थी का 11वीं और 12वीं कॉमर्स Stream से Complete होना आवश्यक है.
  • कॉमर्स Stream से 12वीं कम से कम 50% अंकों से पास होना चाहिए.
  • 12वीं के बाद अभ्यर्थी का Institute of Company Secretaries of India में Foundation कोर्स के लिए Registration करना अनिवार्य है.

Secretary Ka Syllabus

Foundation कोर्स: (CS के Foundation कोर्स में 4पेपर होते हैं)

  • Business Environment and Entrepreneurship
  • Business Economics
  • Business Management, Ethics, Law and Communication
  • Fundamentals of Accounting and Auditing

Executive कोर्स: (CS के Executive कोर्स में 7 पेपर होते हैं)

  • Group-1: Company Law, Economics and Commercial Law, Tax Law and Practice, Cost and Management Accounting
  • Group-2: Company Accounts and Auditing Practices, Industrial Labor and General Law, Capital Market and Securities Law

Professional कोर्स: (CS के Professional कोर्स में 9 पेपर होते हैं)

  • Group-1: Advanced Company Law and Practice, Corporate Restructuring, Valuation and Insolvency, Secretarial Audit, Due Diligence and Compliance Management
  • Group-2: Financial, Treasury and Forex Management, Ethics, Governance and Sustainability, Information Technology and Systems Audit
  • Group-3: Advanced Tax Law and Practice, Drafting, Appearance and Pleading,
    • Elective Type(Choose 1 Subject out Of 5)
      • Banking Law and Practice
      • Insurance Law and Practice
      • Capital, Commodity and Money Market
      • Intellectual Business-Law and Practice
      • Intellectual Property Rights-Law and Practice
Secretary Ka Kya Kaam Hota Hai

कम्पनी के क़ानूनी और गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित रखने, बोर्ड मीटिंग पर विचारविमर्श करना, बोर्ड मीटिंग का आयोजन करना, Client को संभालना, गवर्मेन्ट और प्राइवेट मंडल की मीटिंग इत्यदि की देख रेख Secretary करता है.

कुछ अन्य काम जैसे- Corporate Policy मेकर के तौर पर कार्य करना, Client और Corporate Events को मैनेज करना, बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स को Assist करना अदि  काम Secretary के कार्य के अंतर्गत शामिल हैं.

Secretary Kise Kahate Hain

किसी कंपनी Board of Directors को Assist करने और सलाह देने वाले व्यक्ति को Secretary कहते हैं. Secretary को Legal Advisor भी कहा जाता है. Company के क़ानूनी और गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का काम Secretary का होता है.

इसके साथ ही Corporate Meeting प्रमुख रूप से बोर्ड Meeting पर विचार विमर्श करना, बोर्ड Meeting आयोजन करना, Client को संभालना इत्यदि काम Secretary को करने होते हैं.

Secretary Ki Salary

Secretary की सैलरी 24,000 रूपये से 32,900 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Secretary Ka Matlab

Secretary को हिंदी में सचिव कहा जाता है जो किसी कंपनी कार्य संचालन के लिए उतरदायी होता है.

आशा करते हैं आपको Secretary Kaise Bane और Secretary Ke Liye Qualification Article पसंद आई होगी.

अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ Share करें और अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *